Blog Post Promotion Ideas in Hindi – अपने ब्लॉग को promote कैसे करे ?

38

Hello दोस्तों आज के पोस्ट में मैं आपको blogging से related एक और जानकारी दूंगा जिसको पढ़कर आप अपने blog को popular बना सकते हैं l इस पोस्ट में मैं blog Post को promote कैसे करते हैं l इसकी जानकारी देने वाला हूँ l कैसे आप अपने blog Post को promote करे l promote करने के लिए क्या क्या काम करे l blog Post कोpromote क्यों करे l Blog Post Promotion Ideas in Hindi ये सभी जानकारी दूंगा l

दोस्तों blog Post promotion हमारे blog के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है l और जिस blog के competitors ज्यादा हैं उनके लिए तो ये और भी ज्यादा जरुरी है l क्योंकि उन्हें हमेशा blog की ranking down होने का खतरा होता है l इसलिए इस post का मकसद है की लोगो को blog promote के बारे में सही जानकारी देना l

blogger का सबसे बड़ा सवाल यही होता है की उसके blog में traffic क्यों नहीं आ रही l but अगर आप अपने blog को promote ही नहीं करोगे तो आपके blog में traffic कहाँ से आएगा l

वैसे भी आपके blog से related और भी बहुत सारे अच्छे blogs हैं l उनके blog को लोग ज्यादा पढ़ते हैं l तो उसके लिए अपने blog को भी धीरे धीरे वैसा बनाना होगा Blog Post Promotion करके l Blog Post Promotion ideas in hindi

promote a blog post in hindi

Blog को promote करने के फायदे,Benefits of promoting a blog In Hindi

  1. blog को promote करने से हमारे blog पर per day की traffic कभी भी down नहीं होती है l
  2. blog में daily visitor आते ही रहते हैं
  3. blog की इनक्रीस होती है
  4. alexa rank इनक्रीस होती हैl
  5. google rank इनक्रीस होती हैl
  6. blog पोस्टgoogle में top पर show हो सकते हैं / होते हैं l
  7. blog धीरे– धीरे popular हो जाता है l
  8. organic traffic में वृद्धि होती हैl

दोस्तों ऐसे बहुत सारे फायदे होते हैं हमारे Blog Post Promotion करने से और आपका blog धीरे धीरे लोगो को पसंद आने लगता है l और वे आपके blog के daily uniqe visitor बन जाते हैं l जिससे हमारे blog की cpc भी high होती है l

Blog Post को promote कैसे करे ? , How To Promote Blog Post Tips In Hindi

Blog Post Promotion करने के इतने सारे तरीके हैं की हम इस पोस्ट में बताये सारे तरीको को तो ये पोस्ट बहुत बड़ी हो जाएगी इसलिए मैं इस पोस्ट में top तरीको के बारे में ही जानकारी दूंगा जो मेरी नज़र में सबसे best हैं l और other बड़े ब्लॉगर की नज़र में भी सबसे अच्छे हैं l

1 . अपने blog को Facebook पर शेयर करे l :: दोस्तों ये एक बहुत ही पुराना but कारगर तरीका है l किसी भी चीज को promote करने के लिए l क्योंकि ये एक worl wide social network है l जहाँ पर सभी तरह के बहुत सारे लोग रहते हैं l और आपके blog को पढने के लिए भी बहुत सारे interested लोग होते हैं l

जब आप facebook में किसी भी blog के लिंक को share करेंगे तो उनको आपके friends , उनके friends और जो आपको जानते भी नहीं वो सब देखते हैं l और आपके blog में एक बार जरुर visit करते हैं l अगर आपके blog में उनके काम के लिए चीजे हैं l और आप daily उनके लिए पोस्ट शेयर करते हैं तो उससे वो इंसान आपके blog का daily reader बन जाता हैं l

Blog Post Promotion कहा करे ? 

