दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि LCD और LED में क्या अंतर है और कौन बेहतर है तो चलिए पूरे Start से जानते हैं कि LED एवं LCD क्या है ? अगर मैं मनोरंजन की बात करूं तो सबसे बढ़िया साधन और बेहतर साधन LED और LCD है हां पहले के जमाने में भी बहुत महत्वपूर्ण एवं बेहतर मनोरंजन का साधन था,
लेकिन दोस्तों आज कल बाजार में LCD एवं LED की मांग बढ़ चुकी है क्योंकि दिन प्रतिदिन विज्ञान प्रगति के पथ की ओर बढ़ रहा है और हर रोज कुछ न कुछ नया हमें पता चलता है Tv एक ऐसी मनोरंजक साधन है जिसका आनंद बच्चों से लेकर बूढों तक लुफ्त उठाते है.
आजकल हमें यह चुनने में काफी समय लग जाता है कि कौन सी LED LCD अच्छी होती है कौन बेहतर है क्योंकि दोस्तों आज Market में इतनी सारी कंपनी सा चुकी है जिसमें लोगों को सही चीज चुना काफी कठिन हो चुका है. शुरुआत तो Tv से हुआ था लेकिन फिलहाल विज्ञान ने प्रगति किया है |
LED TV And LCD TV में क्या अंतर होता है ?
जिसके कारण हमारे बीच कई ऐसे ऊपर मौजूद हैं जिनमें विज्ञान ने काफी बढ़ोतरी की है जिसका एक उदाहरण हम यह मान सकते हैं Tv LCD LED अभी से काफी ज्यादा रोशनी निकलती थी जिससे हमें काफी ज्यादा हानि होती थी हमारे आंखों को काफी तकलीफ पहुंची थी और यह हमारी बिजली भी काफी ज्यादा उपयोग करती थी
यानी अगर आसान शब्दों में मैं आपको बताऊं तो Tv काफी ज्यादा बिजली लेता है एवं Loss प्रदान करता है अगर मैं LCD की बात करूं तो उसमें काफी ज्यादा बढ़ोतरी की गई है जिसे काफी कम रोशनी निकलती है और हमारे आंखों को काफी ज्यादा आराम पहुंचता है,
यह बिजली भी Tv के अनुरुप काफी कम ग्रहण करती है और अगर मैं LED की बात करो जिसकी डिमांड आज बाजार में काफी ज्यादा है | यह काफी कम बिजली लेती है जिससे हमें काफी लाभ होता है |
LCD [ Liquid Crystal Display ] LCD का पूरा नाम Liquid Crystal Display है.इसका निर्माण जार्ज H Heilmeier ने किया यह एक बिजली इंजीनियर थे इन्होंने सन 1960 मैं एक tv के समान स्क्रीन बनाने की सोची थी और वह इस निर्माण में सफल है उन्होंने क्रिस्टल का प्रयोग कर tv के समान एक स्क्रीन बनाया जो कि काफी का उद्योग ग्रहण करती थी |
यह tv के मुकाबले काफी कम बिजली पर भी बहुत ही आसानी से चलती थी जिसे कारण लोग इस उपकरण की ओर आकर्षित से और काफी ज्यादा लोगों ने tv का त्याग कर इस उपकरण को अपनाया। LED [ Light Emitting Diode ] Led का पूरा नाम Light Emitting Diode है. इसमें Tv एवं LCD के गुणों की अतिरिक्त ऐसे बेहतर गुण भी उपस्थित हैं जिसके कारण लोग LED ही लेना चाहते हैं |
जिनमें से अगर मैं आपको एक फायदे के बारे में बताऊं तो यह LED , LCD एवं tv के मुकाबले काफी कम विद्युत का खपत करता है जो कि का ही बेहतर बात होती है. इसकी पिक्चर क्वालिटी भी काफी दमदार है और काफी पसंदीदा है .यह सिर्फ ज्यादातर एक बल्ब के विद्युत उपयोगिता पर भी आसानी से चल सकता है क्योंकि इसमें बहुत ही पतली स्क्रीन का प्रयोग किया गया है |
जिससे चलचित्र का फैलाओ कम होता है और काफी कम विद्युत खपत होती है और आज मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है.मानव भी प्रगति की ओर सी अग्रसर है LCD में बहुत से ऐसे फीचर्स मौजूद है जिसे लोग इस led को खरीदना चाहते ना कि Tv या फिर LCD अब इस भीड़ में हमें ये खोजना काफी दिक्कतें हो जाता है |
- Difference Between Postpaid VS Prepaid In Hindi
- Difference Between Guarantee And Warranty In Hindi
- New Movies Download करने का तरीका | How To Download New Movies in Hindi
एलसीडी और एलईडी क्या है कौन सी ज्यादा बढ़िया है ? LCD vs LED in Hindi
इनमें से कौन सी कंपनी बेहतर चीज हमें देगी क्योंकि दोस्तों आज कल Market में काफी ऐसे कंपनी आ चुके हैं जिनके बीच में यह चुना काफी दिक्कत हो जाता है कौन सी कंपनी की कौन सी समान अच्छी है, वैसे दोस्तों मैंने आपको कुछ Company के नाम बताए हैं जो शायद मेरे हिसाब से काफी अच्छे प्रोडक्ट हम लोगों के लिए बनाते हैं |
अगर आप LED यह LCD लेना चाहते हो तो आप इस कंपनी एक बार जरुर खोजें अगर आपको पसंद आए तो आपने सकते हो वैसे अगर मैं बताऊं इसकी पहचानी कौन सी ऐसी प्रोडक्ट है जो अच्छी है या खराब है उसकी पहचान यह है कि उस प्रोडक्ट के ऊपर आपको कुछ स्टार मिलेंगे दोस्तों यह लेवल के टाइप ऊपर प्रोडक्ट के झुकाए होता है |
अब दोस्तों आप जान सकते हो कि कितने लोगों ने इसे पसंद किया है क्या पोजीशन है इस प्रोडक्ट की सांस सकते हो वैसे नीचे कुछ कंपनीज के नाम मैंने आपको बता दी है. Micromax Samsung Philips LG Videocon Panansonic कोई भी छोड खरीदने से पहले आप एक बार उसकी जांच जरूर करें कि आपको कैसा लग रहा है
क्योंकि दोस्तों काफी ऐसे चीज होती है जो कि आपको जांच करने के बाद ही पता चलता है कि वह कैसी है सिर्फ देखने पर से आपको यह पता नहीं चलेगा तो एक बार आपको से जरूर उपयोग करना है, वैसे तो मैंने आपको फाइव स्टार के बारे में बता ही दिया |
इसे देख कर भी आप पता कर सकती हो के कौन सी प्रोडक्ट अच्छी है अब मेरे ख्याल से शायद आपको इस बारे में अच्छी तरह जानकारी मिल गई होगी कौन सी LED,LCD या TV कौन बेस्ट रहेगी आपके लिए |
wonderful article. keep it up
Thank You And Keep Visit