Free Fire vs PUBG in Hindi – फ्रीफायर और पब्जी में से कौनसा गेम ज्यादा बेहतर हैं ? Difference Between Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg in Hindi ।

0

Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg – वर्तमान में हमारे देश में PUBG सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स में से एक हैं लेकिन प्ब्जी के आने के बाद काफी सारे अन्य ऑनलाइन गेम्स भी लोकप्रिय हुए और उनमे से कई वाकई में पब्जी के टक्कर में भी थे और उन्ही में से एक हैं Free Fire !

फ्रीफायर भी वाकई में पब्जी की तरह शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस गेमर्स को ऑफर करता हैं और ग्राफिक्स व इफेक्ट के मामले  में भी यह किसी से कम नहीं है। फ्री फायर और पब्जी दोनों का अपना एक अलग यूजरबेस या  फिर कहा जाये तो फैनबेस हैं जो आपस में अपने अपने गेम्स को सोशल मीडिया पर बेहतर बताते हैं और इन दोनों गेम्स के प्लेयर्स के बिच में कई बार टकरार भी देखी जाती हैं।

वैसे यह बात साफ हैं की जो गेम आपको पसंद आ जाये और एंटरटेन करे वही सबसे बेहतर हैं लेकिन फिर भी कुछ मुद्दों पर कम्पेरिजन की जा सकती हैं और वही हम इस लेख में करने वाले हैं। इस लेख में हम कुछ मुद्दों पर दोनों गेम्स Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg in Hindi in Hindi का कम्पेयर करेंगे। तो  चलिए शुरू करते हैं। और जानते है Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg जाने कौन है बढ़िया ? Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg in Hindi – पब्जी और फ्रीफायर में से कौन सा बेहतर हैं ? ? Pubg Badhiya Hai Ya Free Fire ? PUBG vs FREE FIRE जानिए कोंसी best game है खेलने के लिए ? Difference Between Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg in Hindi । Free Fire vs PUBG Mobile: दोनों में किस गेम के बेहतर ग्राफिक्स हैं?

Pubg vs Free Fire
Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg

Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg in Hindi – पब्जी और फ्रीफायर में से कौन सा बेहतर हैं ? Pubg Badhiya Hai Ya Free Fire ?

पब्जी और फ्री फायर में से किसी एक को बेहतर बताना वाकई में कोई आसान काम नहीं हैं और अगर देखा जाए तो जो गेम आपको अधिक एंटरटेन करे वही सबसे बेहतर माना जाता है लेकिन फिर भी कुछ मुद्दे हैं जिन पर कंपेरिजन किया जा सकता हैं और हम उन्ही पर इस लेख में बात करेंगे। इससे पहले इनदोनो के बारे में जान लेते है ।

Free Fire गेम के बारे में – Everything you need to know about Free Fire

PUBG अर्थात Player Unknown’s Battlegrounds के बारे में तो लगभग हम सभी जानते है लेकिन फ्री फायर भी कोई कम लोकप्रिय नहीं है। इसके एंड्राइड वर्जन यानि की प्ले स्टोर से ही फ्री फायर को 50 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

फ्री फायर को Garena International Private Limited के द्वारा बनाया गया हैं। इसके बारे में कहा जाता हैं की कुछ मामलो जैसे की शानदार ग्राफिक्स और लेग्स आदि के मामले में यह पब्जी से भी बेहतर हैं। इसके अलावा यह कम स्टोरेज घेरते हुए भी काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देता हैं और यही कारण हैं कि भारत मे यह गेम काफी लोकप्रिय हो गया।

PUBG गेम के बारे में – Everything you need to know about PUBG

पब्जी के बारे में तो हम सभी भली भांति जानते हैं। इसका पूरा नाम Player Unknown’s Battlegrounds हैं और यह वर्तमान में भारत में सबसे अधिक खेले जाने वाला ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम हैं। यह वर्तमान में भारत में सबसे अधिक खेले जाने वाले ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम में से एक है और यहां तक कि बैन होने के बाद भी भारत में यह काफी ज्यादा खेला जा रहा है।

वीपीएन का उपयोग करते हुए भी अभी इस गेम को काफी खेला जाता हैं। पब्जी को हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा बहन कर दिया गया था लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही यह गेम अनबैन कर दिया जाएगा और एक बार फिर से प्ले स्टोर पर आ जाएगा । चलिए जानते है ttttttt

1. Graphics (Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg) : अगर आप पब्जी और फ्री फायर दोनों खेल चुके हो तो आपको यह बात अच्छे से पता होगी कि फ्री फायर ग्राफिक्स के मामले में पब्जी को टक्कर नहीं दे सकता क्योंकि पब्जी की ग्राफिक्स और इफ़ेक्ट वाकई में काफी सीरियल लगते हैं जबकि फ्री फायर काफी हद तक एक एनिमेटेड गेम लगता है।

पब्जी ग्राफिक्स के लिए अनरील इंजन का इस्तेमाल करता है जो काफी स्मूद और रियलिस्टिक ग्रैफिक्स प्रदान करता है। लेकिन इस प्रकार ग्राफिक्स के लिए स्टेबल इंटरनेट की जरूरत होती है। यह ग्राफिक एंड्राइड वर्जन 5.1.1 से नीचे काम नही करता और इसके लिए न्यूनतम 2 जीबी रैम स्टोरेज चाहिए होता है।

