Friends कुछ समय से मैं देख रहा हूँ की On Page SEO Techniques, Off Page SEO Techniques जैसे की Link Building, Guest Posting और Article Marketing की तरह effective नही है,
किन्तु कुछ भी हो लेकिन यह On Page SEO Techniques कुछ ऐसी basic चीजें है जिन्हें आपको अपने blog को प्रभावी बनाने और search engines के द्वारा organic traffic पाने के लिए जरूर use में लाने की आवश्यकता है.
Friends Google हमेशा ही अपने Search Result को Improve करने की कोशिश करता रहता है. और हमें यह इसलिए भी करना चाहिए क्योंकि Google, Panda Update के बाद यह ऐसी Website और blogs पर ज्यादा ध्यान देता है जिन्हें On Page SEO के लिए Optimized किया गया हों.
So Friends यदि आपके blog पर Search engines से traffic नही आता तब इस समय आपको अपने blog को On Page SEO के लिए Optimize करना चाहिए Really ये ON Page SEO Techniques ऐसे Techniques होती है जिसके द्वारा आप अपने blog को search में top पर ला सकतें है. so friends आइये जानते है इन 10 ON Page SEO Techniques के बारें में.
Friends Anytechinfo.Com की हमेशा से ही कोशिश रही है की वह अपने visitors को अच्छा content provide कर सकें. इसलिए अगर आप एक new blogger है और आप अपने blog को search engine page results पर top में लाना चाहते है तब आपको इन On Page SEO Techniques के बारे में जरूर जानना चाहिए और इन On Page SEO Techniques से अपने blog or blog post को optimize करना चाहिए,
ताकि आप भी अपने competitors को पीछे छोड़ सकें और आप no.1 बन सकें, so friends आइये देखते है की ये 10 On Page SEO Techniques क्या है. और इन On Page SEO Techniques से अपने blog & blog post को optimize कैसे करें ?
- 2021 : SEO Tips in Hindi
- How To Check Blog SEO Score in Hindi
- SEO/User Friendly Blog Post Title Create करने का 10+ Tips
Top 10 On Page SEO Techniques जिससे Blog rank करा सकते है , Best Tips Blog / Website को Search Engine में First Page पर लाने के लिए,
ON Page SEO क्या है,What is On Page SEO in Hindi : On Page SEO Techniques
ON Page SEO – ON Page optimization, SEO का एक Important Part है ON Page SEO का मतलब blog post को search engine के लिए optimize करना होता है. blog post को ON Page SEO Techniques के द्वारा Optimize करके हम अपनी blog post को search engine में first Page पर ला सकतें हैं.
On Page SEO के अंतर्गत blog post में keywords कहाँ use करें, और Post को Search Engine में first page पर लाने के लिए SEO Optimize or SEO Friendly कैसे बनाये. यह Techniques आती है.
1 . Use And Repeat Your Important Keywords – अपने Important Keywords का उपयोग और उसे बार बार Repeat करना : On Page SEO Techniques Friends On Page SEO Techniques में most Important चीज है अपने blog articles के अन्दर use किये गए important Keywords को अपने articles में बार बार repeat करना.
friends यदि आप quality articles लिखतें है लेकिन उनमे अपने blog से related मतलब जिस topic पर आप लेख लिख रहा है से related और Article से related Keywords का use नही करतें है तो यह सिर्फ समय खराब करने जैसा है.
क्योंकि अगर आप अपनी Post (Article) में अपने Article और blog से related keywords का use नही करेंगे तो यह SEO (Search Engine Optimization) के लिए अच्छा नही होगा. So Friends अपने Article में 2% -2.5% Density तक के keywords का use जरूर करें.
2 . Interlinking Your Inner Pages – On Page SEO Techniques अपने अन्य पेजो को Article में शामिल करें : On Page SEO Techniques में most important है Interlinking, इसके अंतर्गत जब भी आप कोई article लिखते है तब उसमे previous (पहले लिखे गए articles) की heading को उनकी link के साथ जरूर include करें,
ज्यादा से ज्यादा 5 से 10 articles को inter link करने की कोशिश करें. इस तरह से यह ना सिर्फ search engine को यह बताएगा की आपके blog में कई अन्य important posts भी हैं बल्कि यह आपके readers के लिए भी useful होगा और इस तरह से वे आपके अन्य articles को भी read कर सकेंगे.
इस तरह से आप अपना blog bounce rate decrease कर सकतें हैं और अपना blog traffic increase कर सकतें है.
3 . Meta Description, Keywords और Title :On Page SEO Techniques Friends यह भी एक important On Page SEO Factor है, कोई भी Search Engine Bot या कोई व्यक्ति जब आपके blog post पर visit करता है तब वह सबसे पहले आपकी post के title, keywords or description को देखता है. यह 3 attributes ही आपके blog की कहानी बयाँ करतें है.
कोई भी व्यक्ति इस तरह से आपके blog content के बारे में easily जान सकता है. So Friends यह जरूर देखें की आपकी सभी blog posts में यह तीन चीज शामिल है या नही अगर नही है. तो इन्हें अपनी Post में जरूर शामिल करें अन्यथा आपको search engine से traffic नही मिलेगा.
- Blogspot Blog में Advanced SEO Settings Enable कैसे करे
- Google Structured Data/Schema.Org Markup क्या है ? : SEO Tips
- Best SEO Plugin For WordPress in Hindi
10 ON Page SEO Techniques Blog को Search में Top पर लाने के लिए ?
4 . Optimize Your Urls – अपनी Urls को Optimize करें : Friends यह On page SEO Techniques की 4th most important tips है. friends अपनी Post Url को Optimize करना बहुत ही important है क्योंकि Search Engine ज्यादातर Url के आधार पर result show करता है.
तो यदि आपकी blog post की Url simple है तब search engine bot के साथ साथ आपके Visitor भी यह नही समझ पायेंगे की आखिर आपकी Url किस बारें में है. So Friends अपनी post url में अपनी लिखी गयी post से related meaningful keywords का use करें,
WordPress में आप आसानी से अपनी Posts की Permalinks को change कर सकतें है इसके लिए “Settings” पर जाएँ और Permalinks Tab पर Click करें. Permalinks का सबसे महत्वपूर्ण Format है /%postname%.html
5 . Use Header Tags – Header Tags का उपयोग करें :On Page SEO Techniques friends यह On page seo tips का 5th important step है इसके अंतर्गत अपने articles (blog posts) में header tags जैसे H1, H2, H3 आदि का use आपके लिए बहुत helpful हो सकता है.
H1 Tags का use सिर्फ एक बार करना अच्छा होता है और इसके बाद अन्य बचे हुए Tags का उपयोग करें. Friends H1 Tag में अपने Blog के Main Title और most important keywords का use करें.
6 . Canonicalize Your Url’s. -On Page SEO Techniques अपनी urls manage करना : friends यह भी On Page SEO की एक important tips है, साधारणतया Canonical एक अच्छी Practice इसलिए है क्योंकि इस तरह से आप अपने blog में उपलब्ध duplicate urls को हटा सकतें है. आइये मैं अच्छे से समझाता हूँ.
जैसे की आपका Blog – www या बिना www के accessed होता है. तब search engine की परेशानी यह है की search engine इन pages को separately treat करता है और उन्हें duplicate page समझकर mark करता है. जो की SEO Practice के लिए अच्छा नही होता.
WordPress में आप इसे आसानी से परिभाषित कर सकतें है इसके लिए आप General Settings Page पर जाएँ और अपनी Blog Url को www और बिना www के Enter करें और Settings को Save करें |
7 . Optimize Your Images – अपनी Images को Optimize करें | : Friends ON Page SEO के अंतर्गत, Images, blog पर free traffic लाने का एक अन्य स्त्रोत है. इसलिए अपनी images को सिर्फ number जैसे की 4653.jpg या dfgj.jpg नाम ना दें बल्कि हमेशा अपनी images को keywords से भरे हुए नाम दें
जैसे की iphone6.jpg. इस तरह से आप अपनी images को ना सिर्फ optimize कर सकतें है बल्कि इसे read करने लायक भी बना सकतें है. साथ ही अपनी images में Alt Tag का उपयोग करें जो की Search Engines के लिए useful होगा.
- Chrome Browser के लिए Top 10 SEO Extension
- 10+ Seo Myths 2021 In Hindi – SEO के बारे झूटि बातें
- Top 5 Free Keyword Research Tools in Hindi
Blog को Search Engine में First Page पर लाने के लिए 10 On Page SEO techniques – ON Page SEO Techniques In Hindi
8 . Update Your Blog Regularly – अपने Blog को Regularly Update करें : Friends यह भी अपने blog को On Page SEO का एक Important step है. इसके अंतर्गत यदि आपने एक Interesting blog बनाया है जिसमे आपने बहुत सी important post डालीं है लेकिन आप उसे कभी update नही करते.
तब एक समय ऐसा आएगा जब आपके blog पर कोई भी visit नही करेगा. friends अपने blog को daily Update करना बेहद जरूरी है. भले ही आप इसे daily update न कर पायें लेकिन इसे हफ्ते में दो बार जरूर update करें.
9 . Use Less Java Script Code. – Java Script Code का कम उपयोग करें : Friends ON Page SEO का यह भी एक important step है. Actually मैंने बहुत सी advertisement और java script codes से भरी हुई websites देखी है. जो की visitors के लिए बहुत ही कष्टप्रद होती है.
Really यह code execute होने में बहुत time लेतें है और आपकी website / blog के loading time को कम कर देतें है. लेकिन Friends यदि आपकी website / blog का loading time बहुत कम होगा तब search engine इसके लिए आपको (penalize) दंड दे सकता है. So Friends सिर्फ ऐसे codes का use करें जो की आपके लिए most important हो.
10 . Content is King – Quality Content लिखें : Friends यह ON Page SEO का एक Most Important part है. friends आप क्या करतें है यह मायने नही रखता. लेकिन कुछ भी हो किसी भी blog के article (blog posts) को बिलकुल भी copy ना करें.
बल्कि हमेशा unique, interesting और quality articles लिखें. साथ ही साथ अपनी posts में अच्छे ideas और writing styles का use करें क्योंकि लोग आपकी writing style को भी पसंद करतें है. इसके साथ ही कुछ नया लिखने का प्रयास करें. हाँ मैं जानता हूँ की यह कठिन हैं लेकिन यह असंभव बिलकुल भी नही है. Friends वही व्यक्ति अपनी ज़िन्दगी में सफल होता है, जो अपनी ज़िन्दगी में Challenges accept करता है.
Friends यह ऐसी ON Page SEO Techniques है जिनके द्वारा आप अपने Blog को Search Engine में First Page पर ला सकतें है. Really ये On Page SEO Tips बहुत ही effective है. जिनके द्वारा आप अपनी blog post को SEO Optimize कर सकतें है और अपने blog को एक High Traffic Blog में convert कर सकतें है.
Thank you ravi bhai
on page seo me jitna b kuch tha wo sab aapne bataya h is post me
carry on bro
thank you again
welcome and keep visit
bahut achhhi jankari
hello sir “how to” series ka blog bana raha hu. kya yh tech blog ki apeksha jyda achchha rahega?
yes ye aur bhi achha rahega
Bahut achhi jankari aapne di hai.
done no12 aap upar check kar lijiye