Whatsapp Fingerprint Lock की जानकारी हिंदी में – हेलो दोस्तों कैसे हो आप मैं आशा करता हूं आप सब लोग बहुत अच्छे होंगे,WhatsApp पर एक जबरदस्त Feature लॉन्च किया,आजकल के जमाने में जो भी नए फोन आ रहे हैं सभी में FingerPrint Lock होते हैं,एक जमाना था जब आप Swipe करते थे,उसके बाद पासवर्ड Lock आया,उसके बाद पैटर्न Lock आया अब जमाना है सिर्फ और सिर्फ FingerPrint Lock का,
इसी को देखते हैं WhatsApp ने FingerPrint Lock Feature को लॉन्च किया है, अब आपका WhatsApp हद से ज्यादा Secure हो जाएगा, आपको पता है इसे पहले WhatsApp ने टू स्टेप वेरीफिकेशन लांच किया था उसमें क्या फंडा था, जैसे ही आप अपना WhatsApp किसी Other Phone में ओपन करते हो तो आपने इससे पहले टू स्टेप वेरीफिकेशन में जो Code दिया था उस Code के बगैर आप दूसरे फोन में WhatsApp ओपन नहीं कर सकते हो,
यह भी काफी बढ़िया Feature था WhatsApp टू स्टेप वेरीफिकेशन यह भी पूरी तरह से परफेक्ट नहीं था क्योंकि जैसे ही हम अपने फोन में एक बार WhatsApp इंस्टॉल करके WhatsApp अकाउंट बना लिया ओपन कर लिया,अगर फिर हम फोन किसी और को Lock खोल कर देते हैं तो वह आसानी से WhatsApp ओपन करके हमारी चैट को पढ़ सकता है Whatsapp Fingerprint Lock के माध्यम से ऐसा पॉसिबल नहीं है,
क्योंकि हम अपने फोन का Lock खोलकर किसी और को देंगे,वह फोन फोन में ही कुछ कर सकता WhatsApp ओपन नहीं कर सकता क्योंकि हमने उसमें Whatsapp Fingerprint Lock को लगा रखा है और बिना हमारे Finger दिए WhatsApp ओपन ही नहीं हो सकता तो फिर हमारे चैट पढ़ने की संभावना बिल्कुल नहीं है,
इसका प्रोसेस भी कोई Hard नहीं है बहुत ही आसान और सिंपल तरीके से आप enable कर सकते हैं,जैसा आप को WhatsApp के Privacy में other work करते हैं उसी तरह इसे भी प्राइवेसी सेक्शन में जोड़ा गया है अब प्राइवेसी सेटिंग से इसे इनेबल या डिसएबल कर सकते हैं चलिए मैं बताता हूं ,
WhatsApp Settings पर क्लिक करें, वैसे बताना नहीं चाहिए,बहुत ही Easy ऑप्शन है आप रोज इस्तेमाल करते हैं फिर भी बता रहा हूं,WhatsApp पर ऊपर Right Side में थी 3 (…) डॉट होगा,वहां क्लिक करने के बाद आपको WhatsApp Settings का ऑप्शन मिल जाएगा,
उसके बाद आप Account ऑप्शन पर क्लिक करें,
फिर आप Privacy ऑप्शन में क्लिक करें,
अब आपको FingerPrint का ऑप्शन दिखेगा वहां से आप Lock and UnLock कर सकते हैं,
Note – जिस तरह फोन में ऑटोमेटिक Lock होता है,उसी तरह आप WhatsApp में भी ऑटोमेटिक Lock लगा सकते हैं,अगर आप जैसे फोन में 1 मिनट का टाइम सेट कर देते हैं तो 1 मिनट तक फोन के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की तो ऑटोमेटिक 1 मिनट बाद फोन आपका Lock हो जाएगा,उसी तरह आप WhatsApp में 1 मिनट 10 मिनट और 30 मिनट का ऑप्शन दिया गया आप ऐसे करके सेट कर सकते हो |
Whatsapp Fingerprint Lock काम नहीं कर रहा क्या करें ?
कई बार ऐसा होता है,हमारा Finger काम नहीं करता है या हमारे Finger में गंदगी लगा हो,AnyBody कोई भी Issue हो सकता है हमारे Finger ना काम करने की,तो ऐसी सिचुएशन में हम अपने WhatsApp FingerPrint Lock को कैसे खोलेंगे वह बताएंगे,चलिए जानते हैं Finger काम नहीं करने पर WhatsAppFingerPrintLock कैसे खोलें ?
अगर आपका Finger नहीं काम कर रहा था आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, आप अपने स्मार्ट फोन के पासवर्ड से आप अपने Whatsapp Fingerprint Lock को खोल सकते हैं |
Sir ye link ads kaise lgate hain
Jaise other ads lagate hai
Nice Information. This Is Very Useful Feature For Whatsapp Privacy.
Thank you and keep visit
Bahut badiya article aur useful h thanks for sharing
welcome and keep visit