Best Games For Android – नमस्कार दोस्तों आज फिर से आप सभी का anytechinfo.com में स्वागत है l आज के पोस्ट में मैं आप लोगो को best games के बारे में बताने वाला हूँ जो बहुत ही मजेदार games हैं l जिनको अगर आप एक बार देखो तो खेलने का मन जरुर करेगा l
Android Phones, iPhones और, कुछ हद तक, Tablets से लगभग आप सबकुछ करते है. सबकुछ करने से हमारा मतलब यह है कि Web Browsing करना, Online Movies और Shows देखना और Typing वगैरह करना.
यहां तक कि आप SmartPhones से Coding और Simple Website भी Develop और Manage कर सकते है| इसके साथ ही SmartPhones पर आप Time, बिताने के लिए एक या दो Games भी खेल सकते हैं,
क्योंकि आजकल के लगभग हर स्मार्टफोन के Hardwares और RAMs काफी अच्छे होते हैं और Almost, हर SmartPhones से आप काफी अच्छे अच्छे Games खेल सकते है।
Android Phone के लिए Best Games
दोस्तों ये games बहुत ही अच्छी और high quality के games हैं, दोस्तों इस पोस्ट में मैंने जिन Best Games For Android के बारे में बताने वाला हूँ l तो दोस्तों, अगर आप Games खेलने के शौकीन हैं और अपने खाली समय में कुछ Best Games For Android खेलना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए! इस Post में हमने Top 10 Best Games For Android के बारे में बताया है!
उनमे से बहुत से games को मैं खेल चुका हूँ l और blogging में आने से पहले मैं ज्यादातर अपने mobile में games ही खेला करता था l तो आज ये पोस्ट आप लोगो के लिए write भी कर दिया l इस पोस्ट में ऐसे action games हैं जो computers के games को टक्कर देते हैं l और मेरे favorite games हैं l
Top 10 Games For Android in Hindi
दोस्तों आपको मैं नीचे उन सभी games की जानकारी देने वाला हूँ जो आपको जरुर पसंद आने वाली है l और आप इस पोस्ट को read करके कोई न कोई गेम जरुर download भी करेंगे l
1. Critics OPS :: दोस्तों critics ops के action और shooting बहुत ही famus है आपको ये computer में delta force game का आनंद देता है क्योंकि ये भी उसी पर based गेम है l आप यहाँ पर city में आये कुछ tererist को मारने वालों में से हैं l और इसके लिए आपकी एक team भी होती है l
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं की आप tererist की ओर से लड़े तो इसका भी option इस game में है l और आपको यहाँ पर बहुत ही अच्छी सुविधा दी जाती है और आपके पास अच्छी मात्रा में weapans भी होते हैं l जिससे आपके हारने का खतरा कम होता है l
2. Madfinger :: दोस्तों madfinger एक बहुत ही अच्छा गेम है जो Best Games For Android के लिस्ट में आता है , shooting games में और भी अच्छा experience देता है इसमें आपको बहुत सारे ज़ोंबी को मारना होता है l इसके लिए आपको बहुत ही अच्छे weapons दिए जाते हैं जिससे आपकी और भी अच्छी help होती है l
इस games में कई mission और बहुत सारे series हैं जिससे आपको कभी भी bore नही लगती और आप इसको बहुत ज्यादा खेल सकते हैं l इस गेम में आपको बहुत सारे players मिल जाते हैं जो एक से बढ़कर एक हैं और उनमे security के लिए बहुत अच्छे अच्छे sefty चीजे होती है l
3. PUBG Mobile :: चलिए, आजकल के सबसे Hottest और Trending Game PUBG आजकल Gaming World में छाया हुआ है, और इसकी Popularity की वजह से ही इसे Android Devices के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है.
PUBG यानी PLAYER UNKNOWN’S BATTLE GROUNDS इसे 19 March 2018 को Officially, Android Devices के लिए Release किया गया है.
दोस्तों ये game अभी india में बहुत ही popular हो रहा है हमारे blogger friends बहुत ज्यादा इसके बारे में बात कर रहे हैं l कि ये एक बहुत ही बढ़िया गेम है जिसमे आपको खेलने के लिए कुछ दोस्तों चाहिए होते हैं l जिनके एक land में उतारा जाता है l और इसमें एक दुसरे को ही मारना होगा और जब सब मर जायेंगे और last में जो बचेगा वे विनर होता है l एक best shooting game में से एक ये गेम है l
आपको ये free में मिलेगा बस आपको अपने network को अच्छा रखना होगा l इसमें आपको connect करने के लिए bluetuth भी दिया है जिससे आप अपने दोस्तों के साथ connect कर सकते हैं l अगर आप Battle Related Games खेलना पसंद करते हैं तो फिर आपको PUBG MOBILE जरूर खेलना चाहिए. आप इसे Play Store या फिर Apple App Store से Free में Install कर सकते हैं!
माफ़ी चाहूँगा इसके बारे में बाद में आपको बता रहा हु हमें पहले बताना चाहिए क्युकी यह गेम Best Games For Android का no1 games है |
- Best Web Browser For Windows in Hindi
- Facebook Tips Tricks 2020 In Hindi
- What Is Encrypt Device And Encrypt SD Card In Hindi
10 Best Free Android Games की जानकारी
4. Stranger Things :: दोस्तों ये भी एक मस्त गेम है जिसमे आपको बहुत अच्छी अच्छी mission दिया जाता है l इसमें इंडिआना city को target किया गया है l जिसमे आपको अपने दुश्मनों को मारने होते हैं l ये बहुत ही अच्छा action गेम है l और इस game की graphics भी बहुत बढ़िया हैं l
इस game को बिल्कुल mobile के लिए अनुकूलित करके बनाया गया है l इसमें आपको बहुत ही अच्छी quality display version दिया गया है l जिससे आपको कोई भी weapens या other चीजों को fast access करने में problem नही होगी l ये tv show पर आधारित game है l
5. Shadow Fight 3 :: दोस्तों mobile games में ये fight गेम भी बहुत ही अच्छा game है but ये गेम ज्यादा popular नही हुई क्योंकि इसके साथ बहुत सारे popular games release किये गए l जिससे इसकी value कम हो गयी but अगर आप इसको खेलोगे तो आपको भी ये गेम मज़ा आ जायेगा l
इस गेम में आपको अपने ही साथियों के साथ लड़ना होता है l और जो last में बच जायेगा वो विनर होता है l ये गेम इतना अच्छा इसलिए क्योंकि इसमें सभी बहुत ही ताकतवर होते हैं तो लड़ने में मज़ा आता है l इसका latest version में आपको बहुत ही अच्छी high quality graphics दिखाई देगी l
दोस्तों multiple shooter games for android की अगर बात आये और इस गेम का नाम न आये ये नामुमकिन है l इस गेम में आपको बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान की जाती है l आप voice चैट के माध्यम से अपने साथियों से बातें भी कर सकते हैं l
दोस्तों मैं आपको बस यही कहना चाहता हूँ की आपको इस गेम को आप एक बार download करके खेले आपको बहुत मज़ा आएगा l सिर्फ 224 MB का है l जो आपके लिए बहुत कम भी हो सकता है l
7. Frontline Commando 2 :: The best game for एंड्राइड mobile दोस्तों ये भी एक बहुत ही best गेम है इसमें आपको 14 mission दिए जायेंगे जिनको आपको अकेले लड़ना है फिर आपको प्लेयर दिया जायेगा जिससे आप अपनी टीम बना सकते हैं क्योंकि next mission बहुत ही खतरनाक है जिसके लिए आपको साथियों की जरुरत होगी l
आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे weapens भी इस गेम में मिलता है l जो आपके लिए बहुत ज्यादा होता है l आपको new लेवल की के लिए भी new weapens provide किये जायेंगे l जिससे गेम और भी ज्यादा रोमांचक बन जाता है l
8. Real Racing 3 : दोस्तों अगर आप Racing Games खेलना पसंद करते हैं और Car Racing Games के दीवाने हैं तो फिर Real Racing 3 आपके लिए बिल्कुल Perfect Racing Game है!
इस Game को Google Play Store पर 4.5* की Rating मिल चुकी हैं और अब तक इसे 100 Million से भी ज्यादा बार Install किया गया है.
Electronic Arts यानी EA ने इस Game को 27 February 2013 को Release किया था, EA का नाम अपने पहले भी सुना ही होगा यह वही कंपनी है जिनका Need for Speed गेम मार्किट में काफी चलता है,
आप Real Racing 3 को Need for Speed का Free मान सकते हो गेम को Contro करने की बात करे तो इसमें भी आपको Smartphone की स्क्रीन पर ही कंट्रोल्स दिए जाएंगे।
वैसे तो आप इसे Google Play Store से Free में Install कर सकते हैं लेकिन कुछ Game Items के लिए आपको Real Money Pay करना होगा!
- Tips For Buying Second-Hand or Old Smartphone in Hindi
- Top 7 Laptop Buying Guide in Hindi
- Online Typing सिखने के लिए Best Tools & Website ?
Android Phone के लिए Best Games की List
9. Into The Dead 2: Zombie Survival : यह एक First Person Action Game है जिसमे आपको Zombies को Shoot करना रहता है जिसे PikPok द्वारा 11 October 2017 को Release किया गया था! इस Game की Google Play Store Rating भी 4.5* है.
