Most Subscribed Youtubers in india 2020

46

Most Subscribed Youtubers in india 2020,Popular Youtubers in india 2020,India’s 10 Most Popular YouTubers,Most Subscribed Youtubers,Who are the top 10 highest paid YouTubers of India?,who is the best indian youtubers,popular indian youtube star,indian youtubers earning,Top 10 Best Youtube Channels of India आये दिन मै लोगो को देखता हु ये सब search करते रहते है तो मैंने सोचा क्यू न इसपर हिंदी में एक पोस्ट लिख दिया जाये |

अगर आज के समय में अगर हम किसी से  पूछें कि वे Entertainment के लिए क्या करते हैं – तो ज्यादातर लोगों का उत्तर होगा YouTube,YouTube Vines,Short Films,Comedy Videos ,Educational Videos , Music और अन्य  मनोरंजन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा Online Video PlatForm  बन गया है।

और इसी सब की वजह के कई Indian Creators भी YouTube की तरफ आकर्षत हुए। वर्ष 2017 भारत में Content Creators के लिए सबसे अच्छा वर्ष था। भारत में Social Media के विकास ने Creators को बढ़ावा दिया जो creators कभी famous नहीं थे वे Jio के आने के बाद No.1 बन चुके हैं। आइये जानते है Most Subscribed Youtubers

indian youtuber list

जबकि कुछ creators ने अपने अंदर के artist को  देखकर YouTube शुरू किया था हैं, Reality यह है कि वे पैसे का एक टन  बना रहे हैं। यूट्यूब पर Earning का बुनियादी स्रोत उन विचारों के माध्यम से होता है, जो कि वे जेनरेट करते हैं। इसके अलावा,Famous YouTubers अपने चैनल पर दूसरे Brands & Products का Promotion करने से कमाते हैं और कुछ Creators अपना खुद का सामान और services बेचकर कमाते हैं।

आज की इस पोस्ट में anytechinfo आपको India के ऐसे ही Succesful YouTubers or Most Subscribed Youtubers के बारे में बताने जा रहा हैं जिन्होंने YouTube को अपने Career के रूप में चुन चुके हैं और YouTube से लाखों की Earning कर रहे हैैं

Note – यह पोस्ट 29-02-2020 को update किया जा रहा है, हो सकता है आज मै जो report दे रहा हु कल के date में किसी का subscriber और video views बढ़ सकती है | so हम कोशिस करेंगे time to time इससे update करते रहे |

1 . Amit Bhadana No1 Comedy Youtube Chanel ,  Most Subscribed Youtubers in india

Amit Bhadana Most Subscribed Youtubers सबसे कम समय में सबसे पॉपुलर YouTube Channel बन चुका हैं। इस YouTube Channel को Amit Bhadana ने 2015 में शुरू किया था।Youtube पर Videos डालने का Idea इन्हें इनके College Friends ने दिया था उससे पहले ये Facebook पर ही Videos डालते थे।

अगर हम कहें कि Jio Revolution का सबसे ज्यादा फायदा इन्हें हुआ तो ये गलत नहीं होगा। 2017 के starting में जहा इनके सिर्फ 100k subscribers थे वहीं आज इनके Channel पर 18.6M+ Subscribers है।

  • Total Subscriber: 18M+
  • Total Views: 1,452,944,885 views
  • Total Video: 70

2. BB Ki Vines – Bhuvam Bam No1 Vines Youtube Channel – Most Subscribed Youtubers in india

Most Subscribed Youtubers BBKIVINES भुवन बम द्वारा बनाई गई है वह पेशे से एक हास्य अभिनेता और संगीतकार हैं, जिसका चैनल YouTube में नवीनतम सनसनी बन गया है। उसने सामान्य भारतीयों और स्थानीय लोगों के दिमाग को लक्षित करके विशिष्टता बनाई।

Bhuvan Bam ने Bb Ki Vines को 20 June 2015 में शुरू किया था और बहुत कम समय में इनका चैनल YouTube का पॉपुलर Channel बन गया।

बीबी की वाइन भारत में सबसे प्रसिद्ध YouTube Channels में से एक है। इस चैनल के अधिकतर दर्शक 18+ हैं। ये अपने YouTube Channel पर Comedy Videos डालते हैं, इनकी Videos में कुछ अपशब्दों का प्रयोग भी होता। लेकिन इन सबके बावजूद आज इनका Channel , YouTube  के Top Channels में से एक है.

  • Subscribers: 16.4+ Million
  • Views: 2,285,473,807 views
  • Videos:157 Videos
  • Joined: 20 June 2015

3. Technical Guruji , Gaurav Chaudhary Technical Youtube Chanel –  Most Subscribed Youtubers

Most Subscribed Youtubers Technical Guruji को 18 अक्टूबर 2015 को गौरव चौधरी द्वारा बनाया गया था और बहुत ही कम समय में, Technical Category में इस चैनल को सबसे लोकप्रिय भारतीय YouTube Channel बनाने में Gaurav Chaudhary कामयाब रहे।

उन्होंने अपने Channel Technical Guruji पर काफी मेहनत की उन्होंने अपने एक वीडियो में बताया था कि वे अपने Channel पर प्रतिदिन 2 Videos Upload करते हैं।

इस चैनल के निर्माण के पीछे Gaurav Chaudhary का मुख्य उद्देश्य Technology को ” Easy to Understand ” बनाना था। गौरव चौधरी हिन्दी में Technical Videos  अपने Channel पर Upload करता है वह एक Security Professional है, जो वर्तमान में दुबई में रह रहे हैं। Technical Guruji के Videos बहुत जानकारीपूर्ण और समझने में आसान होते हैं।

  • Total Videos:2857
  • Subscribers: 15.4+ Million
  • Total Views: 1,640,398,170 views

4. Aashish Chanchalani:: आशीष bro का video amit बढ़ाना के तरह ही होता है,थोडा अंतर है ये गाली etc का भी use कर लेते है और amit भाई एक दम fresh content देते है,हा वो अलग बात है Quality में amit सुरु से ही noraml रहा इनके सामने ये next lable की video बनाते है,जैसे hindi movie में देखते है |

  • Total Videos:135
  • Subscribers: 16.1+ Million
  • Total Views: 1,698,200,275 views

5 . Sandeep Maheshwari No1 Motivational Youtube Chanel –  Most Subscribed Youtubers

“HAR CHEEZ SE SIKHO” “AASAN HAI” Creative Entrepreneur of the Year 2013 – By Entrepreneur India Summit, Young creative entrepreneur Award by British Council.

Pioneer Tomorrow Award by ET NOW-Television channel ये Sandeep Maheshwari Sir की कुछ Achievements हैं। इनका YouTube Channel India का Biggest Non-Monetized YouTube Channel हैं।

यह नहीं भूलना है कि उन्होंने लगभग सभी प्रमुख पत्रिकाओं, समाचार पत्रों और Telivision Channels जैसे “The Economic Times,India Today, CNBC-TV 18, IBN and AT Now, NewsX और मोरे में भी छपा है |

Sandeep Maheshwari भारत के टॉप Entrepreneur की लिस्ट में हैं। संदीप महेश्वरी भारत के सबसे तेज़ उन्नति और सफलता प्राप्त करने वाले उद्यमी व्यक्तियों में गिने जाते हैं। वे Imagesbazaar.com के Founder और CEO हैं जो की भारतीय चीजों और लोगों से जुडी हुई चित्रों और फोटो का सबसे बड़ा Online Store है।

Sandeep Maheshwari Sir का नाम उन लोगों की दुनिया में काफी सम्मानित है, जो संघर्ष कर चुके हैं, असफल रहे हैं और आगे बढ़ चुके हैं। लोगों की मदद करने और समाज के लिए कुछ अच्छा करने की उनके आग्रह से उन्होंने “Free life-Changing Seminars and Sessions” के रूप में लोगों के जीवन को बदलने की पहल को प्रेरित किया।

