Online Mathematics Question Solved कैसे करे ? मोबाइल Camera से Math Questions Solve कैसे करें आसानी से ।

9

Mathematics वैसे तो एक काफी Interesting Subject है लेकिन कुछ बच्चो के लिए ये एक परेशानी से ज्यादा कुछ नहीं हैं। Maths को कुछ लोग काफी सरल तो कुछ लोग काफी Difficult मानते है। कुछ लोगो के अनुसार तो Mathematics दुनिया की सबसे Tuff Subject है ।

आज का यह पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है। जी हा, जो लोग Mathematics से कतराते है और जिनको एक Mathematics के Sawal को Solve करने में घंटे लग जाते है, आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनको काफी रहत मिलने वाली है।

solve mathematics question in hindi

आज हम आपको Online कोई सा भी Sawal Solve करने का शानदार तरीके बताएँगे जिसके जरिये आप आसानी से अपने Sawal निकाल लोगे। और यह उन लोगो के लिए या उन Students के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा जिन्हें काफी सारे Homework करना पड़ता है वो भी Mathematics से Releted।

Mathematics के Sawal को Online Solve करने के लिए क्या क्या चाहिए,Online किसी भी Mathematics Sawal को Solve कैसे करे,Photo Math से Online Mathematics के सारे Question कैसे Solve करे,Mathematics के सवालो को मोबाइल फ़ोन से Solve कैसे करे,Solve Mathematics questions with mobile in Hindi,Mathematics Questions कैसे Solve करे Using Mobile Phone,Mathematics Solve करने के लिए Best Android Apps

Mathematics Ke Sawal Ko Online Solve Karne Ke Liye Kya Kya Chahiye ?

  1. Sawal – यह आपके पास जरूर होगा, यह एक किताब या Copy पर लिखा हो तो ज्यादा अच्छा होगा ।
  2. Smartphone – Online किसी भी Sawal को Solve करने के लिए हर किसी के पास एक Smartphon जरूर होना चाहिए जो की लोगो के पास होता भी है।
  3. Internet Pack – Online कोई भी काम करने के लिए मोबाइल में Internet Pack यानि की Data Pack होना चाजिये इसलिए आपको यह काम करने के लिये भी Data Pack चाहिए होगा।

Online किसी भी Mathematics सवाल को Solve कैसे करे ? मोबाइल Camera से Math Questions Solve कैसे करें ?

दोस्तों, आज हम जिस Methode से Online Sawal Solve करना सीखेंगे वह एक Trusted Methode है और 100% Working है। यह एक Smartphone में Run करने वाला App का Methode है और हम इसके Throught Easily कोई भी Mathematics का Sawal Solve कर सकते है,चाहे वो कितना ही मुश्किल क्यों हो। तो चलिए जानते है Step By Step

सबसे पहले आते है इस App की जानकारी पर, तो इस App का Name है ‘Photomath : Camera Calculator’ यानि की इसके Name से ही साबित हो रहा है कि यह कैसे काम करता है ? यह एक कैमरा App है जिसकी मदद से आप कोई भी Sawal को Online Easily Solve कर सकते हो।

इस App को Download करने के लिए आप Google Play Store पर इसका Name Search कर सकते हो, यह App पहले ही नंबर पर आ जायेगा। इस App में आपको कई तरह के Option मिलते है, जिनके द्वारा आप अपने Sawal को Solve कर सकते है।

इस App की Quality की अगर मैं बात कर तो यह App बहुत ही Useful App है। इसके Play Store पर 20 मिलियन यानि की 2 करोड़ Downloads है, जिससे पता लगता है कि यह App Trusted है। इस App को 4 लाख से ज्यादा लोग Rate कर चुके है। और गजब की बात तो यह है कि App को 4.0+ की शानदार Rating मिली है, जिससे इस App की Quality का पता चल जाता है। अब हम जानते है कि यह App कैसे काम करता है यानि की इससे Math के Sawal कैसे Solve करे ?

PhotoMath से Online Math के सरे Question कैसे Solve करे ? Math Sawal Solved Karne Wala App [Photomath]

आपको Mathematics के Sawal Photomath के Through Solve करने के लिए नीचे दिए गये Steps को Follow करना होगा

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile के अंदर Play Store में जाना है।
  2. अब आपको आपके Play Store में Search Bar पर Click करके Search करना है ‘Photomath
  3. Search में जो पहला App नंबर 1 पर Show हो रहा है उस पर क्लिक करे और उसे अपने मोबाइल में Install कर ले।  Download App Direct
  4. अब उस App को Open करे।
  5. वहा पर आपको एक Option दिखेगा जो होगा कैमरे का, वह पर Click करे।
  6. अब आपको सामने Sawal रखना होगा, जो की आपकी Mobile Screen पर नज़र आएगा।
  7. थोड़ी देर में जब Sawal पूरा Scan हो जायेगा तब वह Load होने लगेगा तब आपके सामने Sawal Solve हो जायेगा और उसका Answer आपको मिल जायेगा।

Photomath For Android   Photomath For Iphone

इसके अलावा 4 और भी App है जिसके माध्यम से अपने Math के सवाल को ऑनलाइन Solved कर सकते है ।

2. MyScript Calculator

3. MalMath

4. Mathway

5. WolframAlpha

9 कॉमेंट्स

    • कुछ सूत्र को आप आसानी से याद कर सकते है।
      प्यार में धोखा है और है जुदाई
      त्रिभुज का क्षेत्रफल =1/2 × आधार × ऊंचाई

      Duniya me sabse बड़ा है मां का प्यार,
      वृत्त की परिधि = 2πR

      हम तुम्हें करेंगे इतना प्यार
      जितना वृत्त की परिधि=2πr 😂😂

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.