Blog Sitemap को Google Search Console Tool में कैसे Submit करें ?

10

Friends Blog / Website बनाने के बाद हमारे सामने एक बड़ा Issue आता है की Website / Blog को Google Search Engine में कैसे list करवाएं. दरअसल यह बहुत ही आसान है इसके लिए बैसे तो हमें बहुत सी चीजें करने की जरूरत होती है लेकिन सबसे Important चीज है Blog Sitemap Submit करना.

इसके बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से चर्चा करेंगे. 😆  🙄  😀 और यहाँ इस पोस्ट में हम यह बताएँगे की आप अपने Blog sitemap को Google Search Console Tool में कैसे Submit कर सकतें है

Blog Sitemap

जब भी में नए Bloggers से बात करता हूँ जो की यह नही जानते की Search Engine कैसे कार्य करता है. वे Bloggers इस और ध्यान ही नही देते. और कई Bloggers यह सोचते है की उन्हें अपनी Website / Blog को Google या अन्य Search engines में List करवाने के लिए के लिए Google या दुसरे किसी Search Engines को भुगतान करना होगा.

लेकिन वास्तव में यह बिलकुल गलत है. आप Free में अपनी Website / Blog को Google Search में List करवा सकतें है और अपनी वेबसाइट / ब्लॉग को Google Search में ला सकतें है. लेकिन इसके लिए आपको एक आसान सा काम करना होगा वो यह की आपको Google को अपने Blog को ढूँढने में मदद करना होगा.

Blog Sitemap को Google Search Console Tool में Submit कैसे करें.

Friends इसके लिए आपको Blog Sitemap Google Search Console में Submit करना होगा,So Friends इस Post में, मैं आपको आपकी Website / Blog के Sitemap को बनाने और Google Search Console में Submit करने के बारे में Step by Step बताऊँगा.

Friends Google Search Console Google का एक महतवपूर्ण Product है जिसे पहले Google Webmaster Tool के नाम से जाना जाता था. जिसके द्वारा आप अपनी Website को Search Engine के लिए Optimize और Control कर सकतें है |

Blog Sitemap बनाने और Submit करने से पहले हमें यह समझना होगा की आखिर Blog Sitemap file है क्या, और इसे Search Engines में Submit करना महत्वपूर्ण क्यों है |

Blog Sitemap क्या है ? Sitemap kya Hai ? Hindi Me

Blog Sitemap एक XML File होता है,जिसमे आपके Blog के URLs होते है. यह File crawlers को आपके Blog के सारे URLs को Find करने में मदद करता है, इसके साथ ही Google Crawler आपकी Website के कई सारे Aspects को Follow करता है |

जैसे की आपकी Website के Sitemap की Size और URLs आदि. छोटे रूप में हम कह सकते है की Sitemap आपके Blog का Complete Index होता है. जिसे आप Search Engine Bots को दिखाना चाहते है.

या हम यह भी कह सकतें है की Blog Sitemap के द्वारा हम Search Engines को हमारे Blog के सारे Page URLs के बारे में बताते है जिससे वह हमारे Blog के सारे Pages के बारे में जान सके.

Friends एक Normal Website / Blog Sitemap Generate करने के लिए हम Online Blog Sitemap Generator का Use करेंगे और इसे Google और Bing की और से दिए जाने वाले Webmaster Tool को Submit करेंगे |

इसके साथ ही WordPress Blogs के लिए हम Plugin का उपयोग करेंगे. जिससे यह हमेशा नई Post Publish करने के बाद Automatically हमारे Blog Sitemap को Update करता रहेगा, इस तरह से हर बार आपको एक नया Article Publish करने के बाद बार-बार नया Blog Sitemap Submit नही करना पड़ेगा. बैसे WordPress के लिए हम बहुत से तरीको से Sitemap Generate कर सकतें है लेकिन यहाँ हम WordPress Blogger Ke Liye SEO Yoast Plugin Use Karke Sitemap Generate Karenge.

Blog Sitemap Generate करने के बद Blog Sitemap file की Link Website / Blog के Footer में रखना अच्छा होता है. इस तरह से Search Engine Bots आपके Blog / Website को आसानी से ढूंढ पाएंगी. तथा इस तरह से आपका Blog बेहतर तरीके से Crawl भी हो सकेगा.

तो Friends Sitemap क्या है, Sitemap Kya Hai, इसके बारे में जानने के बाद आइये अब हम Sitemap Generate करके Blog Sitemap Submit करने के बारे में जानते है |

अपने Blogger Blog के लिए Sitemap कैसे Generate करें ?

Friends Blogger Blog Sitemap Generate करने के लिए आप हमारे Sitemap Generator Tool का प्रयोग कर सकतें है. Blog Sitemap Generate करने के बाद हमारे द्वारा नीचे बताई गयी Process को Follow करें.

अपने WordPress Blog के लिए Sitemap कैसे Generate करें ?

WordPress Blog के लिए Sitemap Generate करने के लिए हम SEO By Yoast Plugin का उपयोग कर रहें है. क्योंकि इसके द्वारा आसानी से Sitemap Generate किया जा सकता है. इसके लिए अपने Blog में SEO By Yoast Plugin Install और Activate करें. इसके बाद Setting SEO >XML Sitemaps में जाएँ और अपना Sitemap Generate करने के लिए XML Sitemap पर Click करें.

Blogger Blog Sitemap Generate करने के Tool के बारे में हम पहले ही आपको बता चुकें है. तो Friends Blog Sitemap Generate करने के बाद अब हम Blog Sitemap को Google में Submit करने के बारे में बात करेंगे.

Sitemap को Google Search Console में Submit करना .

Friends Google Webmaster Tool या Search Console Tool में Blogger Blog Sitemap Submit करने से पहले आपको अपने Blog को यहाँ Verify करना होता है. तो में यह मान लेता हों की आप अपनी Website को यहाँ पहले से ही Verify कर चुकें है. और अब Webmaster Tool के Dashboard में यहाँ से Login करें. अब आप Blog Sitemap को Submit करने के लिए तैयार है.

अपने Google Webmaster Tool Dashboard के अंदर Right Side पर आपको “Sitemaps” नाम का एक Option दिखाई देगा. Blog Sitemap Submit करने के लिए “More” पर Click कीजिये और अब आप यहाँ पर एक नया Sitemap Submit कर सकतें हैं.

Sitemap File Submit करने के लिए “Add/Test Sitemap” पर Click कीजिये और यहाँ आप अपने द्वारा पहले Submit किए गए Sitemap को देख सकतें हैं.

Blog Sitemap File Submit Kaise Kare ? How To Submit Blog Sitemap File in Hindi

इस तरह से आप यहाँ से जिस Type का Sitemap आपने Generate किया हुआ है वह Submit करा सकतें है. इसके साथ ही अगर आप एक ऐसी Website / Blog चला रहें है जिसमे बहुत सारी Images है तो मैं आपको यह Suggest करूंगा की आप एक Image Blog Sitemap भी बनाये और उसे यहाँ Submit करें |

जैसा की हम Image SEO Optimization के बारें में पहले ही बात कर चुकें है जो की आपके Blog पर Traffic बढाने के लिए बहुत जरूरी होता है, आप चाहे तो Website के लिए एक Video Sitemap भी बना सकतें है, Friends नए Blog का Sitemap Submit करने के बाद इसमें Posts को Index होने में थोडा समय लग सकता है |

इस Page पर Index Status  के साथ आप यह भी देख सकतें है की आपके द्वारा Blog Sitemap के जरियें कितने URLs Submit किये जा चुकें हैं और Google में कितने Links Index हुए है, अगर आपने Image व Video Sitemap अलग से Submit किये है तो आप उन Links का Status भी देख सकतें है |

So Friends इस Post में हमने Blogger Blog Sitemap Ko Google Me Kaise Submit Kare Hindi Me बारें में पढ़ा, तो Friends आपने अपना Blog Sitemap Generate किया या नही हमें जरूर बताएं और अपने Blog को तेजी से Index करवाने के लिए SEO से जुड़ीं अन्य Posts को जरूर पढ़ें जो आपके लिए बहुत काम आ सकती है |

10 कॉमेंट्स

    • Thanks For The Nice Question. रचना जी Actually हम Google Webmaster Tools पर या अन्य Search engines पर Sitemap इसलिए Submit करतें है की Google या अन्य Search Engines हमारी वेबसाइट / ब्लॉग को अच्छे तरीके से Crawl कर सके. इसलिए अगर आपने एक बार Sitemap Submit कर दिया है तो अब आपको Sitemap Submit करने की आवश्यकता नही है.
      @Rachna Thanks For The Question and Keep Visiting anytechinfo Anytechinfo

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.