Amcat क्या है ? Result और Jobs की पूरी जानकारी जाने हिंदी में , What is amcat in hindi,  registration, exam pattern, mock test, question papers, amcat preparation

2

दोस्तों अगर आपने एमसीए एमबीए बीटेक या कोई डिप्लोमा कर रखे हो और अगर आपका केंपस सिलेक्शन नहीं हुआ है तो यह मौका अब आप एमकेट के माध्यम से कर सकते हैं । जैसे ही मैंने एमकेट का नाम लिया आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर यह Amcat है क्या तो चलिए आगे मैं पहले इसी को डिटेल्स में बताता हूं ।

Amcat क्या है ? Kya hai amcat ? what is Amcat in Hindi

Amcat एक वेबसाइट है जिसमें आपको टेस्ट देना पड़ता है अगर आप अपने टेस्ट में अच्छे स्कोर कर लेते हैं तो कंपनियां आपको ढूंढती है ना कि आप कंपनी को आप ढूँढो वह खुद आपको ढूंढने आ जाएगी यहां तक की मल्टीनेशनल कंपनी भी आएगी ।

एमकेट परीक्षा ने नौकरी के बाजार का चेहरा बदल दिया है और इसकी स्थापना के बाद से हर दिन ये नई ऊंचाइयों को छू रहा है। छात्रों और नियोक्ताओं को एक छत के नीचे लाने के लिए एक मॉड्यूल के रूप में शुरू किया। एमकेट आज हजारों कंपनियों की मेजबानी करता है।

एमकेट या एस्पायरिंग माइंड्स कंप्यूटर एडेप्टिव टेस्ट उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके मूल कौशल के आधार पर करता है जिसमें तर्क कौशल, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी और तकनीकी कौशल शामिल हैं। तकनीकी मॉड्यूल प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अलग-अलग है और पाठ्यक्रम या उस विषय पर निर्भर करता है जिसे वे चुनते हैं।

amcat

AMCAT का Exam कौन दे सकता है ? Who is eligible for the AMCAT exam ?

यह कोई भी दे सकता है ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि ये नहीं दे सकता वो नहीं दे सकता अगर आप ग्रैजूएट हो या फिर आप अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हो तो भी आप दे सकते हो, आपकी उम्र हो गई है नौकरी करने के लिए तो आप नौकरी कर सकते हो ।

Amcat के लिए सिलेबस क्या है ? What is the syllabus for it.

AMCAT टेस्ट को चार अलग-अलग मॉड्यूल में विभाजित किया गया है। इनमें से तीन मॉड्यूल प्रत्येक उम्मीदवार के लिए समान हैं, अर्थात् अंग्रेजी, तार्किक तर्क और मात्रा। चौथा मॉड्यूल उम्मीदवार के विवेक पर निर्भर करता है। इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए यह अलग होगा, कला में डिग्री वाले या कला का पीछा करने वालों के लिए, यह अलग होगा।

क्या AMCAT परीक्षा केवल इंजीनियरों के लिए है ? Is the AMCAT exam only for engineers ?

पता नहीं यह अफवाह कौन फैला रखा है की एमकेट के exam में सिर्फ engineers ही बैठ सकते हैं जैसा कि मैंने ऊपर बताया है यह एग्जाम कोई भी दे सकता है और कोई भी नौकरी कर सकता है बस उन्हें ग्रेजुएट होना चाहिए चाहे ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से किया हो या फिर ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में होना चाहिए । यह अफवाह है कि एमकेट के एग्जाम में सिर्फ engineers ही बैठ सकते हैं इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है क्यूँकि यहां पर कोई भी बैठ सकता है ।

amcat Account कैसे बनाए ? यानी  How do I register for AMCAT ?

इस पर रजिस्टर करना बहुत ही आसान है आपको कुछ नहीं करना है एमकेट के वेबसाइट  पर होम पेज के राइट साइड में आपको रजिस्टर बटन और लॉग-इन बटन दिख जाएगा अगर आपका अकाउंट इस पर नहीं बना हुआ है तो आप रजिस्टर्ड  पर क्लिक करें और आपका अकाउंट बना हुआ था लॉगिन पर क्लिक करके इसका एक्सेस ले ले सकते हैं ।

Amcat Exam कब होता है कैसे जाने ? Amcat Exam Date ?

जी हाँ सब कुछ करने बाद आप इसका test देंगे और इस test में जब आप पास हो जाएँगे तभी आपका selection हो पाएगा । सभी के मन में सवाल आता होगा amcat exam date क्या है । मै आपको बता दूँ इनका exam अक्सर होते ही रहता है आप यहाँ Click करके इसका Amcat exam sheduale देख सकते है ।

Amcat से नौकरी कैसे पाए ? कैसे जाने एमकेट के पास vacancy आयी है ? Amcat Job Details

जी हाँ दोस्तों इसके लिए आपको किसी जॉब पोर्टल या job की जानकारी देने वाला website पर नहीं जाना है । आप इसके official website पर ही सब कुछ देख सकते हो । जहां पर ये jobs की सारी जानकारी देते है । जैसे 

  1. कौन सी jobs है ।
  2. आपको क्या काम करना है ।
  3. कौन सी company है । उस company के बारे में पूरा deatils दे देगा 5,7 लाइन में 
  4. आपको jobs कहाँ करना है ।
  5. आपके पास कितना दिन का Experience होना चाहिए है ।
  6. आपको sallery कितनी मिलेगी ।
  7. आप कहाँ तक पढ़े लिखे है ।

ऐसे ऐसे बहुत सारी जानकारी आपसे वो लेंगे । आप हर jobs का update पाना चाहते है तो आप यहाँ click करे जो उन्ही का official website है जहां हर नए jobs की जानकारी रोज़ देते है । दोस्तों आप हमें commnet में बताया कैसा लगा हमारा ये पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा तो आप हमें Social media पर ज़रूर Followe करे धन्यवाद ।

2 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.