Jan Suchna Portal Rajasthan – जन सूचना पोर्टल का शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा किया गया था । अब आपके मन में सवाल आया होगा राजस्थान Jan Soochna Portal का शुरुआत कब हुआ । तो मैं आपको बता दूं Jan Suchna Portal का शुरुआत 13 सितंबर 2019 को हुआ था और यहां बिरला सभागार में आयोजित समारोह में नागरिकों को संबोधित करते वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने इसे लांच किया था ।
अब आपके मन में एक सवाल और आ रहा होगा आखिर Jan Suchna Portal को क्यों लांच किया गया था तो मैं आपको बता दूं इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के निवासी घर बैठे सरकारी योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं ।
Jan suchna Portal के Official Website का नाम और मुख्य तथ्य
योजना का नाम | राजस्थान जन सूचना पोर्टल |
लॉन्च की तारीक | 13 सितम्बर 2019 |
इनके द्वारा लॉन्च की गयी | मुख्यमंत्री अशोक गहतोल जी |
विभाग | राजस्थान सरकार |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार की योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ |