Blog Design Mistake In Hindi – ब्लॉग Design गलती |

8

Hello दोस्तों आज के पोस्ट में आप सभी का फिर से स्वागत है l आज मैं आपको ऐसे blogging Design mistake के बारे में बताने वाला हूँ l क्यों हमारे blog में visitor कम आते हैं l क्यों हम दुसरे blogger की तरह popular नहीं होते ? क्यों हम blogging में अच्छा नहीं कर पाते l सब सेटिंग के बाद भी क्या problem है जो अक्सर हर ब्लॉगर करते हैं l इसकी जानकारी दूंगा l

दोस्तों इस पोस्ट में मैं blog के Design mistake के बारे में बताने वाला हूँ l जो हर new and ऐसे ब्लॉगर जो old तो हैं but popular नहीं हुए हैं l उनके लिए हैं l दोस्तों जब हम अपने blog में अच्छे अच्छे पोस्ट शेयर करते हैं जो पहले कभी भी शेयर नही की गयी थी फिर भी हमारे blog में दूसरे blog के मुकाबले कम traffic क्यों आता है l इसमें सबसे बड़ा कारण ये होता है की हमसे blog design में mistake हुई होगी l

blog desgine mistake in hindi

इस पोस्ट में उस हर चीज को बताया गया है जो मैने blog design में की थी l जिसके कारण मेरे blog में भी बहुत ही कम visitor आते थे l उसके कारण मैं बहुत सारे theme भी change किये l जो मुझे नहीं करना चाहिए था l उस mistake से उबरने के लिए मुझे बहुत ज्यादा time लग गए और अगर आप भी इसी problem की वजह से परेशान हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट read कर रहे हैं l

आजकल Blog भी एक email की तरह हो गया है जिसका मन किया वही creat कर लेता है चाहे उसका मकसद कुछ भी हो,ऐसे मै इन्हें नहीं खासकरके Blogging के दुनिया में आना चाहता है मै उसे ही support करता हु और उन्हें अछे से करता हु जो कुछ नया करने आये है सबसे हटकर और सबसे अलग करने की सोच रखता हो,

तो मै आपको बताऊंगा Blogger Blog Design Me kya Galti Karte hai? जिसके कारण उनके ब्लॉग पर आये लोगो को भी वो खो देते है,ये तो सभी जानते है blog पर किसी आदमी को लाना जैसे फूल तोड़कर आसमान से लाने के बराबर होता है और वो हमारी धरती पर आये और हमारी धरती अच्छा न लगे तो वो मुरझा जायेगा यहाँ से जाने की कोशिस करेगा

बहुत सारे Blogger Blog Design तो करते है But गलती भी करते है जाने khas Galti Jisse Blogging Me Fail hote hai , और कुछ महीने बाद उन्हें खुद का ब्लॉग देखकर शर्मिंदा लगता है तो मै चाहता हु शर्मिंदा लगे इससे पहले आप अपना Design बदल दे,

बस आपको ब्लॉग Design करते वक़्त ये पता होना चाहिए blog Design में जरुरी चीज़े ही डाले फालतू के Widget या plugin नहीं जिसका कोई मतलब ही नहीं बनता हो तो आइये जानते है “ bloghing Mistake Jo Aapki Blogging Life End kar sakti hai

Top Blog Design Mistakes In Hindi !

Friends ऐसे तो बहुत सारे mistakes हमसे होते हैं l but कुछ mistakes ऐसे भी होते हैं l जो बहुत बड़ी problem खड़ा कर सकते हैं l अगर इनको सही time पर fix न किया जाये तो l तो Read more this post
1 .blog theme color :: दोस्तों आप अगर किसी ऐसे blogs को read करते हैं जिसके theme की color simple होते हैं तो आपको read करने में कोई भी problem नहीं आती है l but अगर उसी जगह में कोई ऐसे color add कर दिया जाये बहुत ज्यादा bright होता है तो आपके eyes को उससे problem हो सकती है l और इसी कारण आप दोबारा उस blog में visit भी नहीं करोगे l

ऐसे ही अगर हम भी अपने blog के color को बहुत ज्यादा bright और stylish रखेंगे तो हमारे साथ भी ऐसा ही होगा l हमारे blog में एक बार आने वाले visitors दोबारा visit नहीं करेंगे l इसलिए आप जितना simple हो सके उतना simple color अपने blog theme में add करे l

और आप अपने blog का जो background है l उसमे सिर्फ white color ही उसे करे l other color उसे न करे l आपने कई top bloggers को देखा होगा उनका blog इतना बड़ा होता है फिर भी उनके blog का color बहुत simple होते हैं l अपने blog में आप ज्यादातर ये colors use करे l

