Memory/Sd Card क्या कितने Type के होते है ? और इसके कितने Class होते है पूरी जानकारी हिंदी में ।

Memory card जिसे हम SD card के नाम से भी जानते है इस device को कौन इस्तेमाल नहीं करता? वर्तमान समय में सभी के पास android mobile है और उसकी memory expand करने के लिए हम memory card का उपयोग करते ही है| Memory Card का इस्तेमाल ख़ासकर हम cellphones, gaming devices,cameras में होता है|

Micro sd card आज कल सबसे ज्यादा प्रचलन में चल रहे है आप इस card को किसी भी मोबाइल में लगा कर इस्तेमाल कर सकते है| ये तो हुई बात memory card के परिचय की पर दोस्तों जैसे की हम सब जानते है की बाजार में बहुत सारी varities के Memory Card अलग-अलग दामों पर उपलब्ध है

एक ही जैसे storage होने के बावजूद इनके price में काफी अंतर देखने को मिलता है तो चलिए जान लेते है कौन-कौन से memory card आते है और price में इतना difference क्यों होता है साथ है आपकी जरुरत के हिसाब से आपको कौन सा memory Card इस्तेमाल करना चाहिए|

Sd Card Type

SD or Memory Card Ke Type, Type Of Memory Card In Hindi

SD card सामान्यतः तीन Type के होते है|
1. SD Card : यह एक साधारण Memory Card है जिसे SDSC (Secure Digital Standard Capacity) भी कहते है| यह cards first generation के cards माने जाते है और इनकी storage क्षमता 2gb तक होती है| बहरहाल इसमें डाटा transfer करने की स्पीड बहुत काम होती है| यह आपको market में अलग-अलग size में मिलेगा:

  1. Full sd card
  2. Mini sd card
  3. Micro sd card

आमतौर पर इन memory Card का इस्तेमाल बड़े devices में किया जाता है जैसे कि computers, video camera, digital camera में उपयोग किया जाता है और बाकी की दो card Mini sd card और Micro sd card का इस्तेमाल cellphones, tablet जैसे छोटे machines में किया जाता है

2. SDHC card: इसका पूरा नाम Secure Digital High Capacity हैं| Memory Card में कुछ त्रुटियाँ होने की बाद SDHC कार्ड का आविष्कार 2006 में किया गया था| इन cards की खासियत है कि इनकी storage क्षमता normal Memory Card से अधिक होती है, इनकी capacity 4gb से लेकर 32gb तक होती है

साथ ही साथ इसमें डाटा transfer करने की स्पीड भी normal memory Card से ज्यादा होती है| इसमें हम 25MB per सैकंड के हिसाब से डाटा का आदान प्रदान कर सकते है|

3. SDXC card: SDXC का पूरा नाम Secure Digital Extended Capacity है और इसका दूसरा नाम Ultra High Speed Cards भी कहते है| यह SD और SDSC दोनों ही के मुकाबले महंगा होते है और दोस्तों इसकी data transfer speed और capacity भी अधिक होती है|

इस card की capacity 32GB से लेकर 2TB तक होती है और transfering speed भी 50MB per सेकंड से 312MB per second की होती है| कुछ ऐसे phone भी बाजार में आ चुके है जिनकी capacity 2TB तक expand की जा सकती है ।

SD Card/Memory Card Class Kya Hai ? What Is Memory Card Class In Hindi

memory Card के data को read या write करने की speed को हम memory Card की क्लास कहते है|

  1. Class 2 SD card: 2Mbps की speed से data transfer हो सकता है| जो की data transferring की सबसे धीमी गति है|
  2. Class 4 SD card: इसमें 4mbps के हिसाब से data read व write होता है| यह HD recording के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
  3. Class 6 SD card: Data transfer की speed और बढ़ कर 6mbps की हो जाती है और यह भी HD recording के लिए उपयोग में ली जाती है|
  4. Class 10 SD card: 10mbps data transfer speed के साथ साथ full HD recording भी उपलब्ध है|
    UHS1: 10mbps की speed और 4k recording के साथ यह class जबरदस्त है और इसका रेट भी high है|
    UHS3: 30mbps की बेहतीन स्पीड और 4k की video recording इस class को best बनती है|

सामान्यतः memory Card की class उसके card के ऊपर जरूर mention होती है| यही मुख्य वजह है कि बाजार में अलग अलग दामों पर Memory Card उपलब्ध है| अब आगे जब भी memory Card की जरूरत हो और आप market में इसे लेने जाये तो इन बातो का ख़याल जरूर रखे| बिना जरूरत के high class के memory Card लेने से सिर्फ आपका budget ही बढ़ेगा तो सोच समझ कर ही memory Card का चुनाव करे |

पिछला पोस्टTop 5 Amazing or Intresting Websites in Hindi
अगला पोस्टThe Top 5 Essential Apps for Earning Money From Home
मिताली त्रिपाठी
मै Mitali एक MCA Student होने के साथ ही साथ एक skilled content writer और SEO Expert भी हु. मुझे internet surfकरना और अपने ही जैसे दुसरे उत्साह से भरे लोगो के साथ नए-नए Ideas Share करना बेहद पसंद है. मै Uttar Pradesh के khoobsurat शहर Lucknow से हु, अगर आपको यह Post अच्छा लगा हो तो कृपया इसे Facebook And Other Social Media पर Share जरूर करें| आपका यह प्रयास हमें और अच्छे Article लिखने के लिए प्रेरित करेगा |

9 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.