वर्तमान में Signal App काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। आज से कुछ सालों पहले तक Whatsapp को लैपटॉप और पिसी में उपयोग करने के लिए काफी सारे जुगाड़ किये जाते यह लेकिन आज कम्पनियो के द्वारा ही पहले से ही Whatsapp Installed करके लैपटॉप और PC में दिया जाता हैं। लेकिन हाल ही में Whatsapp की नई Privacy Policy से जुड़े नियम सामने आए और काफी सारे लोग Whatsapp से इस बात पर नाराज हो गए।
देखा जाए तो बात नाराज होने वाले ही हैं। Whatsapp की नई Privacy Policy के अनुसार वह Instagram और Facebook के साथ हमारा Data साझा करेगा और अगर हम यह नही स्वीकारते तो हमे Whatsapp छोड़ना पड़ेगा।
Whatsapp की इस नई Privacy Policy के बाद लोग इसके बहिष्कार की मांग करने लगे और ऐसे में सिग्नल ऐप जो कि इएके Private Messaging App हैं कि डिमांड बढ़ी। Signal को आप स्मार्टफोन में आसानी से यूज कर सकते हो लेकिन पिसी में इसे यूज करने के थोड़ी मेहनत हैं। अगर आप Signal का PC में उपयोग करना चाहते हो तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
इस लेख में हम ‘लैपटॉप और पिसी पर Signal App का यूज कैसे करे’ (Laptop Aur PC Me Signal App Use Kaise Kare) के विषय पर बात करेंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने लैपटॉप और पिसी में सिग्नल एप्प का उपयोग कर सकोगे।
लैपटॉप और पिसी में Signal App का यूज कैसे करे? (Laptop Aur PC Me Signal App Use Kaise Kare)
लैपपटोप और पिसी में सिग्नल एप्प का उपयोग करना कोई मुश्किल काम नहीं हैं, आप आसानी से Signal App को Laptop और PC में उपयोग कर सकते हो। शायद पहले Whatsapp को पिसी या लैपटॉप में चलाने के लिए आपने जितनी मेहनत की होगी उतनी मेहनत आपको Signal का इन डिवाइज में उपयोग करने के लिए नही करनी होगी। Signal App को अपने लैपटॉप या पिसी में उपयोग करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या पिसी में ब्राउज़र ओपन करे और Signal.org/download पर जाए।
- Signal App वर्तमान में लगभग सभी मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि एंड्राइड, आईओएस, मैकओस, विंडोज, और लिनक्स के लिए उपलब्ध हैं। ओपन हुए वेबपेज पर आपको सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिये Signal डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा, अगर आप Windows के लिए सिग्नल ऐप डाउनलोड करना चाहते हो तो Download for Windows पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके कंप्यूटर एंड लैपटॉप में सिग्नल ऐप की फ़ाइल सिख जाएगी।
- Laptop या पिसी में Signal App Install करने के लिए आपको Files में जाकर Signal App के फोल्डर में जाना होगा रु Software में जाकर उस पर क्लिक करके Install और फिर Run पर क्लिक करना हैं।
- रन के विकल्प पर क्लिक करने के तुरन्त बाद ही आपके कम्प्यूटर में Signal App की Installation Process शुरू हो जाएगी।
- इसके बाद आपके PC में Signal App का सॉफ्टवेयर आ जायेगा। Software को ओपन करने के बाद आपको Software ओपन करना होगा।
- Signal एप्प का सॉफ्टवेयर ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले एक QR Code दिखाई देगा, इसके बाद आपको अपने फ़ोन में मौजूद सिग्नल ऐप में जाकर वह QR Code के ऑप्शन से इस कोड को Scan करना हैं।
इस तरह से आप अपने लैपटॉप या पिसी में आसानी से Signal App के Software का उपयोग कर सकेंगे। सरल भाषा मे कहा जाए तो आप इन Steps को फॉलो करने के बाद Private Massaging App Signal को भी अपने Laptop या PC में आसानी से एक्सेस कर पाओगे।
- Whatsapp Status बिना Seen किए कैसे देखे ?
- Whatsapp में 1 सेकंड में 100 Message भेजने का तरीका
- FM Whatsapp क्या है और इसे कैसे Download करे ?
- How To Edit Send Whatsapp Message in Hindi ?
Signal App के सॉफ्टवेयर के QR Code को स्कैन कैसे करे ? How To Scan Signal App QR Code
Whatsapp को लैपटॉप या पीसी में एक्सेस करने के लिए आप Whatsapp Web का इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन Signal App में कोड को स्कैन करने की प्रोसेस थोड़ी अलग है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करनी होगी। Signal App के Software को पीसी या लैपटॉप इंस्टॉल करने के बाद आपको मोबाइल में उसे Scan करने के बाद इस तरह से उसे Scan करना होगा:
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Signal App डाउनलोड करना होगा।
- Signal App डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे अपने मोबाइल नम्बर के माध्यम से Registration करना होगा और Account बनाना होगा।
- इसके बाद आपको App खोलने के बाद ऊपर की तरफ दिख रहे 3 डॉट के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Settings के विकल्प पर क्लिक करे।
- नीचे की तरफ Linked Device का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद प्लस (+) के आइकन पर क्लिक करे।
- अब यहाँ पर आपके सामने क्यूआर कोड स्कैन करने का विकल्प आ जाएगा।
यहां से आप अपने पीसी या लैपटॉप में डाउनलोड किए हुए Signal के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हो ।