खोये हुए RC को Online और Offline फिर से कैसे बनाये ? Duplicate RC कैसे बनाये ? Bike or Car की Duplicate RC कैसे बनवाये ? [Online/Offline] ऑनलाइन बाइक के लिए डुप्लीकेट आरसी बुक प्राप्त करने के लिए क्या करे ?

12

अगर आपकी गाड़ी की आरसी गुम या चोरी हो चुकी है तो इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आरसी बनवाने की सुविधा Online आसानी से उपलब्ध है| Duplicate आरसी बनवा ना अब बहुत ही Easy है इसके लिए आपको इस Post को अंत तक पढ़ना होगा। इस Post में आप जानेंगे कि अपने गुम हुई car या bike की RC online और offline कैसे बनवाया जाए।

हालांकि online आरसी बनवाने में बहुत ही कम Time लगता है ज्यादा से ज्यादा 25 मिनट ही लगते हैं लेकिन offline बनवाने में उतना ही ज्यादा Time की खपत और अधिक परेशानी भी होती है फिर भी हम आपको दोनों ही Method के बारे में इस Post में बताएँगे| तो चलिए जानते हैं कि कैसे Online या Offline आरसी को बनवाया जाए । चलिए सबसे पहले तो हम इस चीज़ के बारे में जान लेते है । आख़िर RC Book में क्या रहता है ?

rc

RC book में किस चीज़ की जानकारी रहती है । Rc Book Details in Hindi – आरसी में क्या क्या जानकारियां होती हैं ?

  • रजिस्‍ट्रेशन की तारीख
  • वाहन का प्रकार
  • गाड़ी का रंग
  • बैठने की क्षमता
  • रजिस्‍ट्रेशन नंबर
  • इंजन नंबर
  • मॉडल नंबर
  • चेसिस नंबर

ऑफलाइन डुप्लीकेट आरसी बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज । Documents For Dublicate RC

  • आरसी गुम हो जाने या चोरी हो जाने की f.i.r. कॉपी
  •  वोटर कार्ड
  •  बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • सामान्य रूप से लिखा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • आपको एक सादे कागज पर लिखना होगा कि मेरे बाइक या कार की आरसी गुम हो  गई है में डुप्लीकेट आरसी बनवाना चाहता हूं।
  • इस एप्लीकेशन को आपको सब डिविजनल ऑफीसर के नाम पर लिखवानी है।

Car या Bike की Lost RC online कैसे बनाये ? Car या Bike के खोए हुए RC को फिर से कैसे बनाए ? डुप्‍लीकेट आरसी बुक प्राप्‍त करने की प्रक्रिया ।

  1. अगर आपकी गाड़ी की आरसी गुम या चोरी हो चुकी है तो इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आरसी बनवाने की सुविधा Online आसानी से उपलब्ध है|https://parivahan.gov.in पर visit करना होगा सबसे पहले आपके सामने इसका प्रमुख Page खुल कर आएगा| rc
  2. अब इसी Page पर एक option “Vehchile Registration Related Services” का नीचे की ओर लिखा हुआ दिखाई देगा, इस option पर click करना है
  3. उसके बाद एक नया Page खुल कर सामने आएगा| इस Page पर आपको अपना Vehchile Registration Number डालना होगा| | फिर चाहे वह Bike हो या फिर आपकी कार आप दोनों ही स्थिति में यहां पर अपना Vehchile Registration Number डाल सकते हैं और फिर proceed पर click करना है । rc
  4. Registration Number डालने पर आपको दूसरे page पर redirect कर दिया जाएगा इसमें online services के नीचे दिए हुए दो विकल्पों में से दूसरा विकल्प को चुनना है इसी में आपको online आरसी प्रदान की जाएगी rc
  5. Misc पर click करने पर आपको नीचे दिए हुए चित्र की तरह स्क्रीन दिखाई थी पड़ेगी|

Rc

आपको इस जगह पर अपना chasis number की लास्ट की पांच Digit यहां पर डालना है और इसके बाद अपना मोबाइल Number जो कि आपके आरसी से जुड़ा हुआ है वह डालना है और generate OTP पर click करना है| Number डालने के बाद आपके पास OTP पहुंच जाएगा जिसे आप को यहां पर डालना है और फिर show details पर click करना है|

RC Card or RC Book खो जाने पर फिर से कैसे बनाये ?

6. अब आपके सामने एक नया Page खुल कर आ गया होगा, जिसमें आपके वाहन की सारी जानकारी उपलब्ध मिल जाएंगी यहां पर एक विकल्प होगा Duplicate RC का जिस पर आपको click करना होगा ।

7. यहीं पर आप नीचे आएंगे तो आप को ऑप्शन प्राप्त होगा जिसमें आपको duplicate RC बनवाने का reason देना होगा यानी कि आप दूसरी duplicate RC क्यों बनवा ना चाहते हैं वहां वजह बतानी पड़ेगी| इस में दिए हुए विकल्पों में से किसी एक विकल्प को आप को चुनना होगा, और फिर आगे बढ़े| फिर FIR नाम तारीख और पुलिस स्टेशन का नाम लिखें |  अब आप हमारी ये पोस्ट ज़रूर पढ़े तब आगे की Process करे। Online Fir कैसे करे ? पूरी प्रक्रिया

8. अब आपको Duplicate आरसी बनवाने की फीस दिखाई पड़ेगी । इस fees को आप Online भर सकते हैं| और अपना आरसी generate करवा सकते हैं|

9. फीस भरने के बाद आपको उस Page पर कुछ Form दिखाई देंगे जिन्हें आपको उनका Print निकलवा लेना है और भर कर उस पर हस्ताक्षर करना है और जरूरी दस्तावेज लगाने हैं तथा इसके बाद आपको form को आरटीओ (RTO) ऑफिस ले जाकर जमा कर देना है|

5-7 दिन के भीतर ही आपके Bike या कार की Online आरसी बनकर तैयार हो जाएगी साथ ही साथ या Duplicate RC आपके घर पहुंच जाएगी|

Offline Car या Bike की Duplicate RC कैसे बनाये ? How TO Make Dublicate RC in Hindi

पर अगर आपको Online आरसी बनवाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस से offline भी बनवा सकते हैं| offline car या bike की RC बनवाने की पूरी Method के लिए इसी Post को आगे पढ़ें|

Offline RC बनवाने के लिए मुख्य दस्तावेज : RC Documents in Hindi

  1. आरसी के खो जाने या फिर चोरी हो जाने ऐसी FIR की कॉपी ।
  2. Vehicle Duplicate RC Form No. 26. (Form 26 कैसा दिखता है उसका Photo नीचे दिया है । और Form 26 Download का लिंक भी । ) RC Book Form 26 
  3. रेजीडेंसी प्रमाण पत्र की कॉपी इसमें आप अपना आधार कार्ड बिजली का बिल राशन ID प्रूफ इत्यादि में से किसी दो ID को लगा सकते हैं ।
  4. एक सादे पन्ने पर Sub Divisional Officer को एक application लिखनी है जिसमें आपके Car/Bike की आरसी के खो जाने या चोरी हो जाने का वर्णन हो और साथ ही यह अनुरोध हो कि आपके आरसी दोबारा बनवाई जाए ।
  5. Bike/ Car ki RC बनवाने की निर्धारित फीस ।

Form 26 For Dublicate Rc PDF Download – Form 26 का PDF Download करे । Form 26 कैसे और कहाँ से डाउनलोड करे ?

Form 26 PDF

Offline Duplicate RC बनाने का पूरा तरीका ? How To Make RC Offline in Hindi

  1. सबसे पहले आपको Form 26 भरना होगा जिसमें आपके और आपके वाहन की पूरी जानकारी विस्तृत रूप से होगी ।
  2. अब आपको अपने सभी documents के साथ ई-दिशा केंद्र में जाना होगा जहां पर आपके सभी documents और FIR की कॉपी को verify किया जाएगा ।
  3. अगर आपके सभी दस्तावेज सही साबित होते हैं तब आपको Car/ Bike Duplicate RC मैं लगने वाली निर्धारित फीस को जमा करना पड़ेगा ।
  4. इसके बाद आपको ई-दिशा केंद्र से reciept दी जाएगी जिसमें आपका एप्लीकेशन Number भी होगा ।
  5. अब 7 दिनों के भीतर speed post के द्वारा आप का Offline Duplicate RC बनकर आ जाएगा ।

आरसी बनवाने में निर्धारित फीस : Fee Of RC

Vehicle Transfer FeeService Charge
Motorcycle/scooter/Moped₹30₹200
LMV₹100₹200
Tractor/Combine₹100₹200

12 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.