पब्जी की बात हम कर चुके हैं और अब अगर फ्री फायर की बात की जाए तो फ्री फायर एक प्रकार का एनिमेटेड कॉम्बैट शूटर गेम है जिसे लौ एंड डिवाइज में भी काफी आसानी से चलाया जा सकता हैं। यानी कि अगर आपके पास कम स्टोरेज वाला डिवाइस है और आप अब किधर है कोई गेम खेलना चाहते हैं तो फ्री फायर वाकई में आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है लेकिन ग्राफिक्स के मामले में पब्जी के सामने नही टिकता। इसके अलावा फ्री फायर की ग्राफिक्स की एक खास बात यह भी है कि यह आसानी से इस्तेमाल किए जाने वाले कंट्रोल्स प्रदान करता है।

2. Characters (Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg) : कैरेक्टर के मामले में पब्जी और इसकी तरह अन्य जितने भी शूटिंग मल्टीप्लेयर गेम्स है उनमे से Free Fire सबसे बेहतर हैं। Free Fire में आपको खेलने के लिए काफी सारे कैरेक्टर्स दिए जाते है और खास बात यह हैं उन सभी कैरेक्टर्स की कोई न कोई Speciality रहती हैं यानी कि उनके पास पावर या कोई न कोई ऐसी खासियत रहती हैं जो फाइट करने में मदद करती हैं। यह गेम को काफी रोचक बना देता हैं।

फ्री फायर में हमे शुरुआत में ही 2 शानदार कैरेक्टर Evo और Adam मिलते हैं और इसके अलावा इसमे आप धीरे धीरे काफी सारे कूल और इंटरेस्टिंग कैरेक्टर ऐड कर सकते हो। अगर बात की जाए PUBG Mobile की, तो इसमे हमे अपीयरेंस चेंज करने का विकल्प तो मिलता हैं लेकिन कैरेक्टर्स इसमे हमे अब तक नही मील हैं तो इस मामले में Freefire काफी आगे हैं ।

Vehicles : अगर बात की जाए व्हीकल्स की, तो फ्रीफायर और PUBG दोनो में ही उन्होंने काफी सारे व्हीकल ऑप्शन देखने को मिलते हैं और यह वाकई में काफी जबरदस्त हैं लेकिन अगर बात की जाए कौन बेहतर हैं तो इसमामले में वाकई में PUBG फ्रीफायर से काफी आगे हैं।

पब्जी में हमे वाटर ट्रांसपोर्टेशन व्हीकल्स सहित काफी सारे कूल व्हीकल्स देखने को मिलते हैं जबकि Freefire में ऐसा कुछ नहीं हैं। फ्री फायर में इस मामले में काफी लिमिटेड ऑप्शन्स हैं। व्हीकल्स के मामले में Buggy, UAZ, Motorcycle, Scooter, Tukshai और Dacia जैसे कई व्हीकल्स उपलब्ध हैं।

Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg जाने कौन है बढ़िया ? Pubg vs Free Fire कोनसा अच्छा गेम है – Pubg vs Free Fire Konsa Game Achha Hai jane hindi me ।

3. Battles (Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg) : अगर बेटल्स की बात की जाए तो पब्जी और फ्रीफ़ायर दोनों जी बेटल्स के मामले में हमे काफी बेहतर एक्सपीरियंस और कूल फीचर्स ऑफर करते हैं जो हमारे गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी अच्छा और बेहतर बना देते हैं।

पब्जी में 100 प्लेयर का क्लासिक बैटल ऑप्शन मिलता हैं जिसमे सभी प्लेयर लड़ते है और लास्ट तक जो सर्वाइव कर पाता हैं वह जीतता हैं और उसे ही मिलता हैं Winner Winner Chicken Dinner! पब्जी में हमे साइज, इलाका, समय, मौसम आदि काफी सारे चीजो पर निर्भर करते हुए 4 मैप मिलते हैं।

फ्री फायर में बैटल करने में थोड़ा और बेहतर एक्सपीरियंस इसलिए मिल जाता हैं क्योंकि इसमे समय के साथ सर्वाइवर एमर्ज होते है और एक रिमोट आइलैंड में हमें बैटल करनी होती हैं ।

4. Lags(Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg) : अगर बात की जाए लैग्स यानी की रुकावटो की तो इसमे फ्री फायर पब्जी से वाकई में काफी बेहतर हैं। पब्जी काफी हाई ग्राफिक्स पर चकित है और इसमे क्वालिटी का लेवल भी निर्धारित रहत हैं। लेकिन समस्या इस बात की हैं कि PUBG की साइज काफी ज्यादा हैं जिसकी वजह से Low End Devices में तो इस गेम को स्टेबिलिटी के साथ खेलना वाकई में काफी मुश्किल हैं लेकिन फ्री फायर के मामले में ऐसा नहीं हैं। फ्री फायर पब्जी से काफी कम साइज का गेम हैं और इसे आसानी से लौ एंड डिवाइज में भी बेहतर ग्राफिक्स के साथ खेला जा सकता हैं।

तो हमने यहा आपको कुछ मुद्दों को लेकर दोनों गेम्स के बीच कम्पेरिजन (Free Fire vs PUBG in Hindi) करके दिया हैं। लेकिन यह पूरी तरह से आपके ऊपर डिपेंड करता हैं कि आपको कौनसा गेम पसन्द आ जाये। जिस गेम में आप अधिक कम्फर्टेबल रहो, वही गेम आप आसानी से खेल सकते हो। तो दोस्तों कैसा लगा हमारा ये पोस्ट Free Fire vs PUBG in Hindi – फ्रीफायर और पब्जी में से कौनसा गेम ज्यादा बेहतर हैं ? Difference Between Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg in Hindi or Pubg vs Free Fire or Free Fire vs Pubg in Hindi आप हमें comment में बताए और इसे Social Media पर share ज़रूर करे।

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.