Whatsapp में 1 सेकंड में 100 Message भेजने का तरीका, 1 Second में Whatsapp से 100 मेसेज कैसे भेजे ?

अभी तक तो आपने Whatsapp को सिर्फ सिंपल तरीके से ही message किये होंगे। लेकिन आज मैं Whatsapp पर एक साथ 100 message भेजने का तरीका बताऊंगा। वो भी सिर्फ एक क्लिक में। मतलब के आप किसी को भी 1 second मे ही 100 मेसेज को एक साथ भेज सकते हैं।

तो नमस्कार दोस्तो,आप सभी का हमारे Anytechinfo ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम आपको सिखाएंगे की अपने Whatsapp में 1 सेकंड में 100 message कैसे करें?

अभी तक आपने सिर्फ अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट मैं दोस्तों या किसी को भी एक बार में सिर्फ एक ही मैसेज करते होंगे और अगर आपको एक सेकंड में एक से ज्यादा मैसेज करना हो तो आप डायरेक्टली नहीं कर सकते हैं।

Whatsapp

मान लेते हैं अगर आप सुबह-सुबह किसी दोस्त का हालचाल Whatsapp पर How Are You message भेज कर पूछते हैं। लेकिन ये तरिका बहुत ही पुराना हो गया है। और इससे सायद बहुत से लोग अब Bore भी हो जाते होंगे ।

इसीलिए हम आपके लिए यह ट्रिक्स लेकर आए हैं। जिसके द्वारा आप एक बार में आप एक मैसेज को एक सेकंड में भेज सकते हैं जैसे की अगर आपको अपने दोस्त को या गर्लफ्रैंड को मेसेज भेजना है। तो आप I Love You लिखेंगे।

और उसको हमारे बताये गए Tricks के द्वारा भेजेंगे। तो वो I Love You आपके डॉस्त या गर्लफ्रैंड जिसपर भी मेसेज भेजेंगे उनको पर वो I Love You 1 बार नही बल्कि 100 बार अपने आप ही चला जायेगा। आपको कुछ भी नही करना पड़ेगा। आगे जानने से पहले मै चाहूँगा 

Whatsapp Repeat Message Tricks in Hindi

Whatsapp पर 100 message करने के लिए ज़रूरतें ? – फिलहाल तो व्हाट्सएप्प के ऑफिशियल एप्लीकेशन पर कोई ऐसा फीचर्स नहीं आया है। जिसके जिसके द्वारा हम डायरेक्ट ऐसे तरीके को इस्तेमाल कर सकें और एक सेकंड 100 मैसेज किसी को भेज सकें। इसलिए हमें किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम अपने व्हाट्सएप्प पर किसी को मैसेज भेज सकते है। इसके लिए हमारे पास कुछ-कुछ चीज़ों की रहना आवश्यक है। जो मैं नीचे में बताऊंगा।

  • व्हाट्सएप्प Loop (थर्ड पार्टी एप्लीकेशन)
  • Internet Connection
  • Whatsapp application
  • Whatsapp पर आपका Account.

ये सभी चीज़ों का रहना जरूरी है। तभी आप ये तरिके को इस्तेमाल कर सकते है। अन्यथा भूल जाईये।

1 Click से Whatsapp में 1 सेकंड में 100 message कैसे करें ?

व्हाट्सएप्प पर एक सेकंड में 100 मैसेज भेजने का तरीका को हमने नीचे में पूरे डिटेल के साथ आपको बताऊंगा इसके तरीके को मैं नीचे में Step by Step आपको बताऊंगा। जिससे आपको मैसेज भेजने के ट्रिक्स को इस्तेमाल करने में ज्यादा परेशनी झेलना ना पड़े।

Now Follow These Steps:-

  • STEP1:-सबसे पहले आपने मोबाइल में इंटरनेट से Whatsapp Loop नाम का Application को डाउनलोड करे और अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें।
  • STEP2:-फिर उस Whatsapp Loop एप्लीकेशन को ओपन करें। फिर आपको उस एप्लीकेशन का Dashboard दिख जाएगा।
  • STEP3:-फिर आपको एक Box दिखेगा। उसमें अपना message लिखे। जिसको 100 बार एक सेकंड में ही भेजना है। और फिर नीचे उस Line पर क्लीकी करके Select कर लें। कि आपको कितना एक बार मे message भेजना है।

Whatsapp

[फिलहाल मुझे I Love You message को 100 बार भेजना है। इसलिए मैंने उस बॉक्स में वो message लिख दिया हु। और मुझे 100 बार भेजना है। इसलिए 100 तक उसे बढ़ा दिया हूँ। और इतना सभी चीज़े करने के बाद Send वाला बटन पर क्लिक कर दे।

  • STEP4:-फिर आपको व्हाट्सएप्प पर Contact पेज Open हो जाएगा। उसमे आप जिसको-जिसको भी वो message भेजना है। उसे Select करे।
  • STEP5:-और ऊपर Green Background में जो Arrow (Send) बटन है उसपर क्लिक कर दे।

और फिर वो Automatically उस person को वो वाला message अपने आप ही 100 बार जाना शुरू हो जाएगा। [और साथ मे ये ध्यान रखे कि इस process के दौरान Internet Connection On रखें।]

तो इस तरह से आप Steps को फॉलो कर के। अपने व्हाट्सएप्प पर एक सेकेंड में 100 मैसेज भेे सकते हैं।

Final Word – मुझे उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि व्हाट्सएप्प में 1 सेकंड में 100 message कैसे करते हैं?। और अगर आपको ये तरीके को इस्तेमाल करने में कोई भी प्रॉब्लम आ रहा हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

और अगर आपको यह पोस्ट”व्हाट्सएप्प में 1 सेकंड में 100 message कैसे करें?” अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मेडीया पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूले। ताकि वे लोग भी अपने व्हाट्सएप्प पर 1 सेकंड में 100 message भेजना सिख जाए।

9 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.