बिना Mouse के Computer कैसे चलाये ? Run a Computer Without a Mouse in Hindi ?

16

आज हम इस Tutorial में आपको बताने वाले हैं कि जब आपका माउस खराब हो जाए तो आप कुछ समय के लिए बिना Mouse के अपने Desktop पर Pointer को On कर सकते हैं और KeyBoard की मदद से उस Pointer को Move करा सकते हैं |

आज के इस सूचना प्रौद्योगिकी की दुनिया में हम Internet और Computer के बिना नहीं रह सकते हैं, ऐसे परिस्थिति में अगर हमारा माउस खराब हो जाता है और अभी आपको कोई Important काम है जो आप को अभी करनी है |

आप Mouse खरीद के लाने का Wait नहीं कर सकते हैं, ऐसे मैं आप कैसे आसानी से बिना Mouse को Use किये, अपना काम निपटा सकते हैं, आज हम हम आपको बताएंगे कि कैसे आसानी से KeyBoard की मदद से माउस को On किया जा सकता है और कुछ समय के लिए इसे चलाया जा सकता है |

withouht mouse computer chalaye

without mouse how to use computer In Hindi,बिना माउस कंप्यूटर कैसे चलाये ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Desk Top पर As a Administrator Sign In कर लेना है,
  2. वहा आपको Start Button पर क्लिक करना है, वहा आपको कही Control Panel का Option दिखेगा आपको वहा पर Click करना है,
  3. जब आप Control Panel में जायेंगे तो आपको Ease Of Access का Option दिखाई परेगा आपको बस उस Option पे Click करना है,
  4. जब आप Ease Of Access में पहुचेंगे आपको वहा पर Ease Of Access Center >> Make The Mouse Easier To Use पे क्लिक करना है और फिर वहा पर माउस Keys को On कर देना है | बस आपका माउस Pointer अब Key Board से Control हो सकता है |

How To Move Mouse Pointer With KeyBoard in Hindi , Keyboard से Mouse Pointer कैसे चलाये ?

जब आप माउस को Key Board से Control होना On करेंगे तो आप कैसे माउस Keys को Up, Down, Right, Left ले जा सकते है उसकी जानकारी यहाँ है |

Up and to the left8
Up7
Up and to the right9
Left4
Right6
Down and to the left1
Down2
Down and to the right3

Dosto जैसा आपने ऊपर के पोस्ट को read किया है इसमें तो समझ गए कैसे क्या करना है यानि बिना माउस सिर्फ keyboard से computer कैसे चलाये और इसी के साथ आप हमारी ये पोस्ट जरुर पढ़े Computer All shortcut List  इस post को read करने के बाद आपको पूरी help मिलेगी |

16 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.