Pan Card Correction कैसे करे ? Using Aadhar

5

हेल्लो दोस्तों anytechinfo की एक और नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में मैं आपको” PAN CARD NAME CORRECTION USING AADHAR CARD ” के पूरी process के बारे में बताऊंगा

Requirements :: Aadhar card – Pan Card में सुधार करने के लिए आपको Aadhar Card की जरूरत है और Authentication OTP क़े लिए Aadhar Card Registered Mobile कि जरूरत है बस।

pan card correction

Pan Card Correction Kaise Kare,Aadhar card se ,आधार कार्ड से करें PAN CARD के नाम मे सुधार (Online)

  • Steps 1-सबसे पहले आप को Income Tax की official website क़े PAN CARD Online Apply Portal पर जाना होगा। Portal पर जाने के लिए इस Link पर click [ https://www.onlineservices.nsdl.com ] करें।
  • Steps 2: Portal पर जाने के बाद आपको यहाँ पर register होना होगा। Register करने से आप को एक benefit यह होगा की आप कभी भी अपने अधूरे Application form को complete कर सकते है।
  • Steps 3: आपको यहाँ Apply करने के लिए Application Type मे Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card select करना होगा। और उसके बाद आपको Category में INDIVIDUAL Select करना हैं।
  • Steps 4: अब Steps 3 को फॉलो करने के बाद Applicant Information मे अपना Name, Date of Birth, Mobile Number, Email Address fill करके Submit करना है।
  • Steps 5:इन सब Information को Enter करने के बाद Submit Button पर क्लिक करने के बाद आप Register हो जाएंगे और फिर उसके बाद आपको एक Token Number दिया जाएगा जो आप Next Screen मे दिखायी देगा। यह Token Number आप चाहे तो कहि पर लिख कर रख सकते हैं या फिर इसे notepad में note कर लीजिये क्योंकि बाद मे आपको इस token number कि जरूरत पड़ेगा। आप इस Token number से login कर आप अपनी Uncompleted Application क़ो पूरी कर सकते हैं।आपको Token Number Note करने के बाद Continue With PAN Application form पर Click करना चाहते है।
  • Steps 6: इन सब जरूरी informations को fill करने के बाद अब आपको PAN Application Form भरना ह Next Screen मे “How do you want to submit your pan application documents?” — इस में आपको “Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless)” select करना होता है।
  • Steps 7: अब PAN क़े नीचे बने हुए कॉलम में अपना PAN Number Enter करें और उसके नीचे Aadhaar number के नीचे बने column मे अपना aadhaar number टाइप करें।
  • Steps 8:Full Name of Applicant मे अपना Surname, First Name टाइप करे

Name that you would like printed on PAN CARD – यहा पर आप अपना aadhar card वाला नाम enter कर दीजिये , और यही नाम आपके PAN Card पर print होगा। उसके बाद अपना Date of Birth & Gender enter करें।

  • Steps 10:PAN card मे अपने Father या Mother का नाम Add करने के लिए उनका Name fill कर दें।
  • Steps 11:Address For Communication में Residence Address choose कर ले और बाकि fields को blank छोड़ दें।
  • Steps 12:Country code मे +91 select करें और Next पर क्लिक करें। Email Id में अपना primary email address enter कर दें।
  • Steps 13:यहाँ हमे documents में कुछ भी upload नही करना होगा क्योंकि हम PAN Correction के लिए already Aadhar Card का उपयोग कर रहे हैं।।
  • Next Screen मे आपको Proof of PAN मे Copy of PAN card select करना होगा।
  • अब आपको Declaration details मे अपना नाम Type करना होगा, Himself/herself select करे और number of documents मे 1 Type करना है।
  • उसके बाद Place मे अपनी city enter कर Submit button पर click किजिये।
  • Steps 14:Next Screen में आपको अपनी पूरी जानकारी check कर लें और proceed पर click करें।
  • Steps 15:अब हमे PAN CARD की Fee pay करना है जो की Rs. 115.90 है। आप Online Net Banking, Debit card से fees pay कर सकते हैं।Successfull payment करने के बाद आप payment receipt देख सकते हैं, आपको Continue पर click कर के आगे बढ़ना हैं।
  • Steps 16: ऊपर के steps को successfully करने के बाद अब आपको अपना Aadhar Card Authenticate करना है। Next Screen मे आपको Authenticate पर click करना है।
  • Steps 17:Authenticate पर click करने के बाद आपको Next Screen मे Continue with e-KYC/e-Sign पर Click करना है।
  • Steps 18:उसके बाद आपके Aadhar Card Registered Mobile Number पर एक One Time Password आएगा उसको आपको next screen में fill कर दीजिए।

congrats आपने successfully अपनी PAN Card Name Change/correction Application successfully submit कर दी है।Next Screen पर आपको AcknowledgeMent slip दिखाई देगी आप उसको download कर ले aur Acknowledgement number से अपने वेरिफिकेशन की process को track करना start कर दे।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की आपका New PAN Card Application submit करने के 40-45 दिनों तक में आ जाएगा। कुछ लोगों को confusion रहती हैं की, क्या उनका PAN Card Photo भी change होता है? तो यहां पर मैं बता दूं की आपके aadhar card वाली फोटो आपके pan card की फोटो से change हो जाएगी।

तो दोस्तो आपने देखा कि आप आपने Aadhar Card के जरिये अपने PAN CARD मे कितनी आसानी से Online Correction कर सकते हैं लेकिन वही बिना aadhar card के आपको आमतौर पर आपको Documents या तो अपलोड करना पड़ता है या income tax को भेजना पड़ता है, पर आधार कार्ड मे ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ता। इसलिए ये सबसे आसान तरीका है।

5 कॉमेंट्स

  1. Hii Ravi Sir mera question technology she related nhi hai study she related hai
    Main Jis subject ko bhi yaad karta hun mujhe uss question ki sirf uper ki 2-3 line yaad rahti hain baki sab bhul jata hun jab tak yaad karta hun sirf tab tak yaad rahta hai uske 20 min bad hi sab bhul jata hun

    • (1)आप जिस subject को यद् कर रहे उसमे उत्सुकता / Interesting दिखाए,(2)ध्यान / Attention से पढ़े (3)एकाग्रता / Concentrate of Mind इस टाइम आप कुछ और न सोचे (4) शांत और अच्छी वातावरण / Good Environment में पढाई करे (5) अपनी सेहत को सही रखे जो कुछ भी याद करेगे वो हमारे Mind में जल्दी Set हो जायेगा जिसे हम जल्दी नही भूल सकते है, i Hope आप anytechinfo के द्वारा मिले tips को followe करोगे तो अछि result मिले धन्यबाद

    • (1)आप जिस subject को यद् कर रहे उसमे उत्सुकता / Interesting दिखाए,(2)ध्यान / Attention से पढ़े (3)एकाग्रता / Concentrate of Mind इस टाइम आप कुछ और न सोचे (4) शांत और अच्छी वातावरण / Good Environment में पढाई करे (5) अपनी सेहत को सही रखे जो कुछ भी याद करेगे वो हमारे Mind में जल्दी Set हो जायेगा जिसे हम जल्दी नही भूल सकते है, i Hope आप anytechinfo के द्वारा मिले tips को followe करोगे तो अछि result मिले धन्यबाद

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.