Blog SEO Score : आज मैं आप लोगों को एक ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा जिसके Help से आप अपने Blog का SEO Score check कर सकते हो,मेरे कहने का मतलब है कि काफी ऐसे Blogger होते हैं जो अपने Blog को पूरी तरह से SEO Friendly बनाना चाहते हैं,
लेकिन उन्हें पता नहीं चल पाता है कि आखिर उनके Blog में क्या कमी है और अब हम उसे किस तरह से सुधारे,पहले से ही आपने Blog पर काफी मेहनत करते हैं लोगो को पता नहीं चल पाता है उनके Blog में कमी क्या है आजकल ऐसे Blogger आ गए हैं जो सिर्फ Post करते हैं उन्हें SEO से कुछ मतलब नहीं होता है
वह चाहते हैं कि हमारा Post Rank हो Blog Rank हो लेकिन वे कभी यह नहीं सोचते कि आखिर हम किस तरह से अपने Post को Rank करा सकते हैं सिर्फ Post लिखने से ही नहीं होता है हमें अपने Blog को पूरी तरह से optimize करना पड़ता है जो कि काफी जरुरी होता है SEO के लिए.
यह जरूरी नहीं है कि आपको पता होगा कि आपके Blog में क्या कमी है तो आज मैं अब लोगो को 2 ऐसे Free Tool के बारे में बताऊंगा जिनके उपयोग से आप यह जान सकते हो कि आपके Blog में क्या कमी है और यह आपको पूरी तरह से information दे देगा,यह दोनों Tool काफी अच्छे Tool है जिनका उपयोग बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं , Blog SEO Score Check करने में |
इनकी सबसे बड़ी बात है यह बिल्कुल Free है,जिसको कोई भी use कर सकता अगर आपको लगे कि आपके Blog में कुछ कमी है तो उसे जल्द से जल्द सुधारने का प्रयास करें क्योंकि तभी आपका Blog rank करेगा और अगर आपका Blog Rank होता है तो आपके Blog पर भी काफी ज्यादा Traffic आएगी और आपकी Income पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी आपके Blog पर Regular visit करेंगे और जिसे आप की Income भर सकती है और आप Blogging में Success भी पा सकते हो.
- Seo Se Releted Jaruri JanKari ?
- SEO/User Friendly Blog Post Title Create करने का 10+ Tips
- Blogspot Blog में Advanced SEO Settings Enable कैसे करे ?
Blog SEO Score Check करने का तरीका
1. WooRank : Website Free Tool है और यह आपके Blog का पूरा सही report आपको देता है इस site पर जाकर आप अपने Blog url डालकर search कर सकते हो और देख सकते हो कि आपके Blog में क्या-क्या कमी है और क्या-क्या गलती की आपने यानि अपने ब्लॉग का SEO Score Check कर सकते है |
जैसे कि Sitemap,Meta tag Discription etc अगर आप चाहो तो इस Report को आप PDF में Save भी कर सकते हो ताकि आसानी से उन गलतियों को देखें और अपने Blog को सुधार कर SEO Friendly बनाये.
2. SEO Site Checkup : यह भी SEO Score Check करने के लिए काफी अच्छा Site है और एक free Site है और यह भी बिल्कुल सही Report देगी आपके Website कि,आप कोई Website पर जाने के बाद अपना Url search कर उसकी Report ले सकते है,
आपको SEO के बारे में पूरी जानकारी दे देगी कि आपका Blog कैसा है आपने कौन-कौन सी गलतियां की है वह सारी Information आपको इस Site पर मिल जाएगी,
इस Site पर जाकर आप अपना एक Account भी create कर सकते हो जिससे यह Site आपको बताते रहेगी कि आपको अपने Website को कैसे क्या करना है और सारी बातें यह आपको बताती रहेगी अच्छा Tool है एक बार इस Tool का जरूर उपयोग करें देखें आपको कैसा लगता है और जो जो गलती आपने की है अपने Blog पर उसे जरूर सुधारे.
यह दोनों Tool काफी अच्छे हैं और आप इन से काफी आसानी से अपने Blog के बारे में हर Detail को जान सकते हैं, SEO Score Check करने का तरीका जान सकते है | और यह आपको बता देगा कि आपके Blog में कौन-कौन सी कमियां हैं जिससे आपका Blog rank नही कर पा रहा है,
और अगर आप उन गलतियों को सुधरोगे तो निश्चित ही आपका Blog rank करेगा जरुरी नहीं है कि सिर्फ Blog बना लेने से उसका Theme design का लेने से सभी search engine में add कर देने से आपका Blog Rank करने लग जाएगा,
उसके अंदर काफी ऐसे setting होते हैं इसको शायद आपने Enable नहीं किया है और काफी ऐसे गलती जो आपने किया है उसे जरूर सुधार लें और आपको खुद पता चल जाएगा कि यह जो बातें मैंने बताई यह बहुत जरूरी थी और कुछ दिनों बाद आपका Blogger Rank कर जाएगा लेकिन सबसे पहले आपको अपने Blog पर किए गए उन गलतियों को सुधारना है, और यही सब बताने के लिए हम आपके लिए लेकर आये है SEO Score Check करने का tool |
Bhut achi jaankari di hai thanks
Welcome @harry
blog me image size kam se kam kitne kb ki honi chahiye
Jayada Se Jayada 50kb kam Jitna Ho sake
i got lots of information from this amazing article thank u so much.
thank you and keep visit @akash