दोंस्तो कई बार हम लोग youtube पर tutorials देखते है और सोचते है कि जैसे यह youtuber अपनी computer screen को record करता है वैसे ही कैसे computer/laptop की screen को record किया जाए?
डेस्कटॉप स्क्रीन रिकॉर्ड करना बहुत आसान है| हमे काई बार इस feature का USe करना पड़ सकता है, कभी हो सकता है कि आप खुद किसी topic पर tutorial बना चाह रहे हो, या फिर अपने किसी दोस्त को आपके Computer में आ रहे unexpected warning को show करना हो|
Screen recording software आपको ऐसे कई internet पर उपलब्ध हो जाएँगे जिससे आप screen को record कर उसका एक video बना सकते है| उसमे से एक best screen recording software के बारे में हम detail में इस post के द्वारा बता रहे है| तो चलिए जानते है कि कैसे कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्ड (computer screen record) की जाए?
How to record laptop screen in hindi,Computer Screen Record kaise kare
दोस्तों यहाँ हम एक link दे रहे है जिसके द्वारा आप free screen recorder download कर सकते है|
- Download the software
- Install the software
- Open the software
Download पर click कर अब आप direct इस link को download कर सकते है|
अब आप को जरुरत है कि आप इस software को install करे| कुछ ही सेकंड में यह software install हो जाएगा| अंत में इस Computer screen recording software को open कर ले| आपको इसका shortcut desktop पर मिल जाएगा|
Recording के लिए size adjust करे :
जैसे जी आप screen recording software को open करेंगे ये screen adjusting mode में open होगा आप चाहो तो इसे crop कर कुछ selected screen ही record कर सकते हो या फिर full screen recording के option चुन कर पूरी screen को record कर सकते है
Settings करे: Settings पर click करते ही कुछ important चीज़े यहाँ मिलेगी जिन्हें आप change कर इसे अपनी सुविधा के अनुसार बना सकते है| इसमे shortcut keys भी उपलब्ध है अगर आप को इसका ज्यादा USe करना है तो shortcut keys को याद कर ली जिये| कुछ shortcut keys कुछ इस तरह ह
- Recording को stop करने के लिए ctrl+f10 दबाये|
- Toolbar show/hide के लिए ctrl+alt+E press करे|
- Record pause व resume के लिए ctrl + f7 दबाए|
- Bina Bataye Kisi Ka Chori-Chhipe Video Record Kaise
- Gf/Bf Kisi Ka Bhi Call Record Track/Control Kaise Kare
तो दोस्तों इस software का USe कर के आप आसानी से अपने computer screen को record कर सकते है वोह भी free में|