White , black , sky blue , red , brown , आप इन colors को पाने blog के अलग अलग जगह में add करे l जिससे आपका blog भी अच्छे लुक में दिखाई देगा l

2 . Font style and size :: आपके blog का font जितना अच्छा और simple होगा l आपके लिए उतना ही अच्छा है l आप ऐसे font का use करे l जो पढने में भी अच्छा l लगे और देखने में भी simple और best लगे l ये नहीं की अपने blog के लुक को अच्छा दिखाने के लिये छोटे बड़े font use करे l

आपके blog के look को font से कोई लेना देना नहीं है l font तो कोई भी आपके blog को अच्छा लग सकता है l but ऐसे font बहुत कम होते हैं जो आपके readers को अच्छा लगे l मेरा ये मतलब है की अगर आप हिंदी में post write करते हैं l तो ऐसे font को choose करे जो हिंदी और english दोनों में अच्छा लगे l

अगर आप अपने blog के पोस्ट में दो अलग अलग font उसे करते हैं l तो उससे आपके blog के visitor बहुत ज्यादा कम हो सकता हैं l आप अपने blog में सिर्फ एक या दो ही use करे l मतलब आप चाहो तो पोस्ट के लिए एक अलग font use करे l और menubar and other चीजो के के लिए एक अलग font use कर सकते हैं l

आप अपने blog में जब पोस्ट write करते हैं तो आप पोस्ट के सभी details यानि पोस्ट को एक ही size में लिखे l सिर्फ किसी heading को ही आप बड़े font में लिखे l अगर आप किसी को बड़े font में लिख रहे हो l और किसी word को छोटे font में लिख रहे हो तो ये आपके लिए बुरी बात हो सकती है l लिखे तो एक ही size में l आप जितना हो सके clear font use करे l

Blog Design Mistakes जो कभी भी भूलकर भी ना करे 

3 . not responsive design :: आप अपने blog में बहुत सारे theme को check करके add करते हैं l but अगर इसके बाद भी आप अपने blog के लिए एक अच्छा और reponsive theme ढूंढ नहीं सके तो बहुत ही दुख की बात है l आप अपने blog में ऐसे theme का use करे l जो हर चीज में अच्छी तरह से open होता है l

जैसे desktop , mobile , ipad , इसमें इनके size के हिसाब से आपका blog open हो l तो ऐसे में visitor बहुत ज्यादा बढ़ सकते हैं आपके blog में l

और अगर आपने अपने blog को mobile फ्रेंडली नहीं बनाया तो आपको इसके लिए future में बहुत पछतावा भी हो सकता है क्योंकि आगे सबसे ज्यादा लोग mobile से ही internet use करेंगे l और आपका blog अच्छे से mobile में open ही न हो तो कौन आपके blog को पूछेगा l

4 . slow load your blog

इस बात को हर blogger जानता है की अगर हमारे blog के loading speed slow हुई तो हमारे blog में बहुत ही कम visitor visit करेंगे l but ये समझने की कोशिश नही करते की हमारे blog की loading इतनी slow क्यों हुई l बहुत से ब्लॉगर की से सबसे बड़ी problems हैं l

दोस्तों आपने बहुत बार देखा होगा की अगर की ट्रक में बहुत ज्यादा माल डाल दिया जाता है l या overload ट्रक होता है l वो बहुत ही slowly आगे बढ़ता है l वैसा ही हमारे blog का भी है l अगर आप अपने blog में बहुत कम load करोगे तो बहुत ज्यादा fast open होगा l और अगर आप अपने blog में ज्यादा load कर दोगे को slow हो जायेगा l

यानि की आप अगर अपने blog में बहुत सारे widget और फालतू के चीजे add करोगे तो आपके blog का speed भी slow हो जायेगा l आप अपने blog में सिर्फ अपने काम के ही widget add करे l जो visitor के भी काम के हो l ऐसा नही की को बिना मतलब के होते हैं उनको भी add कर दिया l

5 . not add important pages in blog :: क्या आपने भी अपने blog में important pages add नहीं किया l अगर नहीं किया तो जल्दी से कर लिजिए l क्योंकि आपके blog में आने वाले visitor आपके blog के pages को भी देखते हैं l ऐसे में अगर आपने अपने blog में about us का page नहीं बनाया तो बना लिजिए

क्योंकि ज्यादातर visitor पोस्ट को पढने से ज्यादा उस blog के admin ( writer ) के बारे में पढना पसंद करते हैं lऔर ये सभी भी है अगर हम कीसी भी blog में कोई पोस्ट पढ़ते हैं और वो अच्छा लगे तो हम उस पोस्ट के writer के बारे में जानने की कोशिश करते हैं l

