Mera Birthday kab hai, मेरा जन्मदिन कब है?, मेरा बर्थडे कब है?, मेरा बर्थडे कब आएगा?, हमारा बर्थडे कब आएगा?, गूगल मेरा बर्थडे कब है? कई ऐसे सवाल हैं जो लोग गूगल पर सर्च किये जा रहे हैं लेकिन उन्हें सही जवाब नहीं मिलता। क्या आप भी इसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि Mera happy birthday kab hai? तो चिंता न करें आज इस पोस्ट में आपको पता चल जायेगा की आपका बर्थडे कब है? आपका Birthday कितने दिन बाद है?
तो अगर आप अपना birthday जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ये तो नहीं पता चलेगा कि आपका Birthday कब है लेकिन हम आपको ऐसे कुछ तरीके जरूर बताएंगे जिससे आप अपना birthday खुद पता कर सकते हैं। मेरा जन्मदिन कब है ?

मेरा जन्मदिन कब है, कैसे जाने ? Mera JanmDin Kab Hai ? when is my birthday खुद का जन्म दिन कैसे जाने उसका तरीक़ा जाने हिंदी में । आपका जन्म दिन कब है ।
मेरा जन्मदिन कब है ? यह सवाल बहुत लोगों ने पूछा लेकिन हम उन लोगों का क्या बताएं हमें समझ नहीं आ रहा कि लोग खुद का जन्मदिन गूगल में पूछते हैं या मुझे । देखिए ज्यादातर लोगों का जन्म दिन 1 जनवरी का होता है और यह क्यों होता है सबको पता है जिसका कुछ अता पता नहीं है वह अपना जन्मदिन सीधे 1 जनवरी को मान लेता है, इसलिए आप ज्यादातर लोगों के वोटर आईडी कार्ड पर देखोगे उसका जन्मदिन 1 जनवरी का ही होता है ।
मेरा जन्मदिन कब होता है, अभी सवाल का जवाब कैसे दें क्योंकि सब का जन्मदिन अलग-अलग दिनांक में होता है मैं अपनी जन्मदिन की बात करूं तो मेरा जन्मदिन 10 मार्च को होता है और उसी तरह आपका जन्मदिन अलग दिनांक में होगा । अब इसके लिए आपको गूगल सर्च करने की जरूरत नहीं है अपनी मम्मी पापा से पूछिए मेरा जन्मदिन कब है ?
या फिर आप अपना आधार कार्ड देख लिए और जन्म प्रमाण पत्र का भी इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप दसवी तक पढ़े है तो matric का सर्टिफ़िकेट भी आप देख सकते है ।
Party Decorations ख़रीदे सस्ता में amazon.in पर ।
Banners, Stickers & Confetti Buy Now
- internet से पैसा कमाने के आसान तरीके या गूगल के माध्यम से पैसा कैसे कमाए ? – How To Earn Money From internet in Hindi
- How To Make Money Truelancer in Hindi , Truelancer क्या है इससे पैसे कमाने का तरीक़ा जाने कैसे Freelancer बनकर पैसे कमा सकते है ।
- Online Part Time Jobs कैसे पाए ? कैसे जाने Online Part Time Jobs कहाँ मिल रहा ऐसे jobs के बारे में जानकारी कहाँ मिलेगी ?
Google Assistant से अपना जन्मदिन कैसे पता करे ?
वैसे तो हर मोबाइल में Google Assistant पहले से दिया ही रहता है । अगर आपके फ़ोन में नहीं है तो आप इसे play store पर से download कर सकते है, और जब आप इस app को open करेंगे तो आप Mic के Symball पर Touch करके आप बोलिए गूगल मेरा जन्मदिन कब है ? आपके Screen पर दिख जाएगा आपका जन्मदिन कब है ।
ये तो रही खुद का जन्मदिन जानने का तरीक़ा अगर मन में आए अपने Girlfriends या दोस्त का जन्मदिन कैसे जाने तो आप वो भी जान सकते है बहुत ही आसानी से, ये चीजें पहले पता करना मुस्किल था लेकिन अब मुस्किल नहीं है, बहुत आसान है । तो चलिए शुरू करते है ।
दोस्त का जन्मदिन कैसे जाने ? How To Know Friend’s Birthday in Hindi ?