2 . Facebook page for your blog :: आप अपने Blog Post Promotion के लिए एक facebook page बना लिजिए l और उसमे आप daily अपने blog के हर नए post को share करे l और अपने दोस्तों को page like करने के लिए invite करे l

और फिर जब आप उसमे अपने blog के जितने भी नए पोस्ट share करोगे तो उसकी जानकारी facebook आपके friends को दे देगा l आपको ये तरीका बिल्कुल सही result देगा क्योंकि इसमें हर इंसान के पास पोस्ट चला जाता है और वो एक बार जरुर देखता है की ये है

क्या फिर अगर उसको ये पोस्ट पसंद आ जाती है l to vo आपका daily का visitor बन जाता है l इसके साथ ही आप अपने facebook page को अपने blog पर भी add कर लिजिए l जिससे आपके visitor सीधे वही से ही आपके page को like कर ले l

3 . Facebook group:: दोस्तों facebook page की तरह भी facebook ग्रुप है l but इसमें कोई भी अपने post को share कर सकता है l आप भी किसी ऐसे group को search करे l जो आपके blog के posts को अपने group में allow करे l

मतलब ऐसा group search करे l जहाँ पर ज्यादातर आपके blog language के posts share किये जाते होl आपको group में post share करने से ये फायदा है की इसमें बहुत सारे लोग रहते हैं l जितने page में नहीं रहते उतने group में daily रहते हैं l

इसलिए अगर आपgroup में post share करोगे तो तुरंत result मिलेगा l आप अपने post को 11 A. M. से 1 P. M. तक करे और फिर 3 P.M. से 11 P. M. तक सबसे ज्यादा लोगfacebook use करते हैं l

Blog Promotion करने का तरीका ?

4 . ज्यादा से ज्यादा articles write करेl :: अगर आप अपने blog में ज्यादा articles शेयर करते हैं तो उससे आपके blog में visitor बहुत ज्यादा आते हैं l क्योंकि आपके blog के posts को वो लोग नहीं पढ़े होते हैं l

और फिर उन सभी पोस्ट को पढ़ते हैं l इससे आपके blog की rank बहुत ज्यादा high हो जाती है l क्योंकि लोग आपके blog में ज्यादा time देते हैं l

5 . build email list :: दोस्तों अगर आप जितने भी blogger हैं जो top के blogger हैं उनसे पूछोगे तो वो यही बोलेगा की सबसे ज्यादा traffic में 3 no. पर email list building से आता हैl ईमेल से आपको बहुत ज्यादा benifit होता है l इसलिए आप अपने blog पर l

best subscribe style रखे जो लोगो को पसंद आये l और अच्छे और long पोस्टshare करे l जो लोगो को share करने के लिए मजबूर करे l

6 . guest blogging :: दोस्तों अगर आप guest blogging के बारे में ये सोचते हैं की हम खुद मेहनत करके दूसरो के लिए लिखते हैं तो आप गलत हैं अगर आप किसी blog में guest blogging करते हैं या guest पोस्ट करते हैं तो उससे सबसे ज्यादा फायदा आपको ही होगा l आप internet में popular भी होंगे l

क्योंकि अगर आप top blog में पोस्ट पब्लिश करोगे तो वहां visit करने वाले आपके बारे में जानेंगे और आपके blog में भी visit करेंगे l

Blog Post को Promote कहा और कैसे करे ?

7 . other blogs में comment करना l ::: Blog Post Promotion अगर किसी blog में comment करोगे तो उससे भी आपको backlink मिलेगा और आप उससे popular होंगे आप किसी blog में बहुत ही smart तरीके से comment करे ताकि लोग आपके बारे में जानने की कोशिश करे l और आपके blog को भी पहचाने l इसके अलावा आपको अच्छे comment से कई लोग आपसे प्रभावित भी होंगे l

8 . post में other blogs को add करना l :: दोस्तों ये बहुत ही अच्छी और कारगर तरीका है l जैसे अगर आप अपने किसी पोस्ट में दुसरे blog का जिक्र करते हैं तो आप उनसे कह सकते हैं की इस post को शेयर करे l इससे आपको बहुत सारे visitors मिलेंगे l क्या पता अगर आपने जिस blogger के site को पोस्ट में add किया हो उन्स्की fans following ज्यादा हो l

इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं की superstar blogger Neil Patel भी यही तरीका अपनाते हैं l अपने blog को promote करने के लिए l

दोस्तों आप ऊपर दिए गए tips को अपनाकर अपने blog को एक popular blog बना सकते हैं l ये तरीके बहुत ही सटीक तरीके हैं किसी भी blog को अच्छे rank पर लाने के लिए l और दुनिया के top bloggers ने भी ये काम जरुर किया होगा l आप भी करे result जरुर मिलेगा l

38 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.