Facebook Page Like के लिए All Friends को एक Click में Invite कैसे करें ?

7

Welcome friends आज में आपको All friends को एक click में facebook page like करने के लिए invite कैसे करें. यह बताऊँगा. Friends आप जानते है की Facebook एक Most famous social networking website है और हम सभी लोग facebook use करते है और हम सभी के facebook पर कई friends है .

Really facebook एक ऐसी social networking site है जिसके द्वारा आप अपने friends से easily connect रह सकतें है. friends आप अपने facebook page पर likes पाने के लिए अपने friends को invite कर सकतें है |

जैसा की आप जानते है की आप facebook पर one by one ही अपने facebook friends को अपने page को like करने के लिए Invite कर सकतें है but today में आपको एक ऐसी trick बताने जा रहा हूँ जिसके द्वारा आप अपने all facebook friends को बस एक click से invite कर सकतें है. so friends आइये जानते है की all facebook friends को single click में facebook page like करने के लिए invite कैसे करें ?

Facebook Page

All Facebook Friends को एक Click में Page Like करने के लिए Invite कैसे करें. ?

  1. सबसे पहले Google Chrome Web Store पर जाएँ और Search करके “ Invite All Friends On Facebook ” extension install करें जिसके द्वारा आप अपने All facebook friends को single click में page like करने के लिए invite कर सकतें है.
  2. अब इस plugin को install करने के बारे आपको इसका icon अपने chrome search bar के side में दिखाई देगा.
  3. अब https://www.facebook.com पर जाएँ और अपने उस page को search करें जिसमे आप अपने all facebook friends को page like करने के लिए invite करना चाहतें है. अब अपने facebook page को open करें. जैसे की मेरा facebook page Anytechinfo है. तो मैं इसे open करूंगा.
  4. अब अपना page open हो जाने के बाद invite friends to like this page पर click करें.
  5. इस पर click करने के बाद आपके सामने एक screen दिखाई देगी.
  6. अब अपने extension जो की आपने अभी install किया है पर click करें.
  7. अब इसके icon पर click करने के बाद, यह extension work करना start कर देगा. यह आपके all facebook friends को invite करने लगेगा. इस process में दो – तीन मिनट लग सकतें है.
  8. एक बार जब यह complete हो जाएगा तब यह आपको following message show करेगा. इस extension को अपना valuable feedback देना ना भूलें.

Invite All Facebook Friends With Single Click To Like Facebook Page In Hindi

ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे आप अपने All facebook friends को बस एक single click में Facebook page like करने के लिए invite कर सकतें है लेकिन उनमे से कोई भी तरीका safe नही है.

हाँ अगर आपको coding knowledge है तब आप ऐसा कर सकतें है लेकिन यह सबसे easy method है जिसके द्वारा आप अपने All facebook friends को बस एक single click में facebook page like करने के लिए invite कर सकतें है . Really यह Google chrome extension बहुत ही cool है |

7 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.