How To Earn Money Without Adsense in Hindi, बिना adsense के पैसा कैसे कमाए ?

54

Friends क्या आपका Adsense Banned और Disapproved हो गया है? तो फिर आप क्यों Blogging कर रहें है? मैं जानता हूँ की आप सब ऐसा ही सोचते होंगे ?

Friends अगर आपके पास Adsense नही है तब आपको इसके बारें में चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है. Really. आज हम यहाँ कुछ बेहतरीन Top 5 तरीकों के बारें में Discussed करेंगे जिससे आप बिना Adsense के भी ढेर सारा पैसा कमा सकतें है. So Friends Let’s Read About Top 5 Ways to Make Money Without Adsense.

Friends Adsense की सबसे बड़ी खामी है, इसकी Customer Service Support. Friends इस परिस्थिति से आप भी जरूर गुजरें होंगे, Anyway यहाँ हम Top 5 तरीकों के बारें में बात कर रहें हैं जिनसे आप बिना Adsense के भी ढेर सारा पैसा कमा सकतें है.

without adsense earn money in hindi

क्या Hindi Blogger Adsense के बिना पैसे कम सकता है ???

1 . Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए ?, How To earn Money from Affiliate Marketing in Hindi ?

Friends Affilate Marketing पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका है. इसमें आपको अपने Blog / Website पर Products को Promote करना होता है. Affiliate Marketing Products के Ads के लिए आप Flipkart, Amazon, Paytm आदि का प्रयोग कर सकतें है,

इसके साथ ही आप अन्य Products को अपनी वेबसाइट पर Promote करके भी अच्छी Income Generate कर सकतें है. इसमें प्रत्येक Products के लिए हमें एक कुछ % प्रतिशत में पैसे मिलते है और ये प्रतिशत 30% तक भी हो सकता है.

अगर हम Affiliate Marketing Products Promote करने की बात करें तो आप इन Websites पर Sign up कर अपने ब्लॉग / वेबसाइट पर Products को Promote करके पैसा कमा सकतें है,

2 . Ad Space Bechkar ज्यादा पैसा कैसे कमाए ?, how to make money selling ad space on my website in Hindi |

Friends आप अपनी वेबसाइट / ब्लॉग के Ad Space को Sell करके भी पैसा कमा सकतें है. Ad Space Sell करने से तात्पर्य है अपने Blog / Website पर स्थित Sidebar आदि में अन्य Websites के Ads, और Links को लगाना,

आप अपने Blog पर अन्य Websites की Links, Banners आदि को लगाकर भी पैसे कमा सकतें है. हाँ लेकिन इसके लिए आपकी वेबसाइट पर High Amount का Traffic होना बेहद जरूरी है, ताकि आपके Customers को भी इससे लाभ हो,

साथ ही आपको इसकी शुरुआत कम कीमत से करनी चाहिये जहाँ तक हो सके तो शुरुआत में 90% तक की छूट जरूर दें ताकि लोगों को आपके Plans Affordable लगें.

3 . Best Adsense Alternatives से पैसा कैसे कमाए ?

Friends Adbrite और Chitika Adsense के बेहतरीन Alternatives है. जिससे आप अपने Blog / Website पर Text Ads लगाकर अच्छी खासी Income Generate कर सकतें है. अगर हम Chitika और Adbrite की बात करें तो ये High Paying Ads Networks है. जिसमे Apply करना और Approved होना भी बहुत आसान है यहाँ कुछ Best High Paying Adsense Alternatives दिए गए है.

4 . Paid Reviews लिखकर पैसा कैसे कमाए ?, Write Review And Earn Money in Hindi

Friends दुनिया में करोड़ों लोग हर रोज Blog Posts पढतें है. Friends बहुत सी Compnies High Trafiic Blogs पर अपने Products के बारें में Reviews देती है. ठीक इसी तरह आप भी अपनी वेबसाइट / ब्लॉग पर Paid Reviews लिखकर अच्छी खासी Income Generate कर सकतें है.

Paid Reviews से तात्पर्य अपने ब्लॉग / वेबसाइट पर किसी Company, Product या अन्य चीजों के बारें में लिखना जिसके लिए आपको Pay किया जाता है. 

सच मायने में Paid Reviews Income Generate करने का सबसे अच्छा तरीका है, लेकिन इसके लिए आपका Blog एक High Traffic Blog जरूर होना चाहिए,


बिना Adsense के पैसे कैसे कमाए ? or बिना Adsense के पैसे कमाने के आसन तरीका ?


5 . Text Ads के जरिये पैसा कमायें – : Friends आप अपने Blog पर Text Ads लगाकर भी High Revenue Generate कर सकतें है. इन Ads की सबसे अच्छी खासियत यह है की ये बहुत कम जगह घेरतें है. आप Infolinks को Join करके अपने Blog पर Text Ads लगा सकतें है.

So Friends यहाँ हमने Top 5 तरीकों के बारें में बताया जिससे आप Adsense के बिना भी ढेर सारा पैसा कमा सकतें है.

54 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.