Blog Post को 1 Minute में Google Search में कैसे लाए – killer Trick Fast Index Tips

70

Friends बहुत से Blogger मित्र मुझसे पूछते है की क्यों उनका Blog or Blog Post Google में तेजी से Index नही होतेया Google Search में नही आते,

So Friends अगर आप भी इसी Problem से जूझ रहे है और चाहते है की आपकी Post जल्द से जल्द Google Search में आने लगें. तो अब चिंता की कोई बात नही आज हम Anytechinfo में आपको बताने वाले है कैसे आप अपनी New Post को सिर्फ 1 minute Google search में ला सकतें है,

Really Friends इस Trick के द्वारा आप अपनी Blog post को only 1 minute में google search में index कर सकतें है, So friends आइये जानते है की New Blog post को 1 Minute में Google Search में कैसे लायें.

Google Search

Friends नयी Blog Post fast index इसलिए नही होती क्योंकि जब भी हम अपने blog और अन्य Websites पर नया Content या Post Publish करतें है. तब हमारी इस Post को Google Search Result में आने में कुछ Hours का समय लगता है. लेकिन Friends इसमें कभी कभी बहुत दिन भी लग जातें है,

Specially यह तब होता है जब हमारी website / blog new होती है. So Friends आज हम आपको Anytechinfo में एक Important Killer Trick बताने जा रहे है जिसके द्वारा आप अपनी Blog Post को जल्दी से Google Search में ला सकतें है,

New Blog Post को सिर्फ 1 minute में Google Search में कैसे लायें In Hindi 

So Friends मैं आज आपको यह दिखाने जा रहा हूँ की कैसे आप अपनी New Blog Post को Google में सिर्फ 1 Minute में Index कर सकतें है. वो भी बहुत आसानी से. Friends इसके लिए हम Google Webmaster Tools के Fetch as Google Feature का use करेंगे. 

fetch as Google क्या है ? What is fetch as Google in Hindi

“Fetch as Google” एक Tool है, जो की Blogger और Webmaster के लिए है. जिससे Blogger और Webmaster यह देख सकतें है की जब Google Bot हमारे Webpage को Crawl करेगा तब वह Google Search में कैसा दिखाई देगा. Friends fetch as Google Tool का उपयोग Specially नीचे दिए गए कार्यों के लिए किया जाता है.

  1. New Blog और New Blog Post को Google Search में Submit करने के लिए,
  2. जब Website Hack हो जाती है या Virus से Infected हो जाती है या ऐसे ही किसी अन्य कारण जिनसे हमारे Webpage नही खुल पाते तब Webpage को ढूँढने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |
  3. नए Page और Content को Submit और Index करने के लिए |

New Blog Post Ko 1 Minute Me Google Search Me Kaise Laye

Blog Post को Index करने के लिए fetch as Google Tool का प्रयोग करना.

1. Google Webmaster Tools पर जाएँ और अपने Google Account की मदद से Sign in करें. अगर आपकी वेबसाइट पहले से Verify या Add नही की गयी है तब अपनी वेबसाइट / ब्लॉग को इसमें Verify करें. (यदि आपकी वेबसाइट / ब्लॉग पहले से ही Verify है तब इसे Ignore कर दें).

2. अब उस वेबसाइट / ब्लॉग को चुने जिसकी पोस्ट आप सबमिट करना चाहतें है.

3. अब Site Dashboard में दिए गए बायीं तरफ के Navigation में Expand Crawl पर Click करें और इसके बाद fetch as Google पर Click करें |

4. अब यहाँ आपको एक Text Field दिखाई देगी जो की आपके Domain नाम के साथ शुरू हो रही है, अब यहाँ अपनी उस Blog Post की Url या Webpage की Url Submit करें जिसे आप Index करना चाहतें है (अगर आप Homepage को Submit करना चाहते है तब आप इसे खाली छोड़ दें )

5. अब Googlebot में Type में Web को चुने और Fetch बटन पर क्लिक करें |

6. अब Url fetch होने के बाद, दो चीजे ही संभव है Success या Failed. यदि Fatching Success होती है. तब नीचे Screenshot में दिखाई दे रही Submit to Index बटन पर Click करें.

8. That’s It. आपकी Url Google Index में Submit हो गयी है. अब आराम से कुछ Seconds का इन्तेजार करें और फिर अपनी Submitted Url को Google में Search करें. बिलकुल नीचे दिए गए Screenshots की तरह आपको New Post Has been Successfully Indexed and Appeared दिखाई देगा.

So Friends ऊपर हमने देखा की कैसे आप अपनी नयी Post को Google में Submit और Index कर सकतें है. Blog Post ko 1 minute me Google search me Kaise laaye or Blog Post ko Jaldi google Search me kaise index kare. Really यह Feature काफी उपयोगी है जिससे आप अपनी नयी Post को Google में आसानी से Submit कर सकतें है,

पिछला पोस्टTypes of Government Budget in Hindi
अगला पोस्टBest Web Browser For Windows in Hindi
रवि कूमार साहू
मै Ravi Kumar Sahu, मै एक Teacher(math,Computer) हूँ,और साथ मे Internet और Technology पर Post लिखना मुझे पसंद है,मै फ्री-टाइम में AnyTechinfo पर Post डालता हूँ. आप सभी से request है इस साईट को सफल बनाने की मेरी कोशिश में अपना सहयोग दें. अगर आपको यह Post अच्छा लगा हो तो कृपया इसे Facebook And Other Social Media पर Share जरूर करें| आपका यह प्रयास हमें और अच्छे Article लिखने के लिए प्रेरित करेगा| AnyTechinfo.com को The best Hindi Blog बनाने के लिए बस आप लोग अपना साथ बनाए रखे और हमें सपोर्ट करते रहें |

70 कॉमेंट्स

    • Thanks For Comment Robin फिलहाल तो में किसी तरह के Ads का प्रयोग नही करता #Robin Anyway Keep Visiting anytechinfo

  1. Thanks a lot Ravi,
    I started a new blog and me daily search kar rahi thi last 10 days se but that was not displaying in google search.
    Now I come to know by this post what blunder I have done.Deeply thanks Ravi

    • Thanks @रचना जी बहुत बहुत धन्यवाद. अक्सर नए Bloggers SEO & Other Things पर ध्यान नही देते. और इसलिए असफल होतें है. लेकिन I think आप नई नही है आप इससे पहले भी Blogging कर चुकी है Right. Thanks For The Valuable Comment Keep Visiting anytechinfo

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.