10+ Seo Myths 2021 In Hindi – SEO के बारे झूटि बातें

75

आज मैं आपके लिए एक Interesting Post लेके आया हु। यह Post Blogging के बारे में है। आज मैं आपका 5 उन Seo Myths के बारे में बताऊंगा जिन्हें शायद आप सच मानते हो। यह सभी Jhut कुछ Bloggers द्वारा फैलाये गए है। जो शायद आज सब सही मानते है। आइये जानते है इनके बारे में….

नमस्कार दोस्तो मैं आपका स्वागत करता हु Anytechinfo पर. यहां आपको Internet से संबंधित सभी जानकारिया मिलती है वो भी हिंदी में। उम्मीद करताह की हमारी दी हुई जानकारिया आपके लोए सदैव उपयोगी साबित हो।

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज की दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ पर लोग ज्यादा यकीन करते हैं अगर कोई व्यक्ति सच बोलता है तो लोग उस पर कभी यकीन करेंगे लेकिन अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो लोग उस पर अधिक से अधिक यकीन करें और उसके बाद कोई सच मानेंगे |

यह प्रथा न जाने केसे लेकिन भारत में बहुत तेजी से फैल चुकी है जिसके कारण ही आज हम कई झूठी बातों पर यकीन करते हैं चाहे वह इंटरनेट के बारे में ही क्यों ना हो आज मैं आपको Blog से जुड़ी या फिर तो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से जुड़ी 5 बाते बताऊंगा जो Jhut है लेकिन आप उन्हें सच मानते है। तो चलिए ज्यादा वक्त न गवाते हुए शुरू करते है…

Seo Myths

10 SEO Myth जो आपको जरूर पता होने चाहिए |

1 . Seo Myths – Gaust Post से मिली Link अब आपके लिए हानिकारक है। :: यह बात कुछ महीने पहले एक साथ कई Blogs पर कही गयी थी। उन लोगों ने कई बड़े Blog भी शामिल थे और जैसा कि आपको याद है कि उन Blog के Followers की वजह से यह बात फैल ही जाती है।

मैं आपको सुनिश्चित कर दूं कि यह बात बिल्कुल ही झूटी व फ़र्ज़ी है। सभी लोगो ने कहा था कि अब Gaust Post करने से जो Link मिलती है, यह Link Google की नज़र में बुरी होगी ।

मैं आपको यह बता दु की उसके बाद मैंने कई Blog बनाये ओर मेरे जानकार कई अन्य Bloggers से बात की, उन्होंने मुझसे कहा कि यह सभी बात Jhut है जो Popularity के लिए यह Blog कहते है। और मैं मेरे experience के हिसाब से भी यह कह सकता हु। क्योंकि मैं जिन Blog की Link Post में ऐड करता हु वो बढ़िया Trafic प्राप्त करते है और Google में भी Rank होते है।

हा, वह बात अलग है अगर आप किस Low Quality Blog पे Post करते है और आपको बेकार Quality की backlink मिलती है। इसके लिए Google जरूर ना कहता है। क्योंकी यह Backlink बहुत कमजोर होती है और इनसे आपको Trafic भी प्राप्त नही होता। इसलिए हमको यह देख लेना चाहिए कि यह Blog बढ़िया है या नही, इसकी Domain Authority, Page Authority बढ़िया है या नही।

2 . Seo Myths  – अगर आप Link Buy करते हो तो Google की नज़रों में आपका Blog Penalized कर दिया जाएगा :: यह बात बहुत ही पहले से प्रचलित है और मैने यह बात कई Blogs पे लिखी हुई देखी है। BackLink Blogging का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यह एक बिल्कुल झूटी बात है। एक बार जो आपने पढ़ा है वह सभी भूल जाइए। ओर ध्यान दीजिए।

जो बड़ी Website व Blog नए होते है वह कुछ महीनों में बिना किसी Content के कैसे Rank हो जाते है? जिन Website पर केवल एक ही पेज होता है वह कैसे कुछ ही दिनों में सबसे आगे पहुच जाते है।

मैं आपको बता दु की यह सभी बड़ी Site Link खरीदती है। ओर इस कारण ही यह सुरक्षित होती जाती है और Link से Trafic भी प्राप्त करती है। साथ ही यह Website Google और अन्य Search Engine पर भी जल्दी जल्दी Rank हो जाती है। ये Site जो बड़े Blogs व Website होते है उनसे Link खरीदते है और फिर उन्हें Payment करते है।

कई Bloggers का कहना है कि यह आपके Blog के लिए बहुत ही अधिक हानिकारक है।तो आप उनसे पूछिये की जो बड़ी Website खुद Google पे एड्स करवाती है,उन्हें भी तो Adsense में Link मिलती ही होगी, वह कैसे Rank हो जाती है।जिन Blog के Advertisement होते है वह कैसे Rank हो जाती है। तो दोस्तो, मैं आपसे यही कहूंगा कि इस बात पर यकीन बिल्कुल ना करे।

