Rozdhan App क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए ? Download, Earn Money, Redeem Money From Rozdhan ।

13

What is Rozdhan App in Hindi – तेजी से आगे बढ़ते हुए इस जमाने में Technology की जरूरत के साथ Internet अभी के समय का सबसे विस्तारित क्षेत्र हो चुका है। Internet पर आपको एंटरटेनमेंट से लेकर एजुकेशन तक सब कुछ मिल जाता है और वही अब काफी सारे जॉब और पैसे कमाने के तरीके भी Internet से जुड़े हुए हैं।

क्या आप एक तरफ वेब डिजाइनिंग और इकॉमर्स जैसी चीजों के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हो तो वहीं दूसरी तरफ आप प्रमोशन क्षेत्र आदि के माध्यम से घर बैठे ही अपने मोबाइल पर अच्छे खासे रुपए कमा सकते हो। प्ले स्टोर पर सर्च करने पर आपको ऐसी हजारों एप्लीकेशन मिल जाएगी जो आपको पैसे देने का दावा करेगी।

लेकिन उनमें से अधिकतर एप्लीकेशन नकली रहती है और आपको किसी भी तरह का कोई पेमेंट नहीं करती। लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में जिसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं वह बेहद ही शानदार एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल के जरिए पैसे कमा सकते हो। इस एप्लीकेशन का नाम ‘Rozdhan’ है। आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि Rozdhan App क्या हैं और Rozdhan से पैसे कैसे कमाये ? तो चलिये शुरू करते हैं!

Rozdhan App क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए

Rozdhan App क्या हैं? What is Rozdhan App in Hindi

Rozdhan एक एंटरटेनमेंट एप्लीकेशन है लेकिन इसमें आपको एंटरटेनमेंट के साथ पैसे भी मिलते हैं। इस एप्लीकेशन में आप टिक टॉक और विगो वीडियो की तरह वीडियोस बना कर डाल सकते हो और अन्य लोगों की वीडियोस को देख सकते हो।

यानी कि यह भी एक तरह से एक वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है लेकिन इस एप्लीकेशन पर आप न्यूज़ भी पढ़ सकते हो और गेम्स भी खेल सकते हो। यानी कि एप्लीकेशन एंटरटेनमेंट के मामले में ऑलराउंडर एप्लीकेशन है जो आपको पैसे कमाने का मौका भी देता है।

क्या Rozdhan Trusted एप्लीकेशन हैं?

जैसा कि मैंने आपसे पहले भी कहा है कि आपको जितने भी पैसे कमाने की एप्लीकेशन देखने को मिलेंगे उनमें से अधिकतर फेक रहेंगे। यही सवाल आपके दिमाग में Rozdhan App के लिए भी होगा कि यह एप्लीकेशन भी Fake है या फिर भरोसा करने लायक है। इस सवाल का जवाब प्राप्त करने के लिए इसकी क्वालिटी चेक कर सकते हैं।

अब अगर इस एप्लीकेशन की क्वालिटी की बात करें तो इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर के माध्यम से 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और वहीं दूसरी तरफ इस एप्लीकेशन को 45 हजार लोगों की रेटिंग मिलने के बावजूद भी इसकी Ratings 4.3 हैं। कहा जा सकता है कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से ट्रस्टेड है क्योंकि अगर यह एक फेक एप्लीकेशन होती तो यह इतना Grow नहीं कर पाती।

इसके अलावा अगर आप यूट्यूब पर या फिर ऑनलाइन सर्च करोगे तो आपको इस एप्लीकेशन के काफी सारे पेमेंट प्रूफ() भी मिल जाएंगे यानी कि यह एप्लीकेशन पेमेंट करता है। यहां तक कि मैं खुद भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से पेमेंट ले चुका हू।

यानी कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से Secure है और आप इस पर भरोसा कर सकते हो। जब आप किसी एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं तो अब यह जानते हैं कि इस एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड कैसे करे!

Rozdhan Application को Download कैसे करे?

इस एप्लीकेशन को करना बेहद ही सरल काम है। इसके लिए आपको अपने फोन का प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर खोलना होगा। इसके बाद आप सर्च ऑप्शन में जा कर Rozdhan सर्च कर सकते हैं। या निचे दिए से कर सकते है |

आपको जो पहला रिजल्ट दिखेगा वही रोजधन एप है और आप इसको इंस्टॉल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आप रोज दिन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में जब चाहे तब उपयोग कर सकते हैं और इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। लेकिन यह जानना भी काफी जरूरी है कि आप इस से पैसे कैसे कमाएंगे, तो चलिए जानते हैं!