आज के Digital जमाने में किसी का Birthday जानना बहुत ही आसान है । मै नीचे कुछ point बता रहा हु अगर आप उन्हें Followe करेंगे तो किसी का भी Birthday बहुत ही आसानी से जान पायेंगे । आप अपने दोस्तों का facebook profile में जाकर देखिए अगर वहाँ नहीं दिखे तो instagram देखिए, इसी तरह other social platform देखिए । या फिर आप अपने दोस्त का चोरी चुपके Documents भी देख सकते है ।
कुछ विशेष लोगो का जन्मदिन ( मेरा जन्मदिन कब है )
जनवरी में किसका जन्मदिन है ?
- 28-1-1865 — लाला लाजपत राय
- 23-1-1897 — सुभाष चंद्र बोस
- 13-1-1949 — राकेश शर्मा
फरवरी में किसका जन्मदिन है ?
- 22-2-1873 — मोहम्मद इकबाल
- 13-2-1879 — सरोजिनी नायडु
- 29-2-1896 — मोरारजी देसाई
अप्रैल में किसका जन्मदिन है ?
- 15-4-1469 — गुरु नानक देवजी
- 14-4-1563 — गुरु अर्जुन देवजी
- 14-4-1891— डॉ. भीमराव आंबेडकर
मई में किसका जन्मदिन है ?
- 31-5-1539 — महाराणा प्रताप
- 6-5-1861— मोतीलाल नेहरु
- 7-5-1861 — रविन्द्रनाथ टेगोर
- 9-5-1866 — गोपालकृष्ण गोखले
जुलाई में किसका जन्मदिन है ?
- 23-7-1856 — लोकमान्य तिलक
- 31-7-1880 — मुंशी प्रेमचंद
- 29-7-1904 — जे. आर. डी. टाटा
अगस्त में किसका जन्मदिन है ?
- 29-8-1905 — ध्यानचंद
- 27-8-1910 — मदर टेरेसा
सितम्बर में किसका जन्मदिन है ?
- 26-9-1820 — ईश्वरचंद्र विद्यासागर
- 4-9-1825 — दादाभाई नौरोजी
- 10-9-1887 — गोविंद वल्लभ पंत
- 11-9-1895 — विनोबा भावे
- 27-9-1907 — भगतसिंह
अक्टूबर में किसका जन्मदिन है ?
- 1-10-1847 — डॉ. ऐनी. बेसन्ट
- 2-10-1869 — महात्मा गांधी
- 31-10-1875 — सरदार वल्लभभाई पटेल
- 11-10-1902 — जयप्रकाश नारायण
- 30-10-1909 — डॉ. होमी भाभा
नवंबर में किसका जन्मदिन है ?
- 13-11-1780 — महाराणा रणजीतसिंह
- 11-11-1888 — मौलाना आज़ाद
- 19-11-1917 — श्रीमती इंदिरागांधी
- 4-11-1939 — शकुंतलादेवी
दिसंबर में किसका जन्मदिन है ?
- 7-12-1879 — चक्रवर्ती राजगोपालचारी
- 3-12-1884 — डॉ. राजेन्द्रप्रसाद
- 22-12-1887 — रामानुजम
- 11-12-1931 — चन्द्रमोहन जैन (ओशो रजनीश)
Thankyou So much For this useful information.. we like your post
Mera birthday Kab hai
Mera birthday Kab hai
apne mummy se puchhiye ।
apne papa se puchhiye ।
Bahut badiya article likha apne
आपका बहुत बहुत धन्यबाद ।