Blogging Mistake in Hindi, Must Read New Bloggers – ब्लॉगिंग में लोग क्या-क्या गलती करते है ?

57

Hello Friends हर व्यक्ति चाहे आप हो या मैं कोई भी असफल नही होना चाहता. (कभी भी नही). So Friends आइये जानते है 4 Blogging Mistakes जो ज्यादातर नए Bloggers करते है,लेकिन अब जब हम Blogging की बात कर रहे है तो मैं आपसे एक Question पूछना चाहता हूँ की,

आप Blogging क्यों कर रहें है. – Offcourse पैसे के लिए Right. Friends अगर मैं मेरी बात करूं. तो मैं एक अलग रास्ता चुन रहा हूँ – मैं लोकप्रियता और पैसा दोनों पाना चाहता हूँ.

blogging mistakes in hindi

लेकिन आप – Offcourse New Bloggers पैसे के लिए ही Blogging करते है. हाँ हो सकता है की आपका लक्ष्य कुछ और हो, लेकिन Friends अगर मैं खुद की बात करूँ तो में आने वाले समय में Mr. Darren Rowse या Mr. Harsh Agrawal बनना चाहता हूँ,

बहुत सारे सपनो और उद्देश्यों के साथ, तो Friends आपने कुछ सोचा. की सिर्फ पुराने या अनुभवी Bloggers ही क्यों सफल होते है? So Friends Let’s Read About 4 Blogging Mistakes New Bloggers Make In Hindi और क्यों नए Bloggers कुछ महीनो या सप्ताहों में ही Blogging छोड़ देते है.


4 Blogging Mistakes New Bloggers Make In Hindi or How to Get Sure Success In Blogging Complete Guide In Hindi


मैं बताता हूँ इसका कारण है असफलता लेकिन Friends अगर हम असफलता की बात करें तो यह कोई नयी चीज नही है,दरअसल असफलता – सफलता की दिशा की और एक कदम होता है,अगर हम कुछ बेहतरीन Bloggers या Businessman’s की बात करें. तो आप पायेंगे की, इनकी सफलता के पीछे ढेर सारी असफलताएं छुपी हुई है.

और इन्ही असफलताओं के कारण ही आज वे सफल हुए है. Friends गलतियां तो हर किसी से होती है लेकिन क्या इसके लिए हमें उस कार्य को ही बंद कर देना चाहिए जिसे हम करना चाहते है. – नही ना, दरअसल हमें गलतियों से सीखना चाहिए. और उन गलतियों में सुधार करना चाहिए ताकि हम आने वाले समय में सफल हो सकें |

How to Get Sure Success In Blogging Complete Guide In Hindi

Friends अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं खुद इससे पहले Blogging में कई बार असफल हो चूका हूँ,जिसकी पोस्ट भी मैंने लिखी है, लेकिन सच मानिए – इन  कोशिशों के कारण ही मैं आज इस मुकाम पर पंहुचा हूँ.लेकिन क्या आपने सोचा की आप असफल क्यों हो रहें है.

और आपके Blog का Traffic क्यों नही बढ़ रहा है | So Friends आइये जानते है की आप क्यों असफल हो रहे है. Friends अभी लगभग दो दिनों पहले की ही बात है मैं अपने Blog के लिए उचित Keyword ढूंढ रहा था तभी मैंने कुछ Blogs देखे जो की Hindi में थे.


4 Blogging Mistakes Who New Bloggers Make In Hindi


जिनसे मैंने कुछ Analysis किया जिसे मैं आपको बताने जा रहा हूँ की ये Bloggers क्यों असफल हो रहें है.

1. Blog Design : Friends किसी भी Blog की सफलता में Content और SEO के बाद आपके Blog का Design ही महत्वपूर्ण होता हिस्सा है. क्योंकि आप हो चाहे हम जब भी हम किसी भी Blog में Visit करते है, तब अगर उस Website या Blog की Design अच्छी होती है तो वह Blog हमें पसंद आता है.

लेकिन वहीँ यदि उस Blog की Design अच्छी नही होती है तो हम तुरंत उसे Close कर देते है,Friends यही हमारी सबसे बड़ी Blogging Mistake है.

So Friends याद रखें की आपका Blog  Design बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि सिर्फ यह ही एक ऐसी चीज होती है जो आपके Visitors को अपनी और आकर्षित करती है. So Friends यदि आपके Blog का Design अच्छा नही है तो उसे तुरंत ही Change करें |

2. Content Update : Friends मैंने देखा की कुछ Bloggers जो अभी Blogging के शुरूआती दौर में है वे सफल तो होना चाहते है लेकिन Content Update नही करते. ये उनकी Blogging Mistakes में से एक है. 

दरअसल Content ही एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज होता है जो किसी भी Visitor को किसी Website या Blog से जोड़े रखता है. इसलिए अगर आप अपने Content को Update नही कर रहें है तो अभी से Update करने लगें.

अगर में खुद की बात करूं तो फिलहाल में प्रत्येक दिन 4 घंटे से ज्यादा समय Blogging में बिताता हूँ और इस समय मैं में अपने Blog के लिए New Article लिखने के साथ साथ अपने Blog के Traffic को Increase करने के लिए अन्य Tactics का उपयोग करता हूँ.

So Friends अगर आप भी Blogging में सफल होना चाहते है और सच में Blogging के प्रति Serious है तो आपको अपने Blog में रोज नए Content को Update करते रहना चाहिए.

लेकिन अब आप कहेंगे की आपके पास समय नही है तो Friends अगर आपको सफल होना है तो आपको प्रयास तो करने ही पड़ेंगे मैं खुद रात के दो – तीन बजे तक नयी Posts लिखते रहता हूँ.

3.  No Strategy : Friends बहुत से सफल Bloggers अपने Blog के लिए Strategy को Create करके उन्हें Follow करते है. जैसे की बड़ी कंपनियों मैं Future Plan Develop करने के लिए Project Leaders और Managers होते है.

लेकिन Blogging मैं कोई Procject Leader या Manager नही होता. इसके CEO भी आप है और Projcet Leader भी, और आपको ही सब कुछ Manage करना है.

और जैसा की ज्यादातर Bloggers के पास Strategy ही नही होती और उन्हें यह पता ही नही होता की दरअसल वे पाना क्या चाहतें है, तब वे ये नही जानते की वे किस रास्ते पर जा रहें है.

इसलिए यदि आप एक Serious Blogger है और Blogging के प्रति Serious है तो एक खाली Page लीजिये और उसमे अपनी 3 Priorities लिखिए की दरअसल आप पाना क्या चाहते है और आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं |

4.  SEO Optimization : Friends किसी भी Blog Successful Blog का यह सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जो की हमारे Blog को Search Engine में Index करने के साथ साथ List भी करता है. इसके लिए नीचे दिए गए कुछ Points को Follow करें |

  • Friends ज्यादातर लोग किसी भी Information को Search करने के लिए English का ही इस्तेमाल करते है इसलिए जब कभी आप कोई नयी Post लिख रहे होते है तो उसमे Hindi Title के साथ ही English Title भी दें |
  • अपनी Post मैं हमेशा ही ऐसे Keywords को शामिल करें जो High Searchable हो | इसके लिए आप Google मैं आपकी Post से समबन्धित Title को Search करके Anaylysis कर सकतें है की आपकी Post के लिए कौनसे Keywords महत्वपूर्ण होंगे | याद रखें हमेशा Top Results में आने वाले Keywords को ही शामिल करें |
  • अपनी Post को सभी Major Search Engines में सबमिट करें |
  • अगर आपका Blog Traffic अच्छा है और इसे और बढ़ाना चाहते है तो इसे Indiblogger और ऐसे ही अन्य Directories में Submit करें |
  • अपनी Blog Post में अपने Blog से समबन्धित Keywords को Highlight Bold (Highlight) करें क्योंकि इन शब्दों पर भी Google Focus करता है |
  • साथ ही आप हमारे Blog में दिए गए Blogging Guide को भी पढ़ते रहें जिससे आप Blogging से Related SEO And Blogging Tips And Tricks भी पड़ते रहें |
  • अपनी Blog Post के अन्दर अन्य Posts की Link दें, जो की आपके Traffic को तो बढ़ाएंगे ही साथ ही साथ Interlinking के कारण आपके Blog की Search Rank भी बढेगी |

So Friends यह Post 4 Blogging Mistakes Who New Bloggers Make In Hindi आपको कैसी लगी Comment के माध्यम से जरूर बताएं | 

57 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.