lPL 2023 Match Free में Online कैसे देखे ? IPL 2023 देखने के लिए Free Apps, फ़्री में आईपीएल कैसे देखे ? Live IPL Cricket Match कैसे देखे मोबाइल से ?

2

IPL वर्तमान में भारत मे सबसे अधिक देखे जाने वाले स्पोर्ट्स में से एक हैं जिसका मुख्य कारण देश के लोगो की क्रिकेट में दिलचस्पी हैं जो लगातार बढ़ती जा रही हैं। IPL को लेकर लोगो की डिमांड इतनी हैं कि हर साल कुछ सप्ताहों का यह मैच करोड़ों रुपए कमाता है और इसे चलाने वाली संस्था बीसीसीआई भी वाकई में काफी शक्तिशाली है और यही कारण है कि साल 2020 में जब लोक डाउन लगा हुआ था तब भी आईपीएल दूसरे देश में जाकर खेला गया और टीआरपी व लोकप्रियता के मामले में उस साल भी आईपीएल ने सभी स्पोर्ट्स गेम्स को पीछे छोड़ा।

आईपीएल में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें आपस में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती है और लास्ट तक जो टीम सरवाइव करती है वह विजेता बनती है। अगर आप Indian Premier League अर्थात IPL देखने के शौकीन हो तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला हैं। दरअसल वर्तमान में अगर आपके पास टेलीविजन है तो आप Star Sports जैसे चैनल्स के माध्यम से IPL आसानी से देख सकते हैं ।

लेकिन अगर आप कही बाहर हो या फिर आपके पास टेलीविजन की सुविधा नहीं हैं तो आपको IPL फ़ोन में देखना होगा जिसके लिए आपको Hotstar का Subscription लेना होगा। अगर आप Hotstar का Subscription नही लेना  चाहते और Free Live IPL Match देखना चाहते हो तो इसके लिए काफी सारे तरीके मौजूद हैं। इस लेख में हम उन्ही तरीको के बारे में विस्तार से बात करेंगे। अर्थात इस लेख में हम lPL 2023 फ्री में कैसे देखे (IPL 2023 Free Me Kaise Dekhe) के बारे में फुल गाइड आसान शब्दो मे देंगे।

ipl
ipl

IPL 2023 Free Me Kaise Dekhe ? – आईपीएल 2023 फ्री में कैसे देखे ?

अगर आप आईपीएल देखने के शौकीन को लेकिन आप आईपीएल देखने के लिए किसी तरह का कोई भुगतान नहीं करना चाहते तो आपके लिए हमारे पास काफी सारे ऐसे रोचक और हंड्रेड परसेंट वर्किंग(100% Working) तरीके हैं जिनसे आप आसानी से फ्री में आईपीएल देख सकेंगे। दरअसल मोबाइल में आईपीएल देखने के काफी सारे तरीके हैं और उन्ही में से कुछ तरीको के बारे में इस लेख में हम आपको बताएंगे ।

IPL 2023 Free Match देखने के लिए क्या चाहिए ?

  1. Smart Phone
  2. Internet Data
  3. Jio, Airtel SIM ( Not Compulsory)
  4. Positive Mind

JioTV का इस्तेमाल करके IPL देखे : JioTV Me IPL Kaise Dekhe ?

यह बात हम सभी जानते हैं कि आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स या फिर स्टार स्पोर्ट्स एचडी पर होता है लेकिन अगर मोबाइल में देखना हो तो इसके लिए आपको हॉटस्टार प्रीमियम लेना पड़ता है। लेकिन अगर आप चाहे तो मोबाइल में लाइव टीवी एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करते हुए बिना कोई रूल तोड़े लीगली आईपीएल देख सकते हो। अर्थात अगर आपके पास जियो की सिम है तो आप अपने फोन में JioTV ऐप डाउनलोड करके Star Sports वहां प्ले कर सकते हो और वहां आईपीएल देख सकते हो।

JioTV App पर आईपीएल देखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने हैं :

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाए और वहां जाकर जिओ टीवी एप्लीकेशन Install करें।
  • जिओ टीवी एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद अपने जियो सिम के मोबाइल नंबर के माध्यम से उसमें लॉगिन करें।
  • इसके बाद आपके सामने Channels की लिस्ट आएगी, Sports सेक्शन में जाये और वह टीवी चैनल प्ले कर दे जिस पर आईपीएल आता है।

इस तरह से सभी जिओ यूजर्स आसानी से अपने स्मार्टफोन में ही आईपीएल देख सकेंगे और खास बात यह है कि जियो फोन में भी जिओ टीवी एप्लीकेशन होता है तो आप उसमें भी आईपीएल 2022 देख पाएंगे।

Airtel Xstream App में IPL 2023 फ्री में देखे : Airtel Xstream App se IPL Kaise Dekhe ?

