Welcome Friends आज हम आपको Youtube Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide In Hindi के बारें में बताने जा रहे है. इस post में हम आपको youtube se paise kaise kamaye earning tips बता रहें है जिससे आप youtube से अच्छा पैसा कमा सकेंगे. आप इस post को read करके बहुत surprised होंगे.
friends क्या आप जानते है की Google का 89% Revenue different platforms पर Advertisement के through आता है. और Google इस profit को अपने advertising partners से share करता है.
मैं आपको simply समझाता हूँ….एक internet analytics & advertising company Tubemogul की इस post में आप पढ़ सकते है की youtubers per year कितना पैसा कमातें है. “Tubemogul के अनुसार सिर्फ 10 लोगों ने 12 months में Youtube से अपने videos के द्वारा $100,000 से ज्यादा पैसे कमायें.
अगर हम इसके बारे में और बात करें तो, June 2014 में The Wall Street Journal की report में बताया गया की PewDiePie ने अकेले साल 2013 में Youtube से $4 million से ज्यादा पैसे कमाए. इसके अगले साल ही, Swedish magazine Expressen की report के अनुसार इसकी production company, PewDie Productions AB ने 2014 में $7.5 million से ज्यादा पैसे कमाए.
इनका revenue अधिकतर Youtube channel से ही आता है. Forbes की October 2015 की richest youtubers list की एक report के अनुसार Youtube stars के द्वारा $12 million से ज्यादा पैसे कमाए गए. 12 million dollars = 79 करोड़ रूपये!! तो इसमें कोई आश्चर्य नही है की अगर आप इसमें से 1% भी कमाए तो यह कम नही होगा.
अगर आप यह सोच रहे होंगे की इन top youtubers में indians नही है, तो ऐसा नही है क्योंकि तन्मय भट जैसे youtubers, youtube से लाखों डॉलर कमा रहे है और यह अन्य indian celebrities की तरह famous है, जैसे की इनकी company AIB ने Forbes की richest indians की list में अपनी जगह बनायीं और यह Shahrukh khan, Amitabh Bachchan, superstar Rajinikanth. के साथ इस list में शामिल हुए.
right यह बहुत ज्यादा है, और कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक रात में इन जैसा नही बन सकता, पर हम अपने niche पर focus करके और छोटे कदम उठाकर जरूर ऐसा कर सकते हैं, जैसे की एक 57 साल की middle class housewife ने youtube में youtube fans की लम्बी कतार लगा दी. आइये इनके बारें में जानते है.
“निशा मधुलिका”, NCR से एक 57 साल की housewife है, इन्होने अपने passion cooking से, अपने Youtube channel से जिसके शुरुआत उन्होंने 2011 में की थी से $502,819 कमाए.
यह economic times से आई एक report है जो आपको ऐसे और Common indian people के बारें में बताएगी. जो की आज Youtube stars है. so friends आइये जानते Youtube se paise kaise kamaye इस बारें में जानतें है |
अब, आपको एक niche ढूँढना है, और video content produce करना start करना है. आपका video आपके passion से related होना चाहिए इसका मतलब आपको ऐसे niche का चुनाव करना है जिसे आप सच में पसंद करते हो और जिसमे आप अपना 100% दे सके. आप यहाँ दिए गए कुछ examples से इसे अच्छी तरह समझ सकतें है. आइये कुछ peoples से inspiration लेते है |
- Tiktokers,Blogger और Youtuber से शादी करने के 20+ फायदे
- 30 Keyboard Shortcuts Key for Youtube in hindi
- Most Popular Best Youtube Channel For Programming 2020
Youtube Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide In Hindi
Youtube se paise kaise kamaye, Actually इसका एक जाना माना तरीका advertising है, advertising youtube के जन्म से ही उपलब्ध है. और यह youtubers के लिए पैसा कमाने का एक अच्छा स्त्रोत है, किन्तु आप Youtube से कई तरीकों से money earn कर सकतें है.
ideally हम यहाँ आपको 5 ऐसी best methods के बारें में बता रहे है जिसके द्वारा आप youtube से अच्छा पैसा कमा सकेंगे. आइये Youtube se paise kaise kamaye इस बारें में जानते है.
