pubg ka baap-इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल लग रहा है और मुझे यह भी लगता है यह एक मूर्खतापूर्ण सवाल है और आपको जानकर यह आश्चर्य होगा यह सवाल उस समय उठा जब हमारे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था और Pubg Games बंद हो गया । तो उस टाइम मैंने काफी लोगों के मुंह से सुना फ्री फायर पब्जी का बाप है(Pubg KaBaap ) यानी Pubg Ka Baap फ्री फायर है ।
जबकि हमारे गांव की भाषा में बाप पिता को कहा जाता है। मतलब आपके जो जनक है जिसने आप को पैदा किया उसे बाप कहा जाता है। तो इसका सीधा सा मतलब है पब्जी को किसने बनाया पब्जी कौन से देश का खेल है और पब्जी का मालिक कौन है। लोगों को यह सवाल पूछना चाहिए लेकिन लोग पूछ रहे हैं पब्जी का बाप कौन है।(Pubg Ka Baap Kaun Hai ?)
तो दोस्तों आज मैं इन्हीं टॉपिक पर पूरी जानकारी के साथ आपके मन के सारे डाउट को क्लियर करूंगा। तो चलिए जानते हैं ।Pubg Ka Baap Kaun Hai ? Pubg का बाप FreeFire या उसका मालिक, Pubg Ka Baap Kon Hai Kaise Jane ? पब्जी का बाप कौन है पूरी जानकारी हिंदी में ?
- Top 10 Best Games For Android in Hindi
- Hago App क्या है ? Hago App पर Games कैसे खेले और पैसा कमाए ।
- ApunKaGames क्या हैं ? What is ApunKaGames in Hindi
Pubg Ka Baap Kaun Hai ? Pubg का बाप FreeFire या उसका मालिक, Pubg Ka Baap Kon Hai Kaise Jane ? पब्जी का बाप कौन है पूरी जानकारी हिंदी में ?
दोस्तों सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं लोग Pubg Ka Baap फ्री फायर को क्यों कहते हैं । देखिए यह बात सभी जानते हैं, युवाओं के बीच यह दोनों गेम्स काफी पॉपुलर है और इसका सीधा सा जवाब है पब्जी और फ्री फायर दोनों एक मिलता-जुलता गेम है ।लोग अक्सर इनके बीच में तुलना करते रहते हैं। अभी भी गूगल पर सर्च होता है Pubg vs Free Fire कहीं ना कहीं इसी सब को लेकर लोग अक्सर बोलते हैं । Pubg Ka Bap Free Fire Hai or Free Fire Ka Bap Pubg Hai ।
दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया किसी के बाप का मतलब उसका जनक या पिताजी होता है यानी हम आपको बताएंगे पब्जी का बाप कौन है। दोस्तों पब्जी का बाप का ना Bluehole है । दोस्तों उम्मीद है आप जान गए होंगे पब्जी के बाप का नाम आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप हमें कमेंट में बताएं और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद ।