Unknown Email Sender का Location/Details कैसे जाने ? – आजकल एक बड़ी समस्या बन चुकी है. सामान्य लोगों के लिए दोस्तों आप तो अपना Number कहीं Share नहीं करते हो लेकिन अगर आपका कोई YouTube channel या फिर कोई Blog है तो आपको वहां पर अपना Email देना पड़ता है ।
ताकि अगर किसी को आपसे Contact करनी हो तो वह आपसे उस माध्यम से Contact कर पाए क्योंकि दोस्तों काफी ऐसे Company होते हैं, जो आपसे Contact कर अपने Product का Ad लगाना चाहते हैं या फिर कोई Sponsor Product आपको देना चाहते हैं, ताकि आप उस Product का Review करें
और उसके बदले में वह आपको कुछ पैसे देते हैं यह काफी अच्छा माध्यम है पैसे कमाने का लेकिन दोस्तों अगर यहां पर कोई आदमी आपको बार-बार Mail कर रहा है । जिससे आपको काफी दिक्कत आ रही है कि आखिर वह आदमी कौन है तो आपको तो उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाएगा अगर उसका Phone Number हुआ तो ।
आप पता कर सकते हो Customer Care के अनुसार या फिर Truecaller लेकिन अगर वह Mail है तो आप कैसे पता करोगे तो आज मैं आप लोगों को ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से शायद आप पता कर सकते हो कि वह जो Mail आपको बार-बार भेजी जा रही है .
उसका Location क्या है और वह मैं आपको कौन बार-बार भेज रहा है जिससे आपको काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है तो चलिए अब जान लेते हैं कौन कौन से ऐसे तरीके हैं जिसके मदद से उस Email Sender के बारे में आप पता कर सकते है
- Self Destructive Email कैसे भेजे ? How To Send Self Destructive Email in Hindi
- Facebook Friend Ki Live Location Trace Kaise Kare
- How To Track Send Email Status in Hindi – कैसे देखे भेजे गए ईमेल का स्टेटस
Unknown Email sender का Location कैसे पता करे ?
###Method1 :: दोस्तों सबसे पहला जो तरीका आता है जो कि काफी अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप उस Email Sender का Location अच्छी तरह पता कर सकते हो कि आखिर वह जो Email बार-बार आपको भेजी जा रही है आखिर वह कहां से भेज रहा है इसकी Location शायद इस तरीके से आपको मिल जाएगी
- सबसे पहले आपको जो Mail आपको भेजा गया है । उसको ओपन करें ।
- open करने के बाद आपको दाहिने तरफ से down aero का botton होगा आपको वहां पर click करना है ।
- वहां पर click करने के बाद आपको कई option दिखाई देगा आपको वहां पर एक option में मिलेगा show original आपको वहां पर click करना होगा ।
- अब जैसे ही आप वहां पर click करोगे एक नया Tab ओपन हो जाएगा तभी आपको उस Tab में Email send करने वाले का IP Address मिल जाएगा दोस्तों अब आपको उस IP Address को copy करना है ।
- copy करने के बाद आपको एक website पर जाना पड़ेगा जिसका नाम है https://www.iplocation.net/ यहां पर जाने के बाद आपको उस IP Address को जिसको आपने copy किया था वहां पर paste करना पड़ेगा ।
- और फिर आप वहां से पता कर सकते हो कि इसमें आपको Email भेजा है उसका Location क्या है .यह पहला तरीका था जिसके मदद से आप पता कर सकते हो कि जो मैं आपको बार-बार आ रही है वह कहां से भेजी जा रही है तो आप इस तरीका का उपयोग बहुत थे आसानी से कर सकते हो ।
Email sender का Location क्या है और उसका नाम क्या है ?
###Method 2 :: अब आपको मैं दूसरा तरीका के बारे में बताता हूं जिसके मदद से आप को पता चल जाएगा .वह जो Email बार-बार आपको भेजी जा रही है किसने भेजी है और उसकी Location और उसके बारे में आप पता कर सकते हो लेकिन दोस्तों यह हर बार Success नहीं होता है क्योंकि अब मैं आपको उसके बारे में बता देता हूं
- आपको सबसे पहले उस Mail को copy करना पड़ेगा जो आपको बार-बार Email भेज रहा है copy करने के बाद आप facebook पर जाएं और वहां पर उस Email id को सर्च करें ।
- अगर कोई Account उस Email पर बना होगा तो आपको तुरंत ही मिल जाएगा और अगर वह आदमी सामान्य हुआ तो वह Address वगैरा अपने facebook account पर दिया होगा और आप पता कर सकते हो कि वह मैं आपको किसने भेजा ।
- लेकिन शायद दोस्तों इस तरीका से आपको इसके बारे में शायद पता नहीं चल सके क्योंकि काफी ऐसे होते हैं जो अपना सारा information hide करके रखते हैं जिससे साथ आपको पता नहीं चल सके यार ऐसा भी हो सकता है Mail पर कोई facebook Account बनाना हो तो आपको पता नहीं चल पाएगा लेकिन आप इस तरीका का उपयोग जरूर करें शायद आपको पता चल जाए ।
मैंने आपको 2 तरीकों के बारे में बताया शायद आपको पता चल जाए कि उस Email sender का Location क्या है और उसका नाम क्या है. जैसा कि मैंने आपको दूसरे तरीके में बताया था कि आपको facebook पर search करना है वह मैंने इसलिए बताया था आपको तो पता ही होगा कि facebook सबसे बड़ा Social Site है जहां से करोड़ों लोगों ने अपना account बनाया हुआ है और आप वहां से आसानी से पता कर सकते हो कि आखिर वह account किसका है ।