और ऐसे ही धीरे धीरे हम एक दुसरे को समझते हैं l और हम उस blog के daily के visitor बन जाते हैं l इसलिए about उस page बहुत ज्यादा important होता है l वैसे ही आपके blog में अगर कोई आपके साथ contact करना चाहता है तो वो सिर्फ आपको कमेंट करके ही बता सकता है l

but अगर आप अपने blog में contact us का page add करोगे तो वो आपसे contact करके अपने problem को solve कर सकता है l और आपके blog के साथ उसका relation अच्छा बन सकता है l

6 . Not add share buttons :: अगर आप अपने blog में शेयर button add नहीं करोगे तो आपके blog में बहुत कम visitor आयेंगे या फिर जो आपके blog के बारे में जानते हैं l वो ही आयेंगे और अगर आप अपने blog में शेयर buttons add करते हैं l तो इससे आपके blog में सभी social network से visitor आयेंगे l

और आपका blog धीरे – धीरे popular होते जायेगा l तो google search से भी visitor अपने आप बढ़ जायेगा l माना किसी ने आपके blog के पोस्ट को शेयर किये तो उनके friends उस पोस्ट को देखेंगे और आपके blog में visit करेंगे l

और अगर उनको पसंद आया तो वे भी अपने timeline में उस पोस्ट को शेयर करेंगे जिससे उसके और जो friends हैं वो आपके blog में visit करके पोस्ट read करेंगे l और ऐसा बहुत time तक चलता ही रहेगा l और आपका blog popular हो जयेगा l

7 . Effective Blog Design :: इसमें आपके blog काफी रोचक और desingdar लगता है ये सिर्फ आपका मन्ना है Reader क्या सोचते है इसके बारे में भी सोचे यानि आप अपने ब्लॉग को बिलकुल proffesional blogger वाली Design का use kijiye फिर देखिये मज़ा आपके ब्लॉग पर जो भी आयेंगे सब आपके fan हो जायेंगे
###8 . Ajib Dikhne Wale Design :: बहुत सारे blogger का मानना है की internet को जो लोग use करते है सभी blogger या web designer नहीं होते है ये बात हद तक सही है तो इसका मतलब ये नहीं की वो लोग ये भी नहीं जानते है अच्छा क्या होता है और बुरा क्या होता है, यानि एक बार आप अपने नज़र से देखे वो जयादा झलकदार Design तो नहीं हो गया

9 . Blog Color Bharkile Type Ki Na Rakhe :: जी हा बहुत सरे blogger को मैंने देखा है, Blog Desgin में ऐसे ऐसे Colour का use करते है, जैसे कोई Ladies को अच्छा श्रींगार कर तो वो most beautiful लगेगीi but ऐसा ब्लॉग के साथ सोचना भी नहीं क्युकी ये कम श्रींगार और हलके रंग में ही बढ़िया लगते है ,जयादा colour हमारी EYE पर भी efect करती है

10 . Blog Ko Apne Bedroom Ke Tarah Na Sajaye :: बहुत से blogger तो अपने ब्लॉग को ऐसे सजाते है जैसे उनके ब्लॉग के लिए कही से रिश्ता आ रहा हो कई जगह Cover,Line, Border, Chart, picture etc से इतना चमक धमक से चमका देते है जो देखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है बल्कि ब्लॉग का Design सरल और simple ही बढ़िया लगता है

11 . Bewajah Desgin, Speed Slow , Reader Par Pressure Dena :: हा बेवजह यानि जहा नहीं Desgin करना चाहिए वहा भी लोग ब्लॉग का Design कर देते है ऐसे आपको internet पर एक से एक Template/Themes आपको मिल जायेगा जिसका design पहले से क्या हुआ रहता है

बहुत सारे Blogger Blog को design करने से पहले Plan नहीं बनाते हमें क्या करना है, बिना plan बनाये Desgin में लग जाते है नतीजा ये होता है ब्लॉग दिखने में ख़राब लगने लगता है,जब भी कोई अपने ब्लॉग को desgine करे तो पहले mind में set करके चले आप कोंन सा colour कहा इस्तेमाल करना है

ऐसा Desgin तो कभी भी न करे की आपके Reader Design से परेसान होकर आपका ब्लॉग छोड़ दे क्युकी Reader Us Time ये नहीं सोचता है मै इस ब्लॉग पर क्यू आया था, Reader ये सब भूलकर इस Blog से दुसरे ब्लॉग पर चले जाते है

other mistake

  • Not add favicon in your blog !
  • अपने blog का लोगो न बनाना l
  • अपने blog में अच्छा कमेंट box add न करना l
  • अपने blog के images को कस्टमाइज न करना l
  • बार – बार theme change करना l
  • Tags का उसे न करना l जो आप अपने blog में पोस्ट शेयर करते हैं l

8 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.