Friends Blog पर अच्छा Traffic आने के बाद Most important Question होता है की अपने Visitors को अपने Blog पर कैसे बनाये रखें ताकि वह आपके Blog पर बने रहें. Actually Blog पर readers or visitors को engaged रखना most important है क्योंकि without readers के आपका blog कुछ भी नही.
Sorry but ये एक सत्य है. So friends आज की इस blog post में हम आपको blog visitors को engaged कैसे रखे. इस बारे में बताने जा रहे है.
Friends यदि आपके blog High Traffic आने लगा है और आप चाहतें है की आपके blog पर ऐसे ही High Traffic बना रहें और आपके visitors आपकी site न छोड़ें तो आप क्या करेंगे. offcourse आप अपने blog visitors को engaged रखने की कोशिश करेंगे. so friends आइये blog में visitors को engaged कैसे रखें इस बारे में जानते है |
Friends आपके blog visitors तब तक आपके blog पर बने रहेंगे जब तक की आपका blog उनके लिए helpful होगा, Friends we know that की एक Good Amount का Traffic हमारे blog की page rank और pr increase करने में helpful होता है और इसी high traffic के कारण कई advertiser हमारे blog पर ads place करना चाहतें है जो की हमारे blog की out source income का एक बड़ा source होता है, So Friends Topic पर आतें है और उन 4 Tips को जानते है जिनसे आप अपने blog visitors को engaged रख सकतें है, ताकि वे आपका Blog न छोड़ें |
- Quora क्या है इस्तेमाल कैसे करे और काम कैसे करता है ?
- Business शुरू करने से पहले ध्यान देने वाली बात : Business Tips in Hindi
- aajtak news की success story – कैसे सफल हुआ यह news चैनल
Blog Visitors को Engaged कैसे रखे ? – ब्लॉग पर Visitors को Engaged कैसे रखें ?
###1 Clean Theme (Template) – साफ़ टेम्पलेट – Friends आपके blog का design ही आपके content के बाद एक ऐसा factor होता है जो की readers को आपके blog पर engaged रखता है. इसलिए अगर आप एक blogger है और चाहतें है की आपके visitors or readers आपके blog पर बने रहें,
तो अपने Blog Design Clean, Beautiful और Attractive रखें ताकि आपके readers को आपके blog content को read करने में कोई problem न हों | Friends अपने blog पर कभी भी dark color का use न करें क्योंकि यह dark color आपके readers को निराश करने के साथ साथ आपके blog को छोड़ने के लिए मजबूर कर सकता है,
इसलिए अच्छा होगा की आप अपने Blog में Light Color का इस्तेमाल करें. साथ ही साथ अपने blog post में simple fonts का use करें ताकि आपके readers आपके content को easily read कर सकें |
###2 Content Is King – Content महत्वपूर्ण होता है – Friends Readers आपकी Posts अपना knowledge improve करने के लिए read करते है. तो यदि आपके Blog पर अच्छा content होगा तभी वे आपकी post को read करना पसंद करेंगे. वहीँ यदि आपका content अच्छा नही होगा तो वे जल्द ही आपके blog को छोड़ देंगे |
और अगर एक बार वे आपके blog को छोड़ दें तो इसके बाद उनके आपके blog पर वापस आने के बहुत ही कम chances होंगे. So Friends अगर आप चाहतें है की आपके visitors or readers आपके Blog पर बने रहें तो हमेशा अपने readers के लिए quality full or useful content लिखें |
साथ ही अपने blog पर एक page create करें जहाँ पर वह आपसे अपनी requirements ( जरूरतें ) बता सकें | Friends आप comments करके हमसे किसी भी तरह के questions पूछ सकते है.
- Google Adsense Approval लेने के 12 Killer Tips & Tricks
- Money investment Tips In Hindi 2020 – पैसे Invaste करने का तरीक़ा
- Hosting ख़रीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखे , 10 Tips
एक High Traffic Blog कैसे बनाये, Hindi में – Ek High Traffic Blog Kaise Banaye
###3 Don’t Set Any Pop-ups – Pop-ups का उपयोग न करें – यदि आपने अपने blog में एक बड़ा pop-up box लगाया है तब यह आपके readers को आपकी blog post read करने में disturb करेगा. और हो सकता है की इस कारण से आपके readers आपका blog छोड़ दें. तो ध्यान रखें की आपके blog पर किसी भी तरह के pop-up box आदि न हों |
###4 Backlinks To Other Posts – अन्य Posts की Backlinks – Friends अपने Blog पर नयी Post को लिखते समय एक paragraph के बाद उस post से जुडी अन्य posts की link जरूर दें. क्योंकि यह एक ऐसी Super Duper Trick है जो आपके readers को आपके blog पर ज्यादा से ज्यादा समय तक बनाए रखने में मदद करेगी |
और जैसे की हम blog visitors को engaged कैसे रखे इस बारे में बात कर रहे है तब यह trick आपके visitors को engaged करने के लिए बहुत helpful होगी, साथ ही अगर उन्हें आपकी post helpful लगेगी तो वे आपकी अन्य posts भी जरूर पढेंगे,
तो अब जब वह आपकी अन्य Post पढेंगे और वहां भी एक अन्य Link पायेंगे जो की उनके लिए मददगार होगी. तब आपके readers उसे भी जरूर पढेंगे जो की एक Chain System की भाँती लम्बे समय तक आपके Readers को आपके Blog पर बनाए रखेगी |
4 Tips To Force Visitors Not To Leave Your Blog In Hindi or Blog Par Visitors Ko Kaise banaye Rakhe.
###5 Make Sub-Titles Attractive (Bonus Tip) – Sub-Title को आकर्षित बनाये
Friends जब आप अपनी Post लिख रहें होतें है तब उस post में कुछ Attractive Sub-titles जरूर दें. क्योंकि यदि यह attractive होगी तो readers आपकी पूरी post को जरूर पढेंगे.
So Friends हमेशा Sub-Titles को attractive बनाने का प्रयास करें ताकि Users को लगें की सच में आपकी post अच्छी है. और इस तरह से वह आपकी Post पढ़कर उस पर Comments भी करेंगे जो की आपके Blog की Alexa Rank को Improve करने में help करेगा |
I Hope this post Blog visitors को engaged कैसे रखें आपके लिए helpful होगी, So Friends यह पोस्ट Blog visitors को Engaged कैसे रखें आपको कैसे लगी हमें comments के माध्यम से जरूर बताएं |
Hello bro.,mujhe ap blog par id creat kardo.,,Or thoda blog pe kaam kaise karte h yeh bhi btao.,Meri E-mail id ([email protected]) hai.,ap ispe puri details send kardo please
Aap blogger.com par jaaiye or account create karo…or is link ko visit : AnyTechinfo.Com/2015/09/18/blog-kaise-banaye-poori-jaankari-hindi-me/