SBI Net Banking Activate Registration – रोज़मर्रा की भागदौड़ वाली जिंदगी और internet के प्रचार से कोई भी banks के चक्कर लगा कर अपना समय बर्बाद करना नहीं चाहता है यही वजह है कि बैंकों ने भी समय की मांग देखते हुए अपनी सारी सुविधाएँ internet पर कर दी है अब कोई भी अपने account को ऑनलाइन आसानी से manage कर सकता है बिना किसी समय की बर्बादी करते हुए। अगर आपको भी अपने account की SBI Net Banking ya Internet Banking को चालू करना है
तो उसके लिए भी आपको bank जाने की जरूरत नहीं है (अगर आपके पास Debit Card उपलब्ध है तो) इसे आप अपने ही कंप्यूटर या मोबाइल पर online activate कर सकते हैं। अगर आप State Bank of India (sbi) के उपभोक्ता हैं और आप भी अपने account की SBI Net Banking शुरू करना चाहते हैं तो आप हमारे इस article को अंत तक पढ़े|
How To Activate SBI net Banking Through Debit Card or ATM Card
SBI net Banking को activate करने के लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि आपके पास Debit Card का होना अनिवार्य है। अगर debit card उपलब्ध हैं तो आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने SBI net banking का लुत्फ़ उठा सकते हैं|
Step :: 1 आपको State Bank of India की official website https://www.onlinesbi.com पर जाना होगा और आपको यहां पर दो option प्राप्त होंगे पहला option Corporate Banking का और दूसरा option Personal Banking का होगा। आपको Personal Banking पर जाकर logIn करना होगा |
Step :: 2 जैसे ही आप Login कर चुके होंगे एक नया पेज आपके सामने खुल कर आएगा इस page में आप को कुछ information भरनी पड़ेगी| एक और option आपको मिलेगा जोकि होगा facility required का इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार option चुन सकते हैं| इसके बाद captcha भरना होगा और submit बटन पर क्लिक कर देना होगा |
- Bank Account Se Adhar Number Link Kaise Kare ?
- Aadhaar & Bank Account Linking Status Kaise Jane ?
- How To Open Paytm Payment Bank Savings Account ?
- Airtel Payment Bank Ki AZ Jankari In Hindi
- Information About India Post Payment Bank In Hindi
Step :: 3 आपके मोबाइल पर एक OTP Number आएगा जोकि आपको यहां पर डालना है और mobile number verify करवा कर आगे बढ़ना है इसके बाद आपके पास दो option आएँगे पहला option मेरे पास ATM Card (Debit Card) है दूसरा मेरे पास ATM Card (Debit Card) नहीं है, आपको पहले वाले option को चुनना है और फिर submit पर क्लिक करना है|
इन सभी प्रक्रियाओं को करने के बाद आप का account successfully registered हो जायेगा और आपके पास एक नया पेज खुल कर आएगा इस में billing और payment information दी जाएगी, payment information में आपको अपना card number,name, pin number और captcha को भरना होगा अंत में submit पर click करने के बाद pay बटन पर click करने का option सामने आएगा|
सफ़लतापूर्ण पूरी प्रक्रिया हो जाने के पश्चात एक temporary username खुद-ब-खुद create होकर आपके सामने आ जायेगा जिसे आप को सुरक्षित करके रखना है आप चाहे तो कहीं नोट करके भी रख सकते हैं| फिर एक नया user id और password बना सकते हैं| इस तरह आपका SBI net banking का खाता खुल जाता है और अब आप अपने account को इंटरनेट पर आसानी से manage कर सकते हैं|