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाये ? How to Earn Money form Rozdhan App in Hindi

जैसा कि मैं आपको पहले भी बता चुका हूं कि इस एप्लीकेशन में आपको एंटरटेनमेंट तो मिलेगा ही और साथ में पैसे कमाने का मौका भी मिलेगा। इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई दूसरा एप्लीकेशन डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है।  इस एप्लीकेशन से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में मैं आपको बताने वाला हूं!

1. Login : एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको इस पर नया अकाउंट बनाना होगा या फिर फेसबुक आदि के माध्यम से लॉगइन करना होगा। लॉग इन करने पर आपको तुरंत ₹25 मिल जाएंगे। अगर आप किसी व्यक्ति का इनविटेशन कोड डालेंगे तो आपको ₹25 एक्स्ट्रा मिलेंगे।

Invite Code – 06CLAP

  • Note – आप ये code डालेंगे, तभी आपको Extra 25 rs मिलेगा, आप earn money पर क्लिक करके जा सकते है |

2. Read Articles : इस एप्लीकेशन में आफ आर्टिकल्स को पढ़कर पैसे कमा सकते हो। जब भी आप कोई आर्टिकल पढ़ोगे तो आपको उसके कॉइन मिलेंगे और आप उनको इनको अपने Rozdhan वॉलेट में पैसों के रूप में रेडियम कर सकते हो।

3. Read Push Notification : इस तरीके के द्वारा आप आपकी नोटिफिकेशन में मिले आर्टिकल्स और जानकारियों को पढ़कर पैसे कमा सकते हो। इसके लिए भी आपको आपके समय पर निश्चित कोइंस मिलेंगे जिन्हें आप बाद में वॉलेट में पैसे के रूप में बदल सकते हो।

4. Share Article : इस एप्लीकेशन में दिए गए आर्टिकल को शेयर करने पर भी आपको पैसे मिलेंगे। यानी कि जब भी आप किसी आर्टिकल को व्हाट्सएप आदि पर शेयर करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे और इसके अलावा फिर जब आपका दोस्त उसे पढ़ेगा तब भी आपको पैसे मिलेंगे।

5. Do Check-In : अगर आप इस एप्लीकेशन को रोजाना ओपन करते हो और Check-In करते हो तो उसके लिए भी आपको Coins या गिफ्ट आदि मिलते हैं। अगर आप रोजाना Check-In करोगे तो आपके Coins बढ़ते रहेंगे।

6. Invite Friends : यह इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका है जिसमें आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों को अपने इन्विटेशन कोड के माध्यम से ज्वाइन करवा कर काफी सारे Coins एक साथ में प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मल्टीलेवल इनविटेशन सिस्टम होने के कारण जब आपका फ्रेंड किसी और को इनवाइट करेगा तो उससे भी आपको कुछ Coins का फायदा होगा।

7. Play Games : Rozdhan एप्लीकेशन में पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका गेम खेलना भी है। इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे गेम्स रेंडम ली खेलने को मिल जाते हैं और इसमें कोई ना कोई कॉन्टेस्ट तो हमेशा चलता रहता है जिसके जरिए भी हम अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

8. Other Ways : इस एप्लीकेशन में आप इन तरीकों के अलावा अन्य तरीकों जैसे कि Create Profile, Que & Ans जैसे तरीको से भी पैसे कमा सकते हो।

Rozdhan App के पैसे कैसे प्राप्त करे ? How to Redeem Money from Rozdhan in Hindi

आप यह तो जान चुके हो की इस एप्लीकेशन से आप पैसे कैसे कमा सकते हो लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस एप्लीकेशन से कमाए हुए पैसों को आप अपने अकाउंट में कैसे प्राप्त कर सकते हो। इंटेक्स को प्राप्त करने का सबसे सरल माध्यम PayTm हैं।

इस एप्लीकेशन से कमाए गए पैसे आपके रोजधन वॉलेट में जमा हो जाएंगे जिन्हें आप पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हो। पेटीएम में पैसे ट्रांसफर करने के बाद आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर के केस में प्राप्त कर सकते हो।

वैसे तो रोजधन वॉलेट से ट्रांसफर किए गए पैसे हमे इंस्टेंट हीर पेटीएम वॉलेट में मिल जाते हैं लेकिन अगर इसमें समय लगेगा तो अधिक से अधिक 24 घंटे का समय लग सकता है।

So Guys, आज के इस पोस्ट में हमने RozDhan एप्लीकेशन के बारे में बात की। अगर आपके दिमाग में इस एप्लीकेशन से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। भविष्य में ऐसे ही अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे हो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना भी बिल्कुल ना भूलें।

13 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.