Top 5 Amazing or Intresting Websites in Hindi

8

आजतक आपने बहुत सारे Websites आपने देखें होंगे। इसीलिए आज मैं जो आपको पांच ऐसे बहुत वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं। जिसके बारे में आपने पहले ऐसा कभी नहीं सोचा होगा। और ना ही कभी देखे होंगे यह इंटरनेट के सबसे अधिक वेबसाइट मैं से पांच है। और आज हम इसी 5 Amazing Websites के बारे में बात करने वाले हैं।

तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का फिर से हमारे ऑफिसियल ब्लॉग Anytechinfo पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम बात करने वाले हैं इंटरनेट के 5 सबसे अद्भुत Websites के बारे में।

अगर आप घर पर बोर हो रहे हैं या फिर आपको मन नहीं लग रहा है। तो इन Websites को देख सकते हैं। और मुझे उम्मीद है की इन सब Websites को देख कर आपका मन विचलित हो जाएगा। और आपको अगर दुख होंगे तो वह सब दुख को आप भूल जाएंगे।

amazing Websites

5 अदभुत वेबसाइट की जानकारी जिसको आपने कभी नही देखे होंगे।

यह सब वेबसाइट के बारे में हम आपको नीचे में बताएंगे। अगर आपको इंटरनेट पर कुछ अलग देखने का मन कर रहा है। तो आप इन सब वेबसाइट को खोलकर एक बार देख सकते हैं। जिसे आप कभी भी बोर नही होंगेे।

1 . Pointerpointer.com  यह Amazing Websites बहुत ही कमाल का है।और साथ मे ही यह एक बहुत ही अजीब Amazing Websites भी है। इस Websites को मोबाइल में open करने के बाद आप अपने फ़ोन की screen पर कंही पर भी एक बार क्लिक करेंगे,तो क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फोटो खुल जाएगी।

जो फ़ोटो आपके सामने खुलेगी उसकी मज़ेदार बात यह होगी की उसमे एक व्यक्ति ठीक उसी जगह पर अपनी उंगली से इशारा करेगा जहाँ पर आपने मोबाइल की स्क्रीन पर क्लिक किया था।

अगर आप इस साइट को computer में ओपन करते है तो आप माउस के pointer को स्क्रीन पर जंहा पर भी रोकेंगे, ठीक उसी जगह पर फ़ोटो वाला व्यक्ति इशारा करेगा।जब आप इस Websites को खुद ओपन करके use करेंगे तो आपको ज्यादा मज़ा आएगा।

2 . Map.norsecorp.com  – यह मेरा दूसरा सबसे अद्भुत और मेरा सबसे पसंदीदा वेबसाइट है। यह एक ऐसी वेबसाइट है जो कि real time हैकिंग अटैक्स को दिखाती है। पूरे वर्ल्ड में real टाइम में जितने भी हेकिंग अटैक हो रहे हैं उन सभी की डिटेल आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी।

इस लिए अगर आपको हैकिंग में interest हो तो आप इस Amazing Websites को visit करके देख सकते हैं की real टाइम में किसी देश में , कहां और कौन कौन सा सिस्टम या डिवाइस hack हो रहा है।

3 . Zoomquilt.org  – यह भी मेरा काफी पसंदीदा वेबसाइट में से एक है। क्योंकि यह एक बहुत ही अजीब किस्म की वेबसाइट है, इस वेबसाइट की मज़ेदार बात यह है कि इसे ओपन करते ही आपके सामने एक इमेज आ जायेगी, जो कि बिना रुके nonstop zoom होती जाएगी।

आप चाहे इस वेबसाइट को कितनी भी देर तक open करके रखे वो इमेज zoom होती ही जाएगी जब तक की आप खुद इस वेबसाइट को close नही कर देंगे। आप इस Websites को एक बार visit करके देखे आपको बहुत मज़ा आएगा।

internet के सबसे गज़ब websites | Most Amazing Websites on The internet in Hindi

4 . Essaytyper.com  -अगर आप एक ब्लॉगर हैं। या आपको आर्टिकल लिखने का शोक है। तो आपने इस Amazing Websites के बारे में ज़रूर सुने होंगे। और अगर नही सुने होंगे। तो मैं आपको बता दूँ की यह भी एक बहुत ही कमाल की और गजब की Websites है, जिसमें आप सिर्फ एक शब्द (word) लिखकर उस पर एक पूरा लेख (essay) लिखवा सकते है।

इस वेबसाइट को open करने के बाद सबसे पहले आपको वो शब्द लिखने होते है, जिस टॉपिक पर आप लेख लिखवाना चाहते है। उसके बाद एक text editor window ओपन हो जाएगी, जिसमे वो लेख टाइप होगा। उसके बाद आपको लेख टाइप करवाने के लिए अपने computer keyboard से randomly टाइपिंग करना स्टार्ट कर देना है।

आप चाहे कुछ भी टाइप करे, लेकिन पैराग्राफ में आपके टॉपिक से related matter ही टाइप होगा।इस वेबसाइट का प्रयोग आप अपने दोस्तों को prank करने के लिए कर सकते है। इस वेबसाइट को आप अपने दोस्तों के सामने यूज करके उन्हें आश्चर्य चकित कर सकते हैं और उन्हें बेवकूफ बना सकते हैं।

क्योंकि जब आप इस Websites पर कुछ भी randomly टाइप करेंगे तो ये Websites बहुत तेज़ी से आपके टॉपिक से related टाइपिंग करेगी।

इस लिए इसे देखकर आपके दोस्तों को लगेगा कि ये सारी टाइपिंग आप कर रहे है और वो आपसे आकर्षित हो जाएंगी।इस लिए यह भी एक बहुत ही amazing वेबसाइट है जो आपके बहुत काम आ सकती है। यह वेबसाइट computer में ज्यादा अच्छे से work करती है।

5 . demos.algorithmia.com  – यह पांचवा सबसे अच्छा Amazing Websites है। क्योंकि ये एक बहुत ही amazing और कमाल की वेबसाइट है, जिसके द्वारा हम किसी भी black & white फ़ोटो को कलर फ़ोटो में बदल सकते है।

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना यह एक बहुत ही कमाल की Websites है, जिसकी द्वारा हम किसी भी पुरानी black and white फ़ोटो को कलर फ़ोटो में change कर सकते है। 

Conclusion – मुझे उम्मीद है, आपको यह सब वेबसाइट काफी मजेदार लगी होगी और आपको इस चलाने में काफी इंट्रेस्ट आया होगा और अगर आपको ऐसी Websites के बारे में पता हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ।

और अगर आपको यहां आर्टिकल “5 अदभुत वेबसाइट“पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ whatsapp और facebook जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूले।

8 कॉमेंट्स

  1. Hey very nice blog it’s helps me alot to create my blog it’s very helpful article thank you for sharing this keep it up and keep motivated US.

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.