आपका पसंदीदा गाना कौन सा है हमें बताए ? Aapka Pasandida Gana Kon Sa Hai ? Aapko Kon Sa Gana Pasand Hai ? Aap Kaisa Gana Sunte hai ? आपका पसंदीदा गाना कौन सा है ? आपको कौन सा गाना पसंद है ? आप कैसा गाना सुनते है ?

0

दोस्तों यह सवाल हमें कोई कमेंट में पूछा था । आपका पसंदीदा गाना कौन सा है हमें बताए ? अब पता नहीं लोगों को मेरे बारे में क्या क्या जानना अच्छा लगता है । मेरा कोई गाना पसंदीदा नहीं है, समय के हिसाब से गाने में बदलाव होते रहते हैं । हालांकि पुराने गाने सुनना हमें बहुत पसंद है । लता जी के दौर के,सोनू निगम साहब के दौर के उस समय का गाना काफी अच्छा और बार-बार सुनने का मन भी करता है ।

एक और बात है मैं समझ नहीं पा रहा हूं आपको कौन सा गाना बताऊं, क्योंकि हमारा कोई गाना फिक्स नहीं है कभी नए गाने आते हैं वह भी अच्छे लगते हैं कभी पुराने अच्छे लगते हैं। मतलब कौन सा गाना अच्छा लगता है और कौन सा गाना मैं सुनता हूं, यह सभी चीजें मेरे मूड पर डिपेंड करता है । हां इन सभी बातों में मैं एक बात क्लियर कर दूं, मैं हिंदी,इंग्लिश,हरियाणवी,पंजाबी,भोजपुरी सभी टाइप का गाना सुनता हूं । इसमें सबसे ज्यादा मैं हिंदी और भोजपुरी को सुनता हूं ।

आप इतना सारा जानने के बाद कंफ्यूज मत होइए कि मैं आपको अपना पसंदीदा गाना नहीं बताऊंगा, आपका सवाल आपका पसंदीदा गाना कौन सा है हमें बताए ? इस सवाल को पूरा मैं जरूर करूंगा, लेकिन 12 गाने को बताने से काम नहीं चलेगा इसलिए मैं सोच रहा हूं अपना प्लेलिस्ट ही आपके साथ शेयर कर दूं । ताकि मैं समय-समय पर उसे अपडेट करता रहा हूं तो उसका अपडेट यहां भी देखते रहेगा । 

पसंदीदा गाना कौन सा है
आपका पसंदीदा गाना कौन सा है

आपका पसंदीदा गाना कौन सा है हमें बताए ? Aapka Pasandida Gana Kon Sa Hai ? Aapko Kon Sa Gana Pasand Hai ? Aap Kaisa Gana Sunte hai ? आपका पसंदीदा गाना कौन सा है ? आपको कौन सा गाना पसंद है ? आप कैसा गाना सुनते है ?

दोस्तों यहां में Spotify का प्लेलिस्ट शेयर कर रहा हूं। अब आपके मन में आ रहा होगा बहुत सारे म्यूजिक प्लेयर फॉर में लेकिन आप Spotify का इस्तेमाल क्यों करते हैं ? देखिए मुझे इसका इंटरफेस और सबसे बड़ी बात है यह जो म्यूजिक प्ले करते हैं ना काफी प्रोफेशनल तरीके से म्यूजिक सुनने में बहुत अच्छा लगता है इसका।  मैं आपको बता दूं अगर आपके पास अच्छा म्यूजिक सिस्टम है आप उसपे Spotify से गाना बजा लीजिए। मैं आपको बता देता हूं पास बैठे बुड्ढे भी नाचने लगेंगे ।

चलिए मैं आपका ज्यादा समय नहीं बर्बाद करता हूं आपके सवाल (आपका पसंदीदा गाना कौन सा है हमें बताए ?) को पूरा करते है, हमारे प्लेलिस्ट को सुनने के लिए सबसे पहले आप Spotify पर अकाउंट जरूर बना लीजिए ।  मैंने इस पर एक पोस्ट भी लिखा है मैं आपसे गुजारिश करूंगा आप हमारा यह पोस्ट जरूर पढ़ें । Spotify क्या है और इसका उपयोग कैसे करे ? पूरी जानकारी हिंदी में, उसके बाद नीचे दिए गए प्ले लिस्ट पर क्लिक करके आप गाना सुन सकते हैं । 

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.