इन्होंने अपने YouTube Channel को 13 Feb 2012 को शुरू किया था।उनके चैनल में वर्तमान में 8 Million Subscribers हैं।

  • Joined Date:12 Feb 2012
  • Total Views: 783,664,395 views
  • Total Subscribe: 13.9+ Millions
  • Total Video: 265
6 . NISHA MADHULIKA No1 Cooking Youtube Channel – Most Subscribed Youtubers

Indian YouTube Star Nisha Madhulika ने 2011 के मध्य में अपने YouTube Channel की शुरूआत की, वह आसानी से उपलब्ध सामग्री के साथ व्यंजन बनाती है, और यही खूबी उन्हें सबसे प्रसिद्ध Online Chefs में से एक बनाता है।

वह विभिन्न व्यंजनों को बनाने के लिए बेहद Passionate है, जिसमें “घर का खाना” (होम मेड फूड) का आनंद महसूस होता है। उनके Videos शाकाहारियों के लिए एक Treat है उनके YouTube Channel में “विभिन्न राज्यों से शाकाहारी व्यंजनों” का स्वाद मिलता है। उनकी videos अपने आप मे Unique होती अन्य YouTube Chefs की अपेक्षा उनके Tutorial बहुत आसान होते हैं।

उनके चैनल की विशेष बात जो है वह यह है कि उनके एपिसोड अंग्रेजी के उपशीर्षक के साथ गैर-हिंदी बोलने वाले बेल्ट को पूरा करने के लिए आते हैं, जिस से सभी भारतीय उनके Videos को आसानी से समझ सकें। अगर आप Cooking करने के सौकीन है तो आपको इनके YouTube Channel की videos को जरूर देखना चाहिए।

  • Total Video:1517 + Videos
  • Views:1,552,736,564 views
  • Subscribers: 8.22+ Million + Subscribers

7 . dr vivek bindra Business Coach and Motivational Speaker::  इनका case study मुझे काफी पसंद आता है,एक बार इनका एक विडियो indian mediacal पर आया था ये अपने case study में doctor का poll खोल दिए थे,बहुत सारे doctor ने इनपर case कर दिया था काफी जबरदस्त है और आपको कुछ नहीं बहुत कुछ सिखने को मिलेगा अगर आप एक businessman है या business करना चाहते है तो |

  • Total Video:438 + Videos
  • Views: 642,589,992 views
  • Subscribers: 11.1+ Million + Subscribers

8 . TS Madan – Most Subscribed Youtubers : आपने ऊपर विवेक विन्द्रा के बारे में जाना है same वैसे ही ये भी है |

  • Total Video:1593 + Videos
  • Views: 896,528,620 views
  • Subscribers: 8.3+ Million + Subscribers

9. Most Subscribed Youtubers CARRY MINanytechinfo (Ajey Nagar) –who makes videos roasting other YouTubers in India.He is funny

  • Total Video:164 + Videos
  • Views:932,803,905 views
  • Subscribers: 10m+ Million + Subscribers

10 . mumbiker nikhil :: ये भी बाकि youtuber में काफी popular है,ये vlog बनाते है mins कही घुमने जाते है अपने life style और भी चीज़े होती है जो अलग अलग जगह जाकर video बनाते है | Most Subscribed Youtubers

  • Total Video:1934 + Videos
  • Views: 661,169,518 views
  • Subscribers: 3M + Subscribers

इसके बाद सभी एक दुसरे के बराबर है, आप अपना ओपीनियन दे इस लिस्ट में क्या सुधर होनी चाहिए क्युकी ये मै अपने हिसाब से लिखा हु | उम्मीद करता हु की आपको हमारी ये जानकारी “Most Subscribed Youtubers or India’s Top 10 Famous YouTube Stars” अच्छी लगी हो तो एक शेयर तो बनता हैं ,

46 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.