Self Destructive Email कैसे भेजे ? How To Send Self Destructive Email in Hindi

Self Destructive Email – कभी-कभी आप अपने message हमेशा के लिए नहीं रखना चाहते हैं हो सकता है कि आपके पास कुछ उसी सम्बंधित secrets हो, जिसे आप किसी को बताना चाहते हैं, या शायद यह कुछ time-sensitive हो  या हो सकता है कि आप digital age की jaal से फंसना नहीं चाहते हो। कोई भी कारण हो सकता है|

जब आप sensitive जानकारी Email के माध्यम से भेज रहे हों, तो End-to-end encryption के साथ भेजना ही सबसे अच्छा है। इससे भी बेहतर यह होगा,एक ऐसा e-mail बनाया जाए जो की कुछ निश्चित समय के बाद खुद ही permanently नष्ट हो जाये |

Gmail में Self Destructive Email भेजने के लिए कोई तरीका उपलब्ध नहीं हैं। इस पोस्ट में, हम free में Self Destructive Email को विस्तार से देखेंगे जो हमें यह काम आसानी से करने में मदद करता है |

Self Destructive e mail Kaise Bheje

Self destructive Email कैसे भेजते है, Self Destructive Email भेजने का तरीका ?

Self Destructive Email recipient के gmail account से automatically delete नहीं होते हैं Email recipeint द्वारा Email खोलने के बाद ही, Email की content को 5 मिनट में हटा दिया जाएगा |

  1. सबसे पहले Self Destructive Email पर जाकर अपना account बना ले|
  2. इसके लिए page के right side के option पर लिखे memeber utilities पर cursor को ले जाते ही बहुत से option दिखाई देंगे इनमें से एक sign in का होगा जिस पर आप को उसी email address से sign in करना है जिससे आपको Self-destructive message भेजना है| इसके बाद go पर क्लिक कर आगे बढे |
  3. अब आपके सामान एक new webpage खुल कर आएगा इसे आपको fill करना है |
  4. First Name: यहाँ पर अपना First name enter करें
  5. Last Name: यहाँ पर अपना Last या फिर  surname enter करें ।
  6. Password:यहाँ पर आप एक strong password enter करें ।
  7. Confirm Password:अपने द्वारा टाइप कीये गए पासवर्ड को एक बार confirm करें ।
  8. Country:एक  लिस्ट होगी इसमें से अपने country को select करे।
  9. Time Zone:अपनी Time Zone को select करे । ये optional है आप चाहें तो इसे वैसे ही छोड़ सकते हैं
  10. Secret Question: यहाँ पर आप अपनी कोई secret question generate कर लिखें । यह वह सवाल होता है जिसे आपको याद रखना होगा और किसी को नहीं बताना होगा|
  11. Secret Answer: अपने Secret question का answer लिखें ।
  12. Promotion Code:इसे empty रहने दे|
  13. Where did you hear about us?: इस Box में आप वह लिखें की कहा से आपको इस site के बारे में पता चला आप चाहे तो anytechinfo.com भी दे सकते है।
  • अब I Accept the term and condition box को tick कर दे और फिर Sign Me Up button पर click कर आगे बढे|

अब आपके सामने एक new webpage open हो जायेगा| साथ ही आपका account भी successfully बन कर तैयार हो गया है| आपको जिस व्यक्ति को email message send करना  है उसके email adress के प्रारंभ में  .self-destructing-email.com type करना होगा और send करना होगा|

2 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.