Most Popular Dating Apps in india 2023

60

आज के समय में Dating Apps का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। इन Dating Apps का यह सबसे शानदार Benefits है कि इन के जरिए आपको आपके लिए परफेक्ट मैच मिल जाती है या फिर मिल जाता है वह भी घर पर बैठे-बैठे।

यह Dating Apps काफी मात्रा में हो चुके हैं और ऐसे में पहचानने में दिक्कत होती है कि कौन सा ज्यादा बेहतर होगा। आज हम आपकी इसी काम में मदद करने वाले हैं क्योंकि आज हम आपको सबसे बेहतरीन 5 Dating Apps के बारे में बताएंगे जहां पर आपको आपका परफेक्ट मैच जरूर मिल जाएगा।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम काफी सारी Dating Apps के बारे में बात करेंगे और बताएंगे कि कौन से सबसे बेस्ट है। क्योंकि जितना बेस्ट आपका Dating एप होगा उतनी ज्यादा चांसेस होंगे कि आपको आपका परफेक्ट मैच मिले और जल्द से जल्द मिले।

तो आज हम इस पोस्ट में ‘Top 5 Best Dating Apps’ के बारे में बात करेंगे ताकि आप सही ऐप का इस्तेमाल कर सको और आपको अपना परफेक्ट मैच मिल सके।

dating apps in hindi

Top 5 Dating Apps in Hindi – परफेक्ट मैच पाने के लिए 5 सबसे बेहतरीन Dating Apps

हम इस पोस्ट में आपके साथ एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं जिसमें हम आपको 5 सबसे बेहतरीन Dating Apps के बारे में बताएंगे, तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

1. Tinder : टिंडर सबसे पहला बेहतरीन ऐप है जिस पर आपको लाखों में से एक चुनने का मौका मिल जाएगा। ऑनलाइन Dating की दुनिया में टिंडर ने सबसे पहले कदम रखा था। अगर आप लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के लिए किसी को ढूंढ रहे हो तो टिंडर बेस्ट रहेगा।

इसमें आपको परफेक्ट मैच इसलिए मिल जाएगा क्योंकि आप इसमें फास्ट तरीके से अपने लिए किसी भी व्यक्ति को ढूंढ सकते हो क्योंकि इसके लिए आपको केवल एक Swipe करना पड़ता है।

सबसे पहले तो आप को सही से अपनी प्रोफाइल भरनी होती है और उसके बाद ही आप अपने लिए परफेक्ट मैच ढूंढना चालू कर सकते हो। आप इस ऐप के जरिए किसी भी सामने वाले व्यक्ति के प्रोफाइल को देख सकते हो और उसके बारे में काफी सारी बातें जान सकते हो।

अगर मेरे सामने वाला व्यक्ति भी आपको टिंडर पर पसंद कर लेता है तो फिर बात आगे बढ़ सकती है। यह आपके तब भी काफी ज्यादा काम आ सकता है जब आप किसी व्यक्ति के बारे में काफी ज्यादा नहीं जानते और उससे बात करना चाहते हो।

Top 5 Best Dating Apps To Get a Perfect Match in Hindi

2. Happn : अभी के समय में यह एप काफी ज्यादा प्रचलन में है। इस ऐप का सिस्टम काफी शानदार है जिसमें हम जब भी चलते समय या फिर किसी स्थान पर किसी को क्रॉस करते हैं तो उसकी Happn प्रोफाइल हमारे हैपन एप पर आ जाती है।

इसके जरिए आप उन व्यक्तियों से भी बात कर सकते हो जिनको आप कभी जानते ही नहीं थे और अब आप उनको करीब से जानना चाहते हो। हैपन एक बेहतरीन ऐप इसलिए भी है क्योंकि इसमें एक करोड़ से ज्यादा व्यक्ति है जिससे कि आपको अपने लिए परफेक्ट मैच ढूंढने में आसानी होगी।

जिस तरह से सामने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल आपको दिखती है उसी तरह से आपकी प्रोफाइल भी सामने पहले व्यक्ति को उसकी टाइमलाइन पर दिखती है और वह भी आपको पसंद कर सकता है।

ऐसे में आप दोनों का क्रश मिल जाता है और बात करने में ज्यादा आसानी होती है। आप इस ऐप के जरिए डायरेक्ट भी बात कर सकते हो। इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 है जिससे आप पता लगा सकते हो कि यह कितना बेहतरीन है।

Online Ladki Kaise Pataye : Bumble dating Apps Se

3. Bumble :: यह एक मुख्यत है लड़कियों के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप में लड़कियों को पहले मैसेज करना होता है और अगर वह जिस व्यक्ति को मैसेज कर रही है वह 24 घंटे के अंदर रिप्लाई नहीं देता तो वह अपना मैच खो देता है।

अगर आप लोगों में से एक हो जो अपना ज्यादा समय व्यस्त नहीं करना चाहते किसी को भी ढूंढने के लिए तो आपके लिए यह एप्प बेस्ट है,लेकिन अगर आप के पास ज्यादा धैर्य है और आप किसी भी एक को ही पसंद करते हो तो शायद यह ऐप आपके लिए नहीं बना।

यह एप्लीकेशन में केवल एक Dating एप है बल्कि एक तरह से सोशल मीडिया भी है क्योंकि आप इस पर लोगों को फॉलो करके उनकी तस्वीर आदि भी देख सकते हो। प्ले स्टोर पर इस ऐप को लेकर लोगों ने अच्छे रिव्यूज दिए हैं और इसके रेटिंग भी ठीक-ठाक है।

एक बेहतर बात यह है कि इस ऐप को एक करोड़ से ज्यादा लोग उपयोग करते हैं जिससे कि आपके लिए परफेक्ट मैच मिलने के ज्यादा चांस होते हैं। इस ऐप की एक खास बात यह भी है कि इसका इंटरफेस काफी शानदार है जो हर किसी को पसन्द आता है।

Internet Par Ladki Kaise Pataye

4. OkCupid : Dating Apps के मामले में काफी प्रचलन में है जिसका कारण इसका शानदार इंटरफेस और इस पर एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों का होना है। इस ऐप पर आप जीपीएस के जरिए अपने आसपास के लोग को भी देख सकते हो क्योंकि अगर आप के आस पास में ही आपका कोई परफेक्ट मैच मिल जाए तो ज्यादा बेहतर होता है।

इस ऐप में आप अपने फेसबुक अकाउंट आदि के माध्यम से भी साइन अप कर सकते हैं। मैंने यह बात नोटिस की है कि जितनी जानकारी आपको किसी अन्य ऐप में सामने वाले व्यक्ति की मिलेगी उससे कहीं ज्यादा जानकारी आपको OkCupid में मिल जाएगी।

इस ऐप में भी आप स्वाइपिंग के जरिए काफी सारे ऑप्शंस को देख सकते हैं और ऐसे में आप फास्ट तरीके से अपने लिए एक परफैक्ट मैच ढूंढ सकते हैं। इस ऐप के जरिए भी आप सामने वाले व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हो। अगर वह भी आपको पसंद करता होगा तो आपकी मैसेज का जवाब जरूर देगा।

Sabse Achha Dating Apps

5. The League : यह Dating Apps भी एक जबरदस्त Dating App है। यह एक Elite Dating Apps है जो आपको काफी चीजो का एक्सेस प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन में आपको अन्य एप्लीकेशन की तरह है Dating से जुड़े हुए सारे फीचर्स तो मिलेंगे ही बल्कि उनके अलावा सोशल मीडिया जैसे भी कुछ फीचर्स मिल जाएंगे।

इस ऐप का यूज़र इंटरफ़ेस भी काफी अच्छा है जिसके कारण आपको इसे यूज करने में भी काफी मजा आएगा। मैंने इस एप्लीकेशन के बारे में यह नोटिस किया है कि यह काफी फास्ट है। अगर आप एक सीरियस डेट चाहते हैं तो एक बार इस एक को ट्राई जरूर करें।

इस ऐप में आप लिंकडइन अकाउंट के जरिए भी साइन अप कर सकते हैं।  इस ऐप के प्ले स्टोर पर रिव्यू दिख जाए तो वह काफी अच्छे हैं और इसकी रेटिंग भी काफी बढ़िया है और इससे आप इसकी बेहतरीनता का अंदाजा लगा सकते है।

तो दोस्तो, आज के इस पोस्ट मैंने आपको 5 सबसे बेहतरीन Dating एप यानी की 5 Best Dating Apps के बारे में बताया जो की आपको एक परफैक्ट मैच दिलाने में मदद करेंगे। ऐसी अन्य शानदार पोस्ट पाने के लिए हमारे Free Newsletter को सब्सक्राइब जरूर करें और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले।

60 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.