3 . Seo Myths  – Post को Rank होने के लिए 1000 Word की जरूरत होती है :: यह बात आपने एक नही बल्कि कई Bloggers के मुह से सुनी होगी कि Blog को Rank करने के लिए या फिर Post को Rank कराने के लिए 500 Word की आवश्यकता होती है। यानी अगर आपको Blog Post Rank करना है तो कम से कम 500 Word होने चाहिए। अब मैं आपको बता दु की यह 100% झूठ है।

क्योंकि मैंने खुद ने अपनी एक अंग्रेजी भाषा की Website पर 200 से भी काम Word के Post लिखे है और वह Google पर सबसे आगे है, उन Post से भी जो 1000 से 2000 Word के है।

चलिए आप मेरी बात मत मानिए, आप Google पे कुछ भी सर्च करो। मानिए मैने सर्च किया ‘Adnow’। अब आप उस Ad Network का जो पेज ओपन होता है उनमें सभी Word गईं लो। मुश्किल से 50 से 60 होंगे। अब उसके ही नीचे उसी कीवर्ड की कोई भी Post देख लो जिन पर 5000+ Words की Post है।

अब आप ही बताइए जब Keyword Same है तो फिर वह Post नीचे कैसे है। तो दोस्तो, अब आप समज़ ही गए होंगे कि यह एक फालतू बात है आप इसपर ध्यान न ही दो तो अधिक बढ़िया है।

4 . Seo Myths  – रोजाना Content लिखने से आपका Blog अधिक Rank होगा। :: यह बात हर किसी Blogger के मुह से आपने सुनी होगी। मैं आपको Confirm कर देता हु की यह बात 200% Jhut है। अगर आप सोचते है कि मैं रोज़ाना Contant लिखूंगा ओर फिर अंत मे एक दिन Success हो जाऊंगा तो बहुत ही गलत धारणा ही आपकी, आप अपने समय को व्यर्थ करने में अलावा कुछ नही कर रहे है।

यह बात में दावे से कह रहा हु। चलिए एक काम करिए। आप अपने एक Blog पर रोज़ाना Content लिखिये वह भी दिन में 2 बार, और एक Blog पर 7 दिन में 2 बार लिखिये। आपको दूसरे वाले Blog के लिए सप्ताह में 3 Gaust Post से Backlink ओर रोजाना 10 Comment से Backlink बनाने है।अब आप अपने दोनों Blog की 2 महीने बाद Alexa Rank, Taffic, DA, PA आदि देख सकते है। I Am 100% Sure That आपका दुसरा Blog हमेशा आगे होगा।

5 . Seo Myths  – High Bounce Rate से Rank काम होती है।:: यह एक बहुत बुरी अवधारणा है जो शायद आपके SEO पर Effect डालती है। यह कुछ बेकार लोगो द्वारा फैलाई गई महज एक गलत अवधारणा मात्र है। यह अवधारणा आज हर Blogger के दिमाग मे आ चुकी है जो कि एक बड़ा झूठ है।

कुछ लोगो का यह कहना है कि अगर कोई व्यक्ति आपकी Website पे आता है और वह बीच मे चला जाता है यानी वह आपका Contant पूरा नही पड़ता है तो आपकी site Rank नही करेगी।

चलिए इस बात से पड़ा हटाते है। आप ने कई बार आपके मोबाइल से या कंप्यूटर से गाने Download जरूर किये होंगे। अब आप ही मुझे बताइए कि जब आप Google से सर्च करके किस गाने Download करने की Website पे जाते है तो आप उस गाने की पूरी Information पढ़ते है या फिर केवल गाना Download करके आ जाते है। मुझे हाड़ है हम केवल गाना Download करके आ जाते है।

अब आप ही मुझे बताइए उस site पे हजारों नही बल्कि लाखो व करोड़ो का बाउंस रेट रहता है तो समझिए कि इस हिसाब से तो वह Website अभी तक Google से तो हैट ही जानी चाहिए थी, तो फिर क्यों नही हटती। बल्कि वह तो लाखों करोड़ों कक Trafic प्राप्त करती है। यानी दोस्तो इससे साफ़ होता है कि ऐसी कोई बात नही है।

SEO के बारे में Top 10 Myths 

6 . Seo Myths  – अब Meta tag की कोई important नहीं रही :: बड़े blogger भाई साहब मै मानता हु meta tag पहले की तरह नहीं रही पहले मै भी पोस्ट टाइटल देकर और बढ़िया searching meta tag use करके पोस्ट रैंक करा लेता था और उस time आपके पोस्ट कुछ हो आपका title meta Tag Discription से पोस्ट रैंक होती थी

अब समय बदलने के साथ algorithm में changes हुए है अब contant is King हो गया है, लेकिन हम ये कहे अब इसकी जरुरत नहीं तो ये बिलकुल गलत है,क्युकी आज अगर हम इन चीजों का use करना छोड़ दे तो जो ब्लॉग 2 महीने में rank होगी उससे 5 साल भी लग सकती ह

7. Seo Myths  – Fetch as google Myths In Hindi  – बहुत सारे blogger से मैंने सुना है daily पोस्ट fatch करने से blog की रैंकिंग ख़राब होती है ब्लॉग का seo भी बिगड़ जाता है,मै आपको बता दू इससे न मुझे फायदा होता है और न ही नुकसान ये सिर्फ एक demo की तरह कम करता है,

8 . Seo Myths  – Dusre Language Ke Blog se backlink nahi banana chahiye :: ये इतना बड़ा झूट है पूछो मत पक गया हु मै इससे but कोई proof न मिला ये लोग किस base पर ये कह रहे है, इसका backlink ख़राब होता है मै आपको बता दू अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर हो और आप english ब्लॉग से backlink बनाते हो तो आपके मन में ये रहता है इस ब्लॉग से पर से मेरे ब्लॉग पर कोई आएगा की नहीं आप ही एक बात बताओ क्या indian english blog read नहीं करते .
9 . Seo Myths  – Keyword Reserch करना जरुरी है, नहीं तो आपका blog कभी रैंक नहीं करेगा :: भाई साह मै कीवर्ड reserch में जायदा time नहीं देता हु, क्या blog rank नहीं कर रही आप खुद सोच सकते हो की जिस topic पर मै लिख रहा हु , अभी के date में इसकी जरुरत है , जैसा आप सोचते हो वैसा ही tool …
10 . Seo Myths  – .com Domain Extension लो नहीं तो blog पर ट्राफिक नहीं आएगी :: आज तक मै सभी blogger से यही सुनते आया हु की अगर आप .com के अलावा दूसरा कोई extension लेते हो तो आपके ब्लॉग पर trafic नहीं आएगी, मै आपको बता दू Domain extension का search Engine से दूर दूर तक कोई connection नहीं है,

.com Extension इसलिए इतना Famous है की सुरु से बोलते आये है ye.com ,wo.com , bagirah.com सिर्फ .com ही .कॉम मै आपको बता दू ये सिर्फ यूजर के सुबिधा के लिए होता की कोंन सा नाम और कोंन सा extension उसे करे की users को jaldi याद हो जाये

11 . Seo Myths  – Seo Karne Ke Ye Factor Hai Wo Factor Hai Isse Followe Karo :: आज तक आपने SEO के बारे जितना न पोस्ट पढ़ चुके ये करो वो करो पक गए होंगे इससे SEO का एक ही factor है आप अपने users के लिए लिखो उसको धयान में रखकर लिखो बस मै एक गूगल Event में गया था तो ये बाते वहा खुद गूगल Empoly ने बताये थे

Ravi Kumar sahu Richa 1

SEO के बारे 10+ झूटि बातें – Seo Myths In Hindi

12 . Seo Myths  – Sitemap Submit Karo Tabhi Aapki post index hogi : आज तक मैंने कही नहीं पढ़ा बिना sitemap पोस्ट index होती है, मै अपनी ही बता रहा हु आज से की month पहले मै एक secret blog पर काम कर रहा था, मैंने उसमे 10 पोस्ट लिख चूका था और सोचा 50 पोस्ट लिखकर desgine करके blog public करूँगा ,

सायद मेरा वो blog मेरी गलती के कारण या मुझे धयान न हो गलती से उससे public कर दिया था फिर मुझे 1 month सायद time नहीं मिला मैंने जब उसका dashboard login किया तो काफी views मिल चुके थे और मेरा total post index था,और उसमे से 4 post first page par rank कर रही थी

##सच Sitemap इसलिए add किया जाता है की Google Bot को हमारी new post की जानकारी जल्दी मिले उससे naturally पता चलने में कई दिन भी लग जाती है, ऐसा नहीं है की वो index होगा ही नहीं, Sitemap submit हर एक blogger को करना चाहिए ताकि गूगल Bot को automatically information मिलता रहे,

13 . Seo Myths  – Social Media Trafic Ko Google Ignor Karti Hai :: बड़े बड़े blogger ये बात बोलते है but करते नहीं है, जब मैंने एक ब्लॉगर से पूछा आप कभी social media पर नहीं दीखते हो पता है उसने क्या कहा सोशल मीडिया पर रहकर क्या फायदा वहा से ट्राफिक लाओ तो गूगल inviled ही मानती है,

मैंने क्यू आपको ऐसा क्यू लगता है तब उन्होंने बताये वहा से trafic तो कोई भी ला सकते promote करते facebook को पैसे देकर और भी बाते फिर मैंने कहा आपकी बाते सही है but इसपर से आये trafic बेकार नहीं है
##सच जैसे आप दुसरे जगह से backlink बनाते हो same इसमें भी वही होता है इसका ट्राफिक बेकार नहीं होती,जितना social media पर आप अपने article को शेयर करोगे आपको उसका उतना जयादा benefit मिलेगा , इसलिए आप अपने blog में sharing का option लगाकर जरुर रखे |

75 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.