Friends जब हम Youtube Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide In Hindi की बात कर रहे हैं तब आपको यहाँ जानकर ख़ुशी होगी की Youtube से कई तरह से पैसे कमाया जा सकता है. Really कैसे आइये जानते है.
1. Advertising karke Youtube Se Paise Kaise Kamaye: Youtube ad revenue sharing एक best method है जिसके द्वारा youtube से पैसा कमाया जा सकता है. आप अपने youtube channel को अपने Adsense से link करके अपने videos में Adsense ads enable कर सकतें है.
अब आपको आपके videos पर per view के हिसाब से पैसा मिलेगा. youtube आपको ad revenue का 55% देगा और youtube 45% पैसा average $1 से $2 आपकी video को 1000 views पर देगा.
2. Affiliate Marketing se Youtube Se Paise Kaise Kamaye : बड़ी content marketing agencies पूरी तरह से अपने content distribution पर depend नही रहती, यह उन channels को अच्छा पैसा देती है जिनके channel में ढेर सारे fans होतें है. यह कुछ simple steps में पूरा किया जा सकता है.
बस अपने niche के अनुसार कोई affiliate marketing agency चुने और उन्हें अपनी audience बताएं और जब वे आपके product से सहमत होंगे तब वे अपने किसी भी product को आपके video description में link करेंगे. marketing agency आपको हर conversion के लिए अच्छा पैसा देगी. यह amount Rs.100 से लेकर Rs. 1000 कुछ भी हो सकता है |
3. Direct Promotion Se Youtube Se Paise Kaise Kamaye : इसे ज्यादातर sponsorship के तौर पर उपयोग किया जाता है. advertising company आपको आपके youtube channel से collaboration के लिए एक fixed amount देती है.
लेकिन आप affiliate marketing के एक अन्य तरीके से youtube से अच्छा पैसा कमा सकतें है. यहाँ आपको उनके products का description अपने youtube में दिखाना होगा, इसके बदले में, वे आपको एक निश्चित amount Rs.5000 pay करेंगे, आप अपनी popularity के अनुसार अपना direct product promotion charge निर्धारित कर सकते हैं.
- Blogging और Youtube किसमें Career बढ़िया है ?
- Most Subscribed Youtubers in The World 2020
- Most Subscribed Youtubers in india 2020
Youtube से पैसे कैसे कमाये सीखे 2020 में लाखों रुपये कमाने का तरीक़ा ।
4. Paid videos banakar Youtube Se Paise Kaise Kamaye : Paid youtube videos, youtube से पैसा कमाने का एक अच्छा स्त्रोत है, यहाँ आप अपनी audience को highly valuable information देकर और उनसे उस video के लिए पैसे लेकर पैसा कमा सकतें है. इस तरीके मैं आपको अपने revenue को किसी से भी share करने की आवश्यकता नही होगी.
5. Crowdsourcing se Youtube Se Paise Kaise Kamaye : जैसे की wikipedia यहाँ ऐसी कई non-profit websites है जो की free में internet users को information उपलब्ध करवाती है और यह अपनी site में किसी भी तरह के ads नही लगाती है. लेकिन website को continue रखने के लिए इन्हें पैसों की आवश्यकता होती है.
तो इसलिए वे अपनी audience से अपनी मर्जी से पैसा donate करने के लिए कहती है. जैसे की आप किसी को भी free information उपलब्ध कर सकतें है और उसके लिए donation करने के लिए कह सकतें है.
तब आपके readers आपको अपनी मर्जी के हिसाब से donate करते है. believe me, इस तरीके से लोग कई बार ऐसे channels को ढेर सारा पैसा donate करते है.
Sir ji bahut achi jankari hai
thank you
aaj ke saamay me YouTube ka craze bahut jada aise me hm es platform se achha khasa fayda utha sakte hai.. aapne youtube se paise kamane ke kafi achhe tarike bataye esse pahle mujhe etne sare tarike pata nhi the, mai bas adsense ke bare me hi janta tha. aapke es usefull post ke liye thank you
welcome and keep visit, bus apna pyar banaye rakhe