Jio POS Plus क्या हैं ? पुरी जानकारी हिंदी में – Jio वर्तमान में ना केवल भारत की बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है जिसका मुख्य कारण है इसके द्वारा दी जाने वाली क्वालिटी सर्विसेज और सस्ता इंटरनेट हैं। Jio एक ऐसा नाम हैं जिसने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक क्रांति लाने का काम किया है। कुछ साल पहले तक हमारे देश में इंटरनेट और फ़ोन कॉल्स दोनो ही काफी महंगी हुआ करती थी जबकि Jio के आने के बाद सब कुछ बदल गया।
अब हमें याद भी नहीं हैं कि हम ना जाने कितने रुपये देकर कुछ जीबी डाटा काफी सीमित समय के लिए प्राप्त किया करते थे। लेकिन Jio के आने के बाद से जिओ सहित लगभग अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियां भी हमें काफी कम कीमतों में टेलीकॉम सर्विसेज ऑफर करती है ताकि वह कॉम्पटीशन में बनी रह सके।
जिओ के आने से टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जियो ने न केवल कंज्यूमर्स के लिए सब कुछ आसान बनाया है बल्कि अब वह अपने साथ व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए भी एक बेहतरीन सिस्टम बना रही है जिससे कि उन्हें बिना अधिक समय गवाएं बेहतरीन मुनाफा कमाने का मौका मिले। यही कारण हैं कि Jio के द्वारा Jio POS Plus App लॉन्च किया गया हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन के बारे में नहीं जानते तो यह लेख पूरा पढ़ें क्योंकि इसमे कि हम आपको ‘जिओ पीओएस क्या हैं’ (What is Jio POS in Hindi) और ‘जिओ पीओएस की पूरी जानकारी हिंदी में’ (Jio POS Full Details in Hindi) देने वाले हैं। इससे पहले Jio से सबंधित ये पोस्ट ज़रूर पढ़े ।
जिओ पीओएस प्लस क्या हैं? What is Jio POS Plus in Hindi
Jio POS Plus जिओ के द्वारा आधिकारिक तौर पर लांच किया गया एक एप्लीकेशन है जिसका उपयोग भारत के सभी लोग कर सकते हैं जो जिओ के रिटेलर है या जिओ से संबंधित सुविधा ग्राहकों को प्रदान करते हैं। यानी कि अगर आप एक जिओ रिटेलर हैं और जिओ सिम पर रिचार्ज करते हैं या फिर जियो सिम बेचते हैं तो कमीशन प्राप्त करने के लिए और सभी प्रकार की अन्य सुविधाओं के लिए जिओ पीओएस प्लस एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता है। Jio POS Plus App के माध्यम से जिओ रिटेलर कई तरह के काम जैसे कि जिओ सिम एक्टिवेशन, जिओ सिम का रिचार्ज, MNP आदि कर सकते हैं।
जिओ पीओएस प्लस उपयोग करने के फायदे – Advantages of Jio POS Plus in Hindi
इस बात में कोई 2 राय नहीं हैं कि तेजी से आगे बढ़ती हुई आज की डिजिटल दुनिया मे रिचार्ज करने के लिए आने वाले पुराने सॉफ्टवेयर वाकई में सटीक नही हैं, वह धीमे है और बहुत ज्यादा टाइम भी कंज्यूम करते हैं। ऐसे में Jio ने Jio POS Plus को लॉन्च करके वाकई में रिटेलर्स को काफी सुविधा दी है। Jio POS Plus के कई फायदे हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- Jio POS Plus एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे जिओ रिटेलर्स के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन भी कहा जा रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि इस एप्लीकेशन में रिटेलर्स आसानी से जिओ कस्टमर से संबंधित एक्टिविटीज को मैनेज कर सकते हैं।
- Jio POS Plus App की एक खास बात यह भी है कि यह एप्लीकेशन काफ़ी फास्ट काम करता है। पुराने सॉफ्टवेयर में रिचार्ज करने के लिए आपको अधिक समय लगता था वहीं अब आप कुछ क्लिक्स में लगभग सारी जियो एक्टिविटीज को मैसेज कर सकते हो।
- अगर आप जिओ के नए रिटेलर बनना चाहते हो तो उसमें भी जिओ पीओएस प्लस एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप जिओ रिचार्जेस करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।
जिओ पीओएस प्लस डाउनलोड कैसे करे ? How to download Jio POS Plus App in Hindi
जिओ पीओएस प्लस पहले प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं था लेकिन अब कोई भी व्यक्ति इस एप्लीकेशन आसानी से प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकता है। Jio POS Plus App को डाउनलोड करने के लिये निम्न स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store ओपन करे।
- Search Icon पर क्लिक करके वह Jio POS Plus एंटर करे।
- इसके बाद आपको Jio Platforms Limited की तरफ से पहले App दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
- अब Install के बटन पे क्लिक कर दे।
इस तरह से आप आसानी से Jio POS Plus App डाउनलोड कर सकते हो।
- [2021] Jio Caller Tune Number और Caller Tune Set कैसे करे?
- internet Speed कैसे बढ़ाए ? Jio,Airtel,Vi 12+ Working Tricks
- [2021] Top 10+ Jio Phone Tricks in Hindi – जीयो फ़ोन ट्रिक्स
- Jio में IUC Minutes Check कैसे करे ? 100% Perfect जानकारी
- Jio Group Talk App Review in Hindi – जीयो ग्रूप टोक क्या है,पूरी जानकारी
जिओ पीओएस प्लस एप्प में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Jio POS Plus App Registration Process in Hindi
अगर आप जियो पीओएस प्लस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो तो उसके लिए आपको जिओ का रिटेलर बनना होगा। जिओ रिटेलर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने इलाके के डिस्ट्रीब्यूटर से कांटेक्ट करना होगा जो आपको रिटेलर बनाएगा और वही जिओ पीओएस प्लस एप में आपका रजिस्ट्रेशन करके देगा। एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद अगर आप इसके माध्यम से जियो रिचार्ज करते हैं तो आपको प्रत्येक रिचार्ज पर 4 से 6.5% तक कमीशन मिलेगा। Android Emulator Software का उपयोग करते हुए आप इस एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों कैसा लगा आज का हमारा ये पोस्ट जिओ पीओएस प्लस एप्प में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Jio POS Plus App Registration Process in Hindi, जिओ पीओएस प्लस डाउनलोड कैसे करे ? How to download Jio POS Plus App in Hindi, जिओ पीओएस प्लस क्या हैं? What is Jio POS Plus in Hindi अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर ज़रूर share करे ।