Top 10 Home Business ideas in Hindi

2

Top 10 Home Business ideas in Hindi : पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है। इनमे से कुछ तरीके बहुत ही आसान है तो कुछ तरीके बहुत ही मुश्किल है। कुछ में लोग कम काम करके ज्यादा कमा लेते है और कुछ में ज्यादा काम करके कम कमाते है।

आज मैं आपको पैसे कमाने के कुछ छोटे तरीके बताऊंगा जिनसे आपकी बढ़िया Earning हो जायेगी। यहाँ मैं आज आपको Top 10 Small Home Business Idea दूंगा, जो शायद आपकी लाइफ बदल दे।

Home Business idea

Home Business ideas in Hindi,घर बैठे करने वाला बिज़नस

1. Graphics Design :->Home Business Idea यदि आप Coding के बारे में Better Knowledge रखते है और Proper Graphics तैयार कर सकते है तो आपको शायद कुछ मिनटों की रोजाना की नौकरी ही आपकी अन्य बड़ी नौकरी से ज्यादा पैसे दिला सकती है।

आप किसी भी Freelauncing से जुडी Website पर जाकर खुद को Registered कर सकते है और अच्छा खासा काम पा सकते है। अगर आप अच्छी Designing कर दे तो हो सकता है की आपको एक Design के ही हजारो भी मिल जाये । इस Home Business ideas को आप घर बैठे आसानी से कर सकते है |

2. YouTuber बने :->Home Business Idea YouTube एक नए जमाने का बिजनेस है। इसमें आपको न केवल पैसा बल्कि Popularity भी मिलती है। अगर आपके पास शाम के समय एक से दो घंटे का समय बचता है तो आप उसमे अपनी Video बनाकर YouTube पर दाल सकते है।

पर ध्यान रखे अगर वीडियो अच्छी नहीं होगी यानि कि यानि की अगर उसमे कोई Quality नहीं होगी तो फिर आपकी Video को कोई नहीं देखेगा,जिससे आपकी Earning नहीं होगी।

3. Social Media Influencer बनकर :->Home Business Idea आज कल यह बिजनेस काफी चल रहा है। इस Home Business ideas में अगर आपके Social Media पर बढ़िया Followers है तो आप किसी भी Product को Promot करके बढ़िया पैसे Product की कंपनी से ले सकते हो।

हमने देखा ही है कि किस तरह से इस तरीके से हमारे Indian Celebraty यानि की Bollywood Stars आदि पैसे कमाते है या फीर एक तरीके से कहु तो नोट छापते है।

4. Affiliate Marketing :->Home Business Idea यह बिजनेस बहुत ही शानदार है और इसके जरिये आप काफी Earning अपने घर बैठे बैठे ही निकाल सकते हो। इसमें आपको एक तरह से अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना है,

जैसे की Amazon पर से कोई Mobile खरीदता है और वह आपकी दी हुई Link से ख़रीदे तो आपको 10 हजार के फ़ोन में से 1200 की कमीशन मिल सकती हैं।

5. Blogging :->Home Business Idea Blogging भी एक काफी बढ़िया Online Home Business ideas सिद्ध हुआ है। आप भी Blogging के जरिये बढ़िया पैसे कमा सकते हो। Blogging के लिए आपको दिन के 1 से 2 घंटे बिताने होंगे और एक से दो महीने बाद से आपको शायद बढ़िया Earning भी होनी शुरू हो जायेगी, न केवल बढ़िया बल्कि बहुत बढ़िया। हो सकता है कि आपका यह सही कदम आपको आपकी इतनी Income दे की आप Naukri भी छोड़ दो।

6. Online T-Shirt Selling :->Home Business Idea आज कल T-Shirt का चलन काफी बदज जिक़ है लोग शर्ट से ज्यादा टी-शर्ट को पहनते है और आनंद लेते है। लेकिन हम उनके आनंद को अपना फायदा बना सकते है। हम ऑनलाइन T-Shirt Selling का काम कर सकते है

जो आज कल काफी लोग कर रहे है Specially YouTuber। आपको अपनी T-Shirt पर कुछ बढ़िया Print करवाना है और उसे Online Store पर डालकर कही Promot कर देना है, पक्का आपकी बढ़िया Earning हो जायेगी।

Home Business ideas in Hindi,घर से करे बिज़नस

7. News Writing :->Home Business Idea आज कल कई सारी Website है जहाँ पर आप News Writing का काम करके आप बढ़िया पैसे कमा सकते हो,बस आपमें इसके लिए News लिखने का Talent होना चाहिए। आप चाहे तो खुद की Website भी बना सकते है, और उस पर रोजाना की 2 लेकिन आकर्षक News लिखकर हजारो रूपये कमा सकते है। आपको News लिखने के बाद उस News में Ads लगाने है और फिर उसे Social Media पर Promot करना है।

8. Freelance Content Writing :->Home Business Idea यह काम एक काफी आसान और बढ़िया आय देने वाला काम है। बस आपके पास इसके लिए एक शानदार लिखने का हुनर होना चाहिए और थोड़ी सी SEO की ट्रेनिंग होनी चाहिए,

जिसके जरिये आप सामने वाले को बढ़िया Content दे सको और वह अगली बार भी आपसे ही काम करवाये। इससे आप मासिक तौर पर 15 से 20 हजार रूपये आसानी से निकाल सकते हो ।

9. Business Coach :->Home Business Idea अगर आप किसी Field में Specialist हो तो आप आसानी से उस Field मे कोच का काम कर सकते हो और लोगो को शाम के वक्त अपने लैपटॉप या फिर फ़ोन से थोड़ा बहुत Guide करके बढ़िया Earning पा सकते आप उनसे पैर Guide के या फिर Monthly पैसे ले सकते हो।

10. Virtual Assistant :->Home Business Idea यह काम भी आपको बहुत बढ़िया मासिक आय दे सकता है। आज कल कई सारी कम्पनिया ऐसी चल रही है जिसमें Office की जरूरत ही नहीं होती।

लोग अपने घर पर बैठे बैठे ही उनमें काम करते है और वह इसे Part Time Business बनाकर बढ़िया Earning करते है,आप चाहे तो आप भी ऐसी किसी कंपनी को Join करके बढिया पैसे कमा सकते हो।

दोस्तों, आज मैने आपको Top 10 Home Business ideas दिए है जिनके जरिये आप बढ़िया Earning कर सकते हो।I Hope आपको यह Post पसंद आया होगा, इसे Social Media पर Share जरूर करे। ऐसी ही शानदार जानकारियों के लिए anytechinfo के Newsletter को जरूर Join करे।

2 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.