इस Game में Players पर कई सारे Zombies मिलकर हमला करते है और Players को उन्हें Kill करते हुए आगे की तरफ भागना रहता है यह Game इसी चीज़ पर बेस्ड है इसमें आपको Zombies को मारना रहता है जिसके लिए आपको आगे पड़ते हुए कई जगहों से हथियार भी मिलते है।
वैसे तो आप इसे Google Play Store से Free में Install कर सकते हैं लेकिन कुछ Game Items के लिए आपको Real Money Pay करना होगा!
10. LUDO KING : अगर आप Ludo Games खेलते हैं या फिर खेलना चाहते हैं तो Ludo King™ आपके लिए सबसे Best साबित होगा, ये एक क्लासिक बोर्ड गेम है जो आप अपने दोस्तों, Family और बच्चों के साथ खेल सकते हैं है।
Ludo King™ को Gamotronix ने 17 December 2016 को Release किया था, तबसे अबतक इसको 100 Million से भी ज्यादा Download किया गया है. इसकी Google Play Store Rating 4.4*
Ludo King™ एक क्रॉस प्लेटफ़ॉर्म गेम है जो Online Multi Player Mode में एक ही समय में Computer, Android Phone, टेबलेट, आईफोन और आईपैड पर खेला जा सकता है।
अगर आप Ludo King के Modified Apk को Install करना चाहते हैं तो आप उसे नीचे दिए गए Link से Install कर सकते हैं! ये 100℅ Virus Free है ।
11. Clash Royale : Android Game Developer सुपरसेल की एक और बेहतरीन पेशकश, Clash of Clans की सफलता के बाद ये गेम भी आजकल Market में खूब धूम मचा रहा है।
इस Game को SuperCell ने 1 March 2016 Release किया था, इसे अबतक Google Play Store पर 100 Million से भी ज्यादा बार Download किया गया है.
वैसे तो आप इसे Google Play Store से Free में Install कर सकते हैं लेकिन कुछ Game Items के लिए आपको Real Money Pay करना होगा! इसे Install करने के लिए आप Google Play Store में “Clash Royale” Search कीजिये!!
12. Traffic Rider : दोस्तों जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये एक Racing Game है! और ये अपने आप मे सबसे Best MotorBike Racing Game है!
इस Game को Soner Kara ने 11 January 2016 को Release किया था और तबसे अब तक इसको 10 करोड़ से भी ज्यादा बार Install किया गया है. और इसके साथ ही इसको Google Play Store पर 4.7* की Rating मिली है.
इस Game में आपको 26 Motor Bike मिलती हैं जिनमे से आप कोई भी Choose कर सकते हैं, इसके साथ ही इसकी Designing बहुत Best है. इसका Camera View एकदम कमाल का है.
वैसे तो ये Game Google Play Store पर Free में उपलब्ध है लेकिन अगर आप इसके Game Items चाहते हैं तो आपको Pay करना पड़ेगा, लेकिन इसका भी Solution हमारे पास है.
अगर आप Ludo King के Modified Apk को Install करना चाहते हैं तो आप उसे नीचे दिए गए Link से Install कर सकते हैं! ये 100℅ Virus Free है.
13. Mission Impossible – Rogue Nation : यह भी एक Action और Shooting गेम ही है लेकिन यह कोई Zombies को शूट करने वाला गेम नहीं है इसमें आपको इसमें अलग-अलग Mission और लेवल कम्पलीट करना रहेगा.
इस Game को Glu द्वारा 18 Jun 2015 को Launch किया गया था और तबसे अब तक इसको 1 करोड़ से भी ज्यादा बार Install किया गया है. और इसके साथ ही इसको Google Play Store पर 4.3* की Rating मिली है.
इसमें आपको काफी हद तक GTA के पुराने वर्शन जैसी Feeling आएगी लेकिन यह गेम उतना ओपन वर्ल्ड नहीं है. यह काफी हद तक Mission Impossible Rogue Nation Movie से Inspire होकर बनाया गया है।
Conclusion :: दोस्तों मैंने आपको मेरे Best Games For Android के बारे में जानकारी दी है ये games बहुत ही रोमांचक games है l जिनको खेलने में बहुत मज़ा आता है l आपको ये android games pc जैसा experience देता है l अगर आपके पास टेबलेट है तो और भी अच्छी बात है l क्योंकि टैब में और भी ज्यादा मज़ा आएगा l
आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो plz इसको social मडिया में शेयर करे l हमारी इस Post में हमने आपको Top 13 Best Games For Android के बारे में बताया उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये नई जानकारी पसंद आई होगी! इ लगी हमारी आप हमें comment के माध्यम से बताये धन्यबाद
bahut hi acchi janklari
thank you
hi very good article thanks for sharing keep up the good work
welcome and keep visit
nice post…
thank you