CommentLuv Plugin को Blogspot Blog में कैसे लगाए ? Blogger में WordPress Comment Box लगाए ?

22

Hello friends CommentLuv plugin blogger / wordpress blogs के लिए एक excellent plugin है. जो की आपके commenters (comment करने वाले readers / visitors) को excellent backlink provide करता है |

Actually अगर हम blogger.com की बात करें तो blogger का default comment system secure है, लेकिन यह readers के हिसाब से अच्छा नही है. और अगर हम wordpress की बात करें तो CommentLuv plugin self-hosted wordpress blogs के लिए एक best comment system है |

तो बहुत से bloggers यह चाहते है की उन्हें आपके blog पर comment करने पर आपके blog से एक backlink मिलें. तो इसलिए आपको नयी blog post publish करने से पहले अपने blog में commentLuv plugin add कर लेना चाहिए.

CommentLuv Plugin

blogger.com के launch date से ही Google ने commenting system को implement नही किया है. तो इसलिए बहुत से commenters ने WordPress commentLuv system में comment करना start कर दिया है.

so आपको इस plugin को अपने blogger blog में अपने user engagement system को बेहतर बनाने के लिए इस commentLuv plugin को जरूर install करना चाहिए. तो आज में आपको इस method “Blogger blog में CommentLuv plugin कैसे Add करें” के बारे में बताने जा रहा हूँ |

Blogger Blog में CommentLuv Plugin कैसे Add करें ? In Hindi

WordPress में CommentLuv plugin को install करना बहुत ही easy है. इसके लिए बस आपको अपने wordpress dashboard में जाना है और फिर Plugin> Add New पर जाएँ, और “Commentluv” search करें और अब Install Now पर क्लिक करें. और फिर Activate पर click करें और फिर इसकी CommentLuv plugin settings में जाकर settings को adjust करें.

Blogger Blogspot blogs में CommentLuv plugin कैसे Add करें ?

Blogger blogs में commentLuv plugin को add करने के लिए नीचे दिए गए following steps को follow करें. इसके लिए हम third party website का use करेंगे.

Step 1 : Intensedebate site open करें – Intensedebate site open करें और sign up पर click करके एक account create करें.

Step 2 : अपनी Details के साथ Sign up करें –  इस form को required details के साथ भरें और “I want to install IntenseDebate on my blog or website” option पर tick करें और signup पर click करें इसके बाद आपके email id पर आये हुए email में दी गयी activation link पर click करें.

Step 3 : अब Sites Option पर जाएँअब अपने Intensedebate account पर login करें, इसके बाद Sites> Add Blog/Site पर जाएँ.

Step 4 : अब अपने Blog को Add करें –  अब यहाँ Website URL में अपने blogspot blog की Url को enter करें और इसके बाद “Next Step” पर click करें.

Step 5 : अब Blog Platform Choose करेंअब Blogger platform को “Choose Platform” पर जाकर choose करें.

Step 6 : अब basic Instructions को Follow करें – अब इस plugin को अपने blog में install करने के लिए नीचे दिए गए instruction follow करें. “All new posts” (Recommended) पर click करें.

Step 7 : अपने Blogspot Template को Backup करें – अब अपने Blogger dashboard में जाएँ, और अपने blogger template को “Backup/Restore” पर जाकर “.XML” format में Download करें.

Step 8 : Template Upload करें और Code को Online Modify करें – इस step में blogger template को “choose file” पर click करके upload करें और “Upload file and continue” पर click करें.  अब redirect होने के बाद दिए गए template code को copy करें.

Step 9 : Modified Code को Blogspot Blog में Add करें –  अपने blogger dashboard में जाएँ और फिर Template> Edit HTML पर जाएँ. अब इस template box में दिए गए template code को Ctrl+A दबाकर select करें और पहले जो code Step 8 में आपने copy किया है उसे यहाँ पुराने code के साथ Replace करें और फिर “Save template” पर click करें.

Step 10 : CommentLuv feature Activate करें – अब link “Configure this IntenseDebate account” पर click करें. अब Activate पर click करके CommentLuv Plugin activate करें.

Conclusion : CommentLuv plugin एक बहुत ही popular wordpress plugin है. जिसे बहुत से WordPress bloggers के द्वारा commenters से interact करने के लिए उपयोग किया जाता है. किन्तु Blogger Platform में default comment system change करने का कोई option नही है.

IntenseDebate.com (WordPress team के द्वारा developed किया गया है) जिसके द्वारा आप अपने blogger blog में CommentLuv system integrate कर सकतें हैं. यह एक spam protection system है. बस ऊपर दिए गए steps को follow करें और अपने blogger blog में CommentLuv Plugin को Add करें.

इसमें कोई doubt नही है की यह Blogspot users के लिए Best Commenting Platform है. यह procedure blogspot blog users के लिए CommentLuv Plugin Install करने के लिए बहुत helpful है |

22 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.