जिस तरह से आप जियो टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल लाइव चला सकते हैं उसी तरह से आप एयरटेल की सिम के माध्यम से Airtel Xstream App पर भी Live TV देख सकते हो और जो चैनल लाइव टेलीकास्ट स्टिंग के लिए ऑफर किए जाते हैं उनमें स्टार स्पोर्ट्स भी है। यानी कि आप आसानी से Airtel Xstream App के माध्यम से  IPL Free में देख सकते हो। चलिये जानते हैं इसकी Step by Step प्रोसेस:

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाएं और Airtel Xstream एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद अपनी एयरटेल की सिम के माध्यम से इसमें लॉगिन करें।
  • नीचे दिए गए TV के सेक्शन पर क्लिक करे और अंत मे TV Channels की लिस्ट में से Star Sports का चयन करें।

इस तरह से आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में स्टार स्पोर्ट्स एक्सेस कर सकते हैं और वहां से लाइव आईपीएल 2023 देख सकते हैं।

Vi Movies and TV पर आईपीएल 2023 फ्री में देखे :

अगर आपके पास Idea, Vodafone या फिर Vi की सिम है तो आप अपने फोन में लाइव आईपीएल देखने के लिए वी के द्वारा ऑफर किया जा रहा फ्री मूवी और टीवी एप्लीकेशन Vi Movies and TV डाउनलोड कर सकते हो। JioTV और Airtel Xstream App की तरह ही आप इस App पर भी आसानी से Star Sports को और अन्य Channels को एक्सेस कर सकते हो। Vi Movies and TV के माध्यम से फ्री आईपीएल देखने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर को ओपन करें और Vi Movies and TV सर्च करे।
  • इसके बाद आपको Vi की तरफ से जो आधिकारिक एप्प दिखेगा, उसे Install करे।
  • App ओपन करे और अपनी Idea, Vodafone या Vi सिम के माध्यम से लोगिन करे।
  • इसके बाद आपको App के इंटरफ़ेस में नीचे की तरफ TV का Icon दिखेगाज़ उस पर क्लिक करे। यह आपको चैनल्स की लिस्ट मिलेगी आप वह से Star Sports को प्ले कर सकते हो।

इस तरह से आप आसानी से IPL 2023 Free में Vi Movies and TV के माध्यम से देख सकते हो।

ThopTV पर आईपीएल 2023 फ्री में कैसे देखे ? ThopTV Se IPL Kaise Dekhe ?

हमने आपको ऊपर आईपीएल फ्री में देखने के तरीके बताए हैं वह पूरी तरह से लीगल तरीके हैं लेकिन अगर आप थोड़ा पायरेटेड यानी कि इलीगल जाने के लिए तैयार हो तो आईपीएल देखने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प ThopTV App रहेगा। ThopTV App वर्तमान में देश में सबसे अधिक लोकप्रियता प्राप्त कर रहा पायरेसी करने वाला एप्लीकेशन जूना केवल फिल्मों और वेब सीरीज आदि की Piracy करते हैं बल्कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लाइव टीवी देख सकते हो। यह App आपको आसानी से App की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। इस App पर आप Live 2023 IPL देख सकते हो।

अगर आप चाहे तो थोप टीवी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन हम आप को यही सलाह देने के लिए इस प्रकार के फायदे से करने वाले एप्लीकेशन सपोर्ट ना करें। क्योंकि यह एक तरह से बिना किसी परमिशन के कोंटेक्ट की चोरी करते हैं और अगर आप इनका साथ देंगे तो आप भी इनके भागीदार माने जाएंगे। अगर आप इस प्रकार के एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है और लंबे समय तक जेल में भी रहना पड़ सकता है।

2 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.