Hello दोस्तों इस post में मैं आप सभी को computer security के बारे में बताने वाला हूँ l आप कैसे अपने hacked computer को बचा सकते हैं l मैंने बहुत से लोगो को कहते सुना है की हमारा system hack हो गया है इसलिए हम open नहीं करते l या शायद कभी भी open नहीं करते और किसी computer में जाकर पैसे देने के लिए तैयार भी हो जाते हैं l
but अगर आप कुछ सावधानियां रखेंगे तो आप खुद ही अपने hacked computer को clean कर सकते हैं l इसलिए आपको इस पोस्ट को पढ़ना है l पूरी तरह l इस पोस्ट में मैंने आपको बहुत ही अच्छे अच्छे tips दिए हैं l और मैं ये भी बताऊंगा की आपका computer hack क्यों हो सकता है l
आपका computer hack होने के बहुत से कारण है l जैसे bad software , transaction , etc. और अपने computer hacked है उनको वापस लाने के लिए आपको अच्छे से settings करना पड़ेगा l मैं जो बताने वाला हूँ l वो एक basics tips हैं l जिनके बारे में आप भी जानते हैं l but आप ज्यादा ध्यान नहीं देते l
अपने कम्प्यूटर और लैप्टॉप को हैकिंग से कैसे बचाए जाने हिंदी में बचाए ?
अपने computer को hacking safe कैसे रखते हैं l माना की आपका computer hacked है l पर जरुरी नहीं की तुरंत कोई hacker आपके कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचाएगा l आपको जैसे ही अपने कम्प्यूटर में कुछ गलत एक्टिविटीज दिखाई दे आप नीचे के जो भी steps हैं l उनको follow करे l जिससे आप अपने hacked computer को भी बचा सकते हैं l
1. Social Media accounts :: दोस्तों हम अपने कम्प्यूटर में gmail accounts , facebook accounts , twitter accounts , and any other accounts को login करके रखते हैं l जो हमारे computer के लिए l बहुत ही खतरनाक होते हैं l
अगर किसी ने हमारे social media accounts को hack कर लिया तो आपका कम्प्यूटर भी आसानी से hack कर सकते हैं l और फिर वो आपके computer से कुछ भी कर सकते हैं l इसलिए आप अपने कम्प्यूटर का अच्छे से ध्यान रखे l आप जब अपने accounts को login करते हैं तो अपने accounts के privacy का अच्छे से ध्यान दे l
2. Online transaction :: दोस्तों हम अपने कम्प्यूटर में बहुत से antivirus install किये होते हैं l जिनकी वजह से हम अपने कम्प्यूटर पर और ज्यादा केयर करने के लिए ध्यान नहीं देते और कोई भी online transation करते हैं l but आपको पता होना चाहिए की hacker कुछ भी कर सकते हैं l वो कोई भी lock हो उनको आसानी से तोड़ सकते हैं l
इसलिए आप अपने कम्प्यूटर में ज्यादा पैसे का transaction न करे तो अच्छा है l जब आप अपने credit card या debit card की details computer में डालते हैं तो इससे hacker आपके कम्प्यूटर पर नज़र रखना चालू कर देता है l और मौका मिलते ही l आपके सभी details चुरा लेते हैं l
3. web browsers :: कभी कभी हमें ऐसे web browsers मिल जाते हैं जो हमें बहुत पसंद भी आते but अगर वो browser secure नहीं है तो आपको बहुत ज्यादा problem face करना पड़ सकता है l क्योंकि कई browsers hacker ने भी develop किया है l जिनका उसे करने से hacker को सब details मिल जाते है l और आप कभी भी किसी भी popups का response न दे l क्योंकि ये भी ज्यादातर wrong होते हैं l
- Best Web Browser For Windows in Hindi
- Top 10 Best Browser for Android in Hindi
- Browser Me Popup Notification Band/Stop कैसे करे ?
अपने computer को hacking से बचाने का तरीक़ा ।
4. अपने कम्प्यूटर को internet से disconnect करे :: ये बहुत ही जरुरी step होता है क्योंकि अगर आपका computer internet से connect है तो इससे आपके सभी work की details hacker तक पहुँचती रहेगी l इसलिए जितनी जल्दी हो सके अपन computer के internet को off कर दीजिये या अपने wireless wifi को off कर दीजिये और भूलकर भी connect न करे जब तक सब ठीक नहीं हो जाता है l
5. अपने computer में download किये गए files को delete करे l :: हो सकता है की आपने जो program या को भी फाइल download की है l वो भी आपके कम्प्यूटर को hack कर रहा हो l इसलिए आपने जितने भी files और फोल्डर अपने computer download किये हैं उनको fast delete कर दे l क्योंकि hacker इन्ही के जरिये भी आपके कम्प्यूटर के details को पा सकते हैं l ये programs आपके कम्प्यूटर में रन करते रहते हैं और आपकी सभी data को save करते रहते हैं l
6. uninstall unused programs :: अपने कम्प्यूटर में जितने भी ऐसे programs हैं l जो आपने अभी अभी install किये हैं l या फिर जो किसी काम के नहीं हैं l या फिर जिनके ऊपर भरोसा नहीं किया जा सकता उन सभी programs को आपdelete कर दीजिये l जिससे ये भी हो सकता है इन programs की script की वजह से ही आपका कम्प्यूटर hack हुआ हो l और ये programs ही hackers को सभी जानकारियां दे रहा हो l आपकी हर चीज के जानकी save करके l
7. use safe mode :: आप जब भी अपने computer को open करे तो safe mode में ही open करे क्योंकि safe mode उन्ही चीजो को रन करता है जो हमारे कम्प्यूटर के लिए कोई भी नुक्सान नहीं करते हैं l और उन सभी चीजो को off कर देता है जो उसको अच्छा नहीं लगता या उन पर शक होता है l safe mode हमारे कम्प्यूटर को पूरी तरह से secure रख सकता है l
8. use good security software :: आप अपने कम्प्यूटर में जितना भी अच्छा software हो सके use करे l आपको कभी भी free वाला software use नहीं करनी चाहिए l आप जो भी software use करे रहे हैं l वो एक trusted antivirus होl अगर आप ऐसे ही कोई भी software use करोगे तो उससे आपको ही सबसे ज्यादा नुकसान हैं l
9. Computer का backup ले और format करे :: Last में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है l अपने computer में जो भी important फाइल हैं उनकी backup ले और फिर अपने computer को format करे l
जिससे आपका computer जो hacked है वो recover हो जायेगा l आप जब new windows अपने computer में add करोगे तो आप उसमे सबसे पहले एक अच्छा सा antivirus program install करे l बस अब आपका computer फिर से recover हो जायेगा l और आप फिर से उसको normally use कर सकते हैं l पर use करते time कभी भी लापरवाह न रहे l हमेशा carefull रहे l