जाती,आय,आवासीय/निवास प्रमाण पत्र Online Apply कैसे करे ?

19

आज हम बात करेंगे जाती,आय,आवासीय/निवास प्रमाण पत्र के बारे में, आपको बता दे की अगर आपको India में आरक्षण चाहिए तो आपको जातीय प्रमाण पत्र की परम आवश्यकता है, आपको जातीय प्रमाण पत्र बनाना होगा ही.. आप को ये भी पता होना चाहिए की अब आप इसे Online भी Apply कर सकते है, हमारे देश की बहुत आबादी आज भी गरीबी से ग्रषित है, और उन्हें एक Time भोजन के लिए भटकना परता है.

बाबा साहेब ने इसी कारन आरक्षण व्यवस्था को लागु किया था,लेकिन उस वक़्त उन्हें क्या पता था की उनके गुजरने के बाद Political Parties आरक्षण को एक Political मुद्दा बना लेंगे, गवर्नमेंट ने अब इसके लिए Online Portal Launch किया है.. जिसपर जाकर आप आसानी से जातीय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है.. हम आपको बता दे की Website सभी सभी स्टेट के लिए अलग अलग है..

cast certificate

लेकिन Process Same है.. इसी कारन से आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है.. हम आपको बिहार स्टेट के Example देके बता देंगे की आप कैसे Cast Certificate के लिए Online Apply कर सकते है. तो आज हमको बताने वाले है की आप कैसे Online जातीय प्रमाण पत्र के लिए Application भर सकते है..

तो आपको हम बिहार स्टेट के बारे में बताने वाले है. हम आपको बताएंगे की आप कैसे बिहार में जातीय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है..

जाती,आय,आवासीय/निवास प्रमाण पत्र Online Apply कैसे करे ?

Step :: 1 सबसे पहले आपको RTPS बिहार की Official Site पे जाना है.. आप Symply यहाँ क्लिक करे और आप RTPS की Official Site पर चले जाएंगे।

Step :: 2 अब आपको यहाँ पर एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर लिखा होगा। Apply Online आपको बस उस ऑप्शन पे क्लिक करना है।

Apply Online Income Certificate

Step :: 3 अब आप जैसे ही उसे ऑप्शन पे क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आएगा आपको उसमे I Agree बटन पे क्लिक करना है।

Apply Online Income Certificate

Step :: 4 आपके ऐसा करते ही आपके सामने दो Optionsआएँगे की आपको Cast Certificate कहा से प्राप्त करना है। अगर आप अभी दिल्ली में है तो आप दिल्ली में ही अपने जातीय प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है. और अगर आप अपने गांव में है तो भी आप आसानी से ब्लॉक जाकर Cast Certificate प्राप्त कर सकते है. आप इस Process से सिर्फ Apply कर सकते है। आपको जातीय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ब्लॉक या फिर दिल्ली के बताये हुए एड्रेस पर जाकर ही प्राप्त करना है.. आप वहा अपना मनचाहा Address सेलेक्ट कर ले.

Apply Online Income Certificate

Step :: 5 अब आप जैसे वह एक ऑप्शन पे क्लिक करेंगे आप एक नई पेज पे चले जाएंगे आपको उस नए पेज में अपना नाम डालना है। वह पर आपको अपना नाम इंग्लिश और हिंदी दोनों में डालने को कहा जाएगा वहा पर अपना नाम भर दे.

Step :: 6 उसके बाद आपको सेलेक्ट करना होगा की आपको कौन सा प्रमाण पत्र बनाना है आप वह आसानी से अपना मनचाहा प्रमाण पत्र सेल्क्ट कर ले। उसके बाद अब वह पर अपना मोबाइल नो. डालना है.. आपको ध्यान देना होगा की आपको वही मोबाइल डालना है जो आप अभी USE कर रहे है.. क्यों की उसी मोबाइल पर एक OTP जाएगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन आवेदन भर सकते है

Step :: 7 अब आप जैसे ही Next पर क्लिक करेंगे आपके सामने Verification Code डालने को कहा जाएगा। आपको अपने मोबाइल पर आया हुआ OTP डालना है और उसके बाद Submit बटन पे क्लिक करना है..

Step :: 8

  1. आपके ऐसा करते ही आपके सामने एक पूरा फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको सब कुछ Fill करना है.. उसमे आपको साडी डिटेल्स सही सही भरनी है।
  2. और अब आपको नेक्स्ट बटन पे क्लिक कर देना है.. अब आपको एक एप्लीकेशन दिया जाएगा आपको वो नोट कर लेना है

Step :: 9 और अब आपको वो Tab क्लोज करके फिर उसी वेबसाइट पे जाना है और आपको वह एक ऑप्शन दिखाई देगा Print Your Reciept बटन पे क्लिक करना है। . वह आपको अपनी Application ID भरनी है और Next पे क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन की Reciept आ जाएगी आपको उसको As A PDF सेव करके मार्किट के किसी भी Cyber 5-10 रस में Print कर सकते है..

apply Online income certificate

apply Online income certificate

आपको उसी Application Reciept में सभी जानकारी मिल जाएगी आप उस ID की मदद से अपना Application Status ऑनलाइन भी चेक कर सकते है। आप एप्लीकेशन स्टेटस SMS के जरिये भी चेक कर सकते है |

19 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.