How To Make Money Truelancer in Hindi , Truelancer क्या है इससे पैसे कमाने का तरीक़ा जाने कैसे Freelancer बनकर पैसे कमा सकते है ।

2

Truelancer क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए ?  – जहां आज हमारे देश में बेरोजगारी एक चरम सीमा पर है और यहां की सरकार बेरोजगारी पर ध्यान नहीं देती है सिर्फ सब अपनी राजनीति चमकाने में लगे रहते हैं और सबको सत्ता चाहिए, इसी होर में सारे राजनेता लगे हुए हैं ।  लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ता है कि हमारे देश में कितने बेरोजगार हैं कितने लोग भूखे मर रहे हैं । 

आज हमारे देश को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गया लेकिन आज भी हमारा मकसद यही है कि हमें अच्छा मकान अच्छा कपड़ा और अच्छा रोटी खाने के लिए मिल जाए ।  और 70 साल पहले भी यही नारा था रोटी, कपड़ा और मकान ।

इसी सब को देखते हुए आज हम आपको एक ऐसे Truelancer के बारे में बता रहे हैं जहां आप Truelancer से घर बैठे काम करके लाखों रुपए तक कमा सकते हैं । वह भी पार्ट टाइम काम करके अब मैंने ऊपर बताया जो लोग बेरोजगार हैं उसके लिए हम एक जॉब अपॉर्चुनिटी लेकर आए है ।

Truelancer

तो अब आप लोग ऐसा मत करना कि यह पोस्ट सिर्फ बेरोजगारों के लिए ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर आप कहीं जॉब करते हैं या नौकरी करते हैं ।  हो सकता है आपका तनख्वाह कम होगा और आज जो महंगाई आसमान छू रही है  इस महंगाई को सारे लोग झेल नहीं पाते हैं ।

खास करके हम जैसे मिडिल क्लास के लोगों के लिए  अभी महंगाई के इस दौर में जीना । मान लो अगर हम ₹1 कमाते हैं तो अभी महंगाई के दौर में 95 पैसे खत्म हो ही जाता है यानी कि 5 पैसे ही Savings हो पाती है ।  ऐसे में सोचो क्या सिर्फ नौकरी करने से काम चल सकती है हां बिल्कुल चल सकती है Truelancer से यह पोस्ट सिर्फ बेरोजगार के लिए नहीं जो आप जॉब कर रहे हैं उनके लिए भी है ।

क्योंकि यह काम कोई फुल टाइम नहीं है कि इसको करने के लिए आपको नौकरी छोड़ना पड़ेगा आप अपने नौकरी करने के बाद भी इसे part time कर सकते हैं ।  दोस्तों आगे हम और भी बात करेंगे सबसे पहले हमें जहां Part Time काम करना है उसका नाम है Truelancer । तो चलिए दोस्तों समय बर्बाद नहीं करते हुए आगे हम आपको बताते हैं Truelancer  क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए ?

Truelancer kya hai ? ट्रूलान्सर क्या है ? What is Truelancer in Hindi

Truelancer इंटरनेशनल वेबसाइट है जहां पर बहुत सारे लोग अपने स्किल के हिसाब से पार्ट टाइम जॉब करके एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं | और यहां पैसे कमाने के लिए आपके पास सिर्फ स्किल होना चाहिए और आपके पास नॉलेज होना चाहिए ।  ना यहां किसी डिग्री की जरूरत है ना ही किसी कॉलेज सर्टिफिकेट की जरूरत है बस आप के पास टैलेंट होना चाहिए आप यहां से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

अगर आप किसी को हायर करना चाहते हैं या किसी और को नौकरी देना चाहते हैं आपके पास बहुत सारा काम है आप यहां सिर्फ काम नहीं कर सकते हैं । इसके अलावा आप दूसरे लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं आपका काम करने वाला यहां पर एक से एक टैलेंटेड लोग मिल जाएँगे जिनका अकाउंट है यहाँ रजिस्टर है तो चलिए सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि Truelancer पर अकाउंट कैसे बनाएं ? 

Truelancer पर अकाउंट कैसे बनाए ? How To Register Account on Truelancer in Hindi ( Truelancer – Best Online Data Entry Job and registration

  1. इस पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप Truelancer  की वेबसाइट पर जाइए और  होम पेज पर दिए Login/Signup बटन पर क्लिक करें ।
  2. लॉग इन ओर साइन अप बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपना First name , Last Name, Email,Password डालकर अपना अकाउंट बना सकते हैं या फिर अगर आपको यह इंफॉर्मेशन नहीं देना है तो आप डायरेक्ट Facebook,Google Account or Linkedin के माध्यम से अकाउंट बना सकते हैं ऑटोमेटिक आपके Facebook,Google Account or Linkedin के अकाउंट से जानकारी ले लेगा |
  3. जैसे ही आप अपने Account को register कर के Sign Up बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही आप के सामने What Your looking का Window दिखाई देगा यानी आप यहाँ किसी को Hire करना चाहते है या आप खुद अपने प्रोफाइल को ऑनलाइन जॉब के लिए रजिस्टर करना चाहते है तो हमे यहाँ पार्ट टाइम जॉब करना है तो यहाँ ” i am looking for Online Work ” पर क्लिक करेंगे ।
  4. जैसे ही आप Online Work बटन पर क्लिक करते है वैसे ही आप आपने Account में Enter कर जाते है अब यहाँ आप एक इस वेबसाइट का Interface दिखाई देगा जहा से आप आपने ऑनलाइन काम की शुरवात कर सकते है
  5. अब यह इस interface को समझने में आप को यहाँ थोड़ा समय देना अनिर्वाय है क्यों की किसी भी काम को सही तरह से करने के लिए हमारे पास उसकी जानकारी होना जरूरी होती है तो यहाँ भी इस वेबसाइट के interface के बारे में आप को थोड़ा समज़ना जरूरी है ।

हेलो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि मैं Truelancer के बारे में आपको अच्छी तरह से समझा पाया और आप जान गए Truelancer क्या है इस से पैसे कैसे कमाते हैं और इस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं ।  अपने पूरा पोस्ट पढ़ा आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, अब मैं आपसे विदा लेता हूं अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कीजिएगा ।

2 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.