आज की तारीख में मेरी उम्र क्या है इसे पता करने का बहुत सरल तरीका है। अक्सर ही किसी सरकारी फॉर्म या परीक्षा फॉर्म में आयु (Age) की जानकारी भरना पड़ता है। फॉर्म में उम्र की सीमा किसी निश्चित तारीख से हिसाब लगाने के लिए भी कहा जाता है। उम्र जानने का यह तरीका एक बार सीखने के बाद आपको दोबारा कभी प्रॉब्लेम नहीं होगी न आपको मोबाइल पर देखना पड़ेगा कि गूगल मेरी उम्र बताओ।
मेरी उम्र क्या है ? What is My age in Hindi, Meri Umar Kya hai ? Meri Umar Kitni Hai ? अपनी उम्र कैसे जाने आख़िर मेरी उम्र कितनी है ?
मेरी उम्र क्या है ? यह सवाल बहुत लोगों ने पूछा लेकिन हम उन लोगों का क्या बताएं हमें समझ नहीं आ रहा कि लोग खुद का उम्र गूगल में पूछते हैं या मुझसे । देखिए ज्यादातर लोगों का जन्म दिन 1 जनवरी का होता है और यह क्यों होता है सबको पता है जिसका कुछ अता पता नहीं है वह अपना जन्मदिन सीधे 1 जनवरी को मान लेता है, इसलिए आप ज्यादातर लोगों के वोटर आईडी कार्ड पर देखोगे उसका जन्मदिन 1 जनवरी का ही होता है । इस हिसाब से आप अंदाज़ा लगा लीजिए किस साल में आप जन्म लिए अभी जो साल चल रहा उसमें से उस साल को घाटा दीजिए । आपको अपनी उम्र का पता चल जाएगा ।
मेरी उम्र क्या है ? इस सवाल का जवाब कैसे दें क्योंकि सब का जन्मदिन अलग-अलग दिनांक में होता है और साल अलग होता है, मैं अपनी जन्मदिन की बात करूं तो मेरा जन्मदिन 10 मार्च को होता है और उसी तरह आपका जन्मदिन अलग दिनांक में होगा । अब इसके लिए आपको गूगल सर्च करने की जरूरत नहीं है अपनी मम्मी पापा से पूछिए मेरी उम्र क्या है ? ? आइए जानते है कौन सा जीव कितने साल तक ज़िंदा रह सकता है ।
या फिर आपको अपना DOB पता है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर से DBO डालकर जान सकते है ।
कौन सा जीव कितने साल तक ज़िंदा रह सकता है । मेरी उम्र क्या है ? What is My age in Hindi, Meri Umar Kya hai ? Meri Umar Kitni Hai ? अपनी उम्र कैसे जाने आख़िर मेरी उम्र कितनी है ? मेरी उम्र क्या है ?
कछुआ ( Tortoise ) – 200 वर्ष
तोता ( Parrot ) – 95 वर्ष
ब्लू व्हेल ( Blue Whale ) – 80 से 110 वर्ष
मनुष्य ( Human ) – लगभग 80 वर्ष
मगरमच्छ ( Crocodile ) – 70 से 100 वर्ष
हाथी ( Elephant ) – 50 से 70 वर्ष
चिमपैंजी ( Chimpanzee ) – 50 वर्ष
बन्दर ( Monkey ) – 20 से 25 वर्ष
लंगूर ( Baboon ) – 35 से 45 वर्ष
गैंडा ( Rhino ) – 40 से 50 वर्ष
दरियाई घोड़ा ( Hippo ) – 40 से 50 वर्ष
ऊँट ( Camel ) – 40 से 50 वर्ष
बोनोबो ( Bonobo ) – 40 वर्ष
शुतुरमुर्ग ( Ostrich ) – लगभग 40 वर्ष
गोरिल्ला ( Gorllia ) – 35 से 50 वर्ष
भालु ( Bear ) – 32 वर्ष
जिराफ ( Giraffe ) – 26 वर्ष
गधा ( Donkey ) – 25 से 30 वर्ष
घोड़ा ( Horse ) – 25 से 30 वर्ष
शार्क ( Shark ) – 20 से 30 वर्ष
पेंग्विन ( Penguin ) – 20 वर्ष
गाय ( Cow ) – 18 से 22 वर्ष
नीलगाय या रोज ( Nilgai ) – 10 वर्ष
बैल ( Ox ) – 20 वर्ष
भैंस ( Buffalo ) – 15 से 25 वर्ष
मकड़ी ( Spider ) – 15 से 25 वर्ष
बकरी ( Goat ) – 15 से 18 वर्ष
शेर ( Lion ) – 15 वर्ष
तेंदुआ ( Leopard ) – 12 से 17 वर्ष
चिंकारा ( Chinkara ) – 12 से 15 वर्ष
लक्कड़बग्ग्घा ( Hyena ) – 12 वर्ष
ज़ेबरा ( Zebra ) – 25 वर्ष
लोमड़ी ( Fox ) – 2 से 5 वर्ष
मोर ( Peacock ) – 10 से 25 वर्ष
कौआ ( Crow ) – 10 से 22 वर्ष
चिड़िया ( Sparrow ) – 3 वर्ष
कुत्ता ( Dog ) – 10 से 13 वर्ष
भेड़ ( Sheep ) – 10 से 12 वर्ष
साँप ( Snake ) – 9 से 20 वर्ष
मुर्गी ( Hen ) – 8 से 10 वर्ष
कंगारू ( Kangaroo ) – