FM Whatsapp क्या है और इसे कैसे Download करे ? FM Whatsapp Download Latest Version

5

FM Whatsapp Download कैसे करे ? इस बात में कोई शक नहीं है कि तकनीकी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। तकनीकी और इंटरनेट के विकास में हमें काफी सारी सुविधा प्रदान की है लेकिन इस बात को मानना होगा कि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती जा रही है उसी स्पीड से साइबर क्राइम पर बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण लोगों का कुछ मिनटों में ही करोड़ों का नुकसान भी हो जाती है।

Cyber Crimes पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ चुका है ऐसे में जितना सोच समझकर इंटरनेट के उपयोग करो आपके लिए उतना ही सही रहता हैं। आप सभी रोजाना Whatsapp का उपयोग करते होंगे और काफ़ी सारी सीक्रेट बातें लोगों के साथ शेयर करते हैं।

FM Whatsapp

उनमें से कुछ बातें ऐसी भी होती होंगी जो आप नहीं चाहते कि किसी को पता चले लेकिन सोचिए अगर आपका Whatsapo Hack हो जाए तो आप क्या करेंगे। शायद अधिकतर लोगों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा लेकिन अगर आप चाहे तो अपने Whatsapp को और भी ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं और साथ में आपको ज्यादा फीचर्स भी मिल जाएंगे।

इसके लिए आपको FM Whatsapp को अपने फ़ोन में Download करना होगा। अगर आप नही जानते की FM Whatsapp क्या है और यह आपके लिए क्यों खास है तो हमारा यह पोस्ट आपके लिए ही हैं। आज हम FM Whatsapp के बारे में सब कुछ विस्तार से जानेंगे! तो चलिए शुरू करते हैं।

FM Whatsapp क्या हैं ? What is FM Whatsapp in Hindi

FM Whatsapp भी बिल्कुल साधारण Whatsapp की तरह ही हैं लेकिन यह साधारण Whatsapp से ज्यादा Advance हैं। FMWhatsapp को आप Whatsapp MOD यानी की Modified Whatsapp कह सकते हो जिसमे आपको ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।

इस Whatsapp में भी आप अपने दोस्तो और रिलेटिव्स के साथ उसी तरह से Chat और Calling वगेरह कर सकते हो जैसे साधारण Whatsapp के साथ करते हो। FM Whatsapp Original Whatsapp का ही Modified Version हैं जिसमे आपको कुछ ऐसे नए और शानदार फीचर मिल जाते हैं जो Original Whatsapp में नहीं मिलते।

Whatsapp के इस Developed या फिर कहे तो अधिक Modified Version को Fouad Mokdad ने बनाया हैं जो की काफी सारे Well-Known Modified App बना चुके हैं। इसी वजह से इसका में FM Whatsapp हैं।

यह App पूरी तरह से Free हैं लेकिन यह एक Unofficial App हैं अतः Play Store पर उपलब्ध नहीं हैं। इस Application में आपको कई तरह के नए फीचर्स मिल जाते हैं।

इसके अलावा एक खास बात यह भी हैं की Whatsapp के इस Modified Version यानी की FMWhatsapp को हैक करना Original Whatsapp से भी ज्यादा Secure हैं और इसके लिए आपको किसी तरह की कोई Payment देने की जरूरत भी नहीं हैं। यह पूरी तरह से फ्री हैं और Secure हैं। अगर कोई कमी हैं तो वह यही हैं की यह Unofficial हैं।

FM Whatsapp में क्या क्या नए फीचर हैं ? Special Features of FM Whatsapp in Hindi

FM Whatsapp इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा हैं जिसका कारण यही हैं की इसमे हमे काफी सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। आइये जानते हैं Special Features of FM Whatsapp के बारे में

Hide Yourself : अक्सर हम किसी व्यक्ति का Status या मेसेज देखना चाहते हैं लेकिन यह नहीं चाहते की उसको इस बात का पता लगे। FMWhatsapp में आपको यह फीचर मिल जाता हैं।

जब आप FMWhatsapp से किसी व्यक्ति का Status देखेंगे तो उसको इस बात का पता नही चलेगा की आपने उसका Status और मेसेज देखा हैं। Message देखने पर उसे Blue Tick नही दिखाई देगा जिससे उसे यह पता नहीं चलेगा की आपके द्वारा उसका मेसेज देख लिया गया हैं।

Hide Last Seen : कई बार हमारा Last Seen Show होना हमारे लिए दिक्कत खड़ी कर देता हैं। काफी सारे लोग होते हैं जो चाहते हैं कि उनका लास्ट सीन किसी को दिखाई ना दे। FM Whatsapp में आपको यह फीचर भी मिल जाता हैं। इसमे आप अपना Last Connection Time भी Hide कर सकते हो।

Pattern and PIN Lock : अपने किसी भी App को Secure करने के लिए हम में से काफी सारे लोग किसी App Lock का इस्तेमाल करते हैं जिसके जरिए हम अपने एप्लीकेशंस पर पैटर्न या PIN लॉक लगा सकते हैं।

लेकिन हमारे कई सारे दोस्तों को उसके बारे में पता रहता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका व्हाट्सएप आपके अन्य एप्लीकेशन से अलग रहे और ज्यादा सिक्योर रहे तो आप FM Secure Download कर सकते हैं।

इसके जरिये आप अलग से अपने Whatsapp के लिए PIN Security या फिर Pattern Security को Allow कर सकेंगे।

Two Whatsapp Account : FM Whatsapp को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद आप अपने फोन में एक नहीं बल्कि दो व्हाट्सएप अकाउंट यूज कर सकते हैं। पहला अकाउंट आप अपने ओरिजिनल व्हाट्सएप ऐप में उपयोग कर सकते हैं जबकि दूसरा अकाउंट आप एफएम व्हाट्सएप में बना सकते हैं।

Many Special Themes : अगर आप सभी लोगों को रोजाना अलग-अलग व्हाट्सएप थीम उपयोग करने का या फिर व्हाट्सएप थीम्स को बदलते रहने का शौक है तो आपके लिए FM Whatsapp काफी ज्यादा मजेदार साबित होगा क्योंकि इसमें आप करीब 4000 थीम्स का उपयोग कर सकते हैं। यह सभी Themes Community द्वारा बनाई गयी है और काफी Special हैं।

Change Fonts and Colors : अगर आपको साधारण चीजें बोरिंग लगती है तो FM Whatsapp आपके लिए काफी शानदार साबित हो सकता है। इसमे आप अपने Fonts को और Colors को भी Change कर सकते हैं। इससे आपका User Experience पहले से भी ज्यादा अच्छा हो जाएगा।

Send Maximum Size Files : व्हाट्सएप के ओरिजिनल वर्जन में यह प्रॉब्लम हमेशा से लोगों को सताती रही है कि इसमे Send की जाने वाली Files की एक Size Limit होती हैं। यानी की आप अपनी मर्जी के अनुसार Files को सेंड नही कर सकते।

अगर आपकी File Size Whatsapp द्वारा निर्धारित Maximum File Size से ज्यादा हैं तो आप उस File को सेंड नहीं कर पाओगे। लेकिन FM Whatsapp पर आप इस लिमिट को Increase कर सकते हो।

Send Image on High Quality : शायद आपमे से कम ही लोगो को यह बात याद होगा की जब आप किसी व्यक्ति को Whatsapp से Image सेंड करते हो तो इससे उस Image की Quality और Size दोनों कम हो जाती हैं।

Photographers को इस चीज में बहुत दिक्कत आती है। अगर आपके सामने भी अक्सर यह समस्या आती हैं तो आके लिए FM Whatsapp एक बेहतरीन ऑप्शन हैं।

More Emojis : FM Whatsapp में आपको Original Whatsapp के मुकाबले ज्यादा और बेहतरीन Emojis मिलते हैं जिससे की आप सामने वाले Whatsapp Contact को अपनी Feelings ज्यादा बेहतरीन तरीके से बता सकते हैं।

FM Whatsapp Review – FM Whatsapp का रिव्यु हिंदी में

अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं की FM Whatsapp को डाउनलोड करे या फिर नही तो आप इसे बेफिक्र होकर डाउनलोड कर सकते हो। लेकिन अगर आपको किसी भी तरह की कोई एडिशनल फीचर की जरूरत नहीं है तो एक Unofficial Whatsapp को डाउनलोड करना कोई समझदारी का काम नहीं होगा।

अगर मैं अपनी राय दू तो मुझे FM Whatsapp वाकई में काफी बेहतरीन लगा क्योंकि इसमे हमे काफी सारे Features मिल जाते हैं जो Normal Whatsapp में नहीं मिल पाते।

FM Whatsapp को कैसे Download करे ? How To Download FM Whatsapp  in Hindi

FM Whatsapp Play Store पर मुश्किल से ही मिलेगा क्योंकि यह एक Unofficial App हैं। लेकिन इसे Download करना कोई मुश्किल काम भी नहीं हैं। FM Whatsapp को Download करने के लिए आप नीचे दी गयी Link पर क्लिक करे :

Fm Whatsapp

इसके बाद आपको इसका जो भी वर्जन Download करना हैं आप उसे एक क्लिक करके Download कर सकते हो। So Guys, उम्मीद हैं की आपको FM Whatsapp पे लिखा हुआ यह पोस्ट पसन्द आया होगा। इस पोस्ट में हमने आपको ‘FM Whatsapp क्या है और FM Whatsapp को कैसे डाउनलोड करे के बारे में बताया।

5 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.