अगर आपकी गाड़ी की आरसी गुम या चोरी हो चुकी है तो इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आरसी बनवाने की सुविधा Online आसानी से उपलब्ध है| Duplicate आरसी बनवा ना अब बहुत ही Easy है इसके लिए आपको इस Post को अंत तक पढ़ना होगा। इस Post में आप जानेंगे कि अपने गुम हुई car या bike की RC online और offline कैसे बनवाया जाए।
हालांकि online आरसी बनवाने में बहुत ही कम Time लगता है ज्यादा से ज्यादा 25 मिनट ही लगते हैं लेकिन offline बनवाने में उतना ही ज्यादा Time की खपत और अधिक परेशानी भी होती है फिर भी हम आपको दोनों ही Method के बारे में इस Post में बताएँगे| तो चलिए जानते हैं कि कैसे Online या Offline आरसी को बनवाया जाए । चलिए सबसे पहले तो हम इस चीज़ के बारे में जान लेते है । आख़िर RC Book में क्या रहता है ?
RC book में किस चीज़ की जानकारी रहती है । Rc Book Details in Hindi – आरसी में क्या क्या जानकारियां होती हैं ?
- रजिस्ट्रेशन की तारीख
- वाहन का प्रकार
- गाड़ी का रंग
- बैठने की क्षमता
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- इंजन नंबर
- मॉडल नंबर
- चेसिस नंबर
ऑफलाइन डुप्लीकेट आरसी बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज । Documents For Dublicate RC
- आरसी गुम हो जाने या चोरी हो जाने की f.i.r. कॉपी
- वोटर कार्ड
- बिजली बिल
- राशन कार्ड
- सामान्य रूप से लिखा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- आपको एक सादे कागज पर लिखना होगा कि मेरे बाइक या कार की आरसी गुम हो गई है में डुप्लीकेट आरसी बनवाना चाहता हूं।
- इस एप्लीकेशन को आपको सब डिविजनल ऑफीसर के नाम पर लिखवानी है।
Car या Bike की Lost RC online कैसे बनाये ? Car या Bike के खोए हुए RC को फिर से कैसे बनाए ? डुप्लीकेट आरसी बुक प्राप्त करने की प्रक्रिया ।
- अगर आपकी गाड़ी की आरसी गुम या चोरी हो चुकी है तो इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आरसी बनवाने की सुविधा Online आसानी से उपलब्ध है|https://parivahan.gov.in पर visit करना होगा सबसे पहले आपके सामने इसका प्रमुख Page खुल कर आएगा|
- अब इसी Page पर एक option “Vehchile Registration Related Services” का नीचे की ओर लिखा हुआ दिखाई देगा, इस option पर click करना है
- उसके बाद एक नया Page खुल कर सामने आएगा| इस Page पर आपको अपना Vehchile Registration Number डालना होगा| | फिर चाहे वह Bike हो या फिर आपकी कार आप दोनों ही स्थिति में यहां पर अपना Vehchile Registration Number डाल सकते हैं और फिर proceed पर click करना है ।
- Registration Number डालने पर आपको दूसरे page पर redirect कर दिया जाएगा इसमें online services के नीचे दिए हुए दो विकल्पों में से दूसरा विकल्प को चुनना है इसी में आपको online आरसी प्रदान की जाएगी
- Misc पर click करने पर आपको नीचे दिए हुए चित्र की तरह स्क्रीन दिखाई थी पड़ेगी|
आपको इस जगह पर अपना chasis number की लास्ट की पांच Digit यहां पर डालना है और इसके बाद अपना मोबाइल Number जो कि आपके आरसी से जुड़ा हुआ है वह डालना है और generate OTP पर click करना है| Number डालने के बाद आपके पास OTP पहुंच जाएगा जिसे आप को यहां पर डालना है और फिर show details पर click करना है|
- Link Driving Licence With Aadhaar Card In Hindi
- Make Duplicate Driving License in Hindi,DL खो गया क्या करे ?
- कैसे जाने Aadhaar Number Bank Account से Link है या नहीं, 3 तरीका
- How To Link NPS Account With Aadhaar Card Number In Hindi
RC Card or RC Book खो जाने पर फिर से कैसे बनाये ?
6. अब आपके सामने एक नया Page खुल कर आ गया होगा, जिसमें आपके वाहन की सारी जानकारी उपलब्ध मिल जाएंगी यहां पर एक विकल्प होगा Duplicate RC का जिस पर आपको click करना होगा ।
7. यहीं पर आप नीचे आएंगे तो आप को ऑप्शन प्राप्त होगा जिसमें आपको duplicate RC बनवाने का reason देना होगा यानी कि आप दूसरी duplicate RC क्यों बनवा ना चाहते हैं वहां वजह बतानी पड़ेगी| इस में दिए हुए विकल्पों में से किसी एक विकल्प को आप को चुनना होगा, और फिर आगे बढ़े| फिर FIR नाम तारीख और पुलिस स्टेशन का नाम लिखें | अब आप हमारी ये पोस्ट ज़रूर पढ़े तब आगे की Process करे। Online Fir कैसे करे ? पूरी प्रक्रिया
8. अब आपको Duplicate आरसी बनवाने की फीस दिखाई पड़ेगी । इस fees को आप Online भर सकते हैं| और अपना आरसी generate करवा सकते हैं|
9. फीस भरने के बाद आपको उस Page पर कुछ Form दिखाई देंगे जिन्हें आपको उनका Print निकलवा लेना है और भर कर उस पर हस्ताक्षर करना है और जरूरी दस्तावेज लगाने हैं तथा इसके बाद आपको form को आरटीओ (RTO) ऑफिस ले जाकर जमा कर देना है|
5-7 दिन के भीतर ही आपके Bike या कार की Online आरसी बनकर तैयार हो जाएगी साथ ही साथ या Duplicate RC आपके घर पहुंच जाएगी|
Offline Car या Bike की Duplicate RC कैसे बनाये ? How TO Make Dublicate RC in Hindi
पर अगर आपको Online आरसी बनवाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस से offline भी बनवा सकते हैं| offline car या bike की RC बनवाने की पूरी Method के लिए इसी Post को आगे पढ़ें|
Offline RC बनवाने के लिए मुख्य दस्तावेज : RC Documents in Hindi
- आरसी के खो जाने या फिर चोरी हो जाने ऐसी FIR की कॉपी ।
- Vehicle Duplicate RC Form No. 26. (Form 26 कैसा दिखता है उसका Photo नीचे दिया है । और Form 26 Download का लिंक भी । )
- रेजीडेंसी प्रमाण पत्र की कॉपी इसमें आप अपना आधार कार्ड बिजली का बिल राशन ID प्रूफ इत्यादि में से किसी दो ID को लगा सकते हैं ।
- एक सादे पन्ने पर Sub Divisional Officer को एक application लिखनी है जिसमें आपके Car/Bike की आरसी के खो जाने या चोरी हो जाने का वर्णन हो और साथ ही यह अनुरोध हो कि आपके आरसी दोबारा बनवाई जाए ।
- Bike/ Car ki RC बनवाने की निर्धारित फीस ।
- What Is Repo Rate,Reverse Repo Rate,CRR,SLR Full Info In Hindi
- Top 10 Best Games For Android in Hindi
- What is Amazon Flex in Hindi ? अमेजन फ़्लेक्स की पूरी जानकारी
Form 26 For Dublicate Rc PDF Download – Form 26 का PDF Download करे । Form 26 कैसे और कहाँ से डाउनलोड करे ?
Form 26 PDF
Offline Duplicate RC बनाने का पूरा तरीका ? How To Make RC Offline in Hindi
- सबसे पहले आपको Form 26 भरना होगा जिसमें आपके और आपके वाहन की पूरी जानकारी विस्तृत रूप से होगी ।
- अब आपको अपने सभी documents के साथ ई-दिशा केंद्र में जाना होगा जहां पर आपके सभी documents और FIR की कॉपी को verify किया जाएगा ।
- अगर आपके सभी दस्तावेज सही साबित होते हैं तब आपको Car/ Bike Duplicate RC मैं लगने वाली निर्धारित फीस को जमा करना पड़ेगा ।
- इसके बाद आपको ई-दिशा केंद्र से reciept दी जाएगी जिसमें आपका एप्लीकेशन Number भी होगा ।
- अब 7 दिनों के भीतर speed post के द्वारा आप का Offline Duplicate RC बनकर आ जाएगा ।
आरसी बनवाने में निर्धारित फीस : Fee Of RC
Vehicle | Transfer Fee | Service Charge |
Motorcycle/scooter/Moped | ₹30 | ₹200 |
LMV | ₹100 | ₹200 |
Tractor/Combine | ₹100 | ₹200 |
Mera mobile no. ab change ho gaya hai or mujhe RC Ke time jo mobile no tha wo yaad nahi ab mein kya karu online apply ho ya nahi. please bataye.
लिंक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा जहॉ online services में Vehicle Related Services पर क्लिक करना होगा
Vehicle Related Services में Delhi State और Other States दिखेगा अगर आप दिल्ली से है तो Delhi State पर क्लिक करे और अगर किसी और स्टेट से है तो Other States सेलेक्ट करे
नया पेज कहने के बाद vehicle registration number मांगा जाता है जहॉ आपको अपना गाड़ी नंबर देना होगा और
गाड़ी नंबर देने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा जिसके बाद नीचे Mobile number Update का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही Chassis No. एबम Engine No मांगा जाता है
दोनों देने के बाद Show Details पर क्लिक करना है जिसके बाद गाड़ी का सभी डिटेल एक साथ दिख जायगा जिसमे Mobile Number वाले बॉक्स में पुराना नंबर दिखेगा अगर कोई भी नंबर जुड़ा हुआ नहीं रहेगा तो वो बॉक्स खाली दिखेगा
सबसे अंत में Enter Mobile Number का बॉक्स दिखेगा जिसमे नया नंबर देना होगा जो आप RC के साथ लिंक करना चाहते है नया नंबर देने के बाद Generate OTP पर क्लिक करना होगा जिसके बाद नए नंबर पर OTP SMS आएगा जिसमे से OTP नंबर दे कर Save Details पर क्लिक कर देना है जिसके बाद नया नंबर लिंक हो जायगा
जब आप दुवारा ऊपर दिए गए तरीके से चेक करोगे तो आपका अपडेटेड नंबर दिख जायगा
Oooooooo meri bhi ek help kar do meri bike ka pura paper gyab ho gya h na police se koi a fair karwaya h or meri Gaadi Gujarat ki h
Police complaint karo
Mari bike Punjab de Aya hai Larkin usually number bi mahi hai naa RC par mai kaya karo ja dahaj mai Aya hai Isha lots bi mai sakta
Aap apne aaspass ke logo se suggestions lekar Police Complaint Kare… Yad Rahe Police Ko Mat Batana Dahej Me Mila dahej lena Aur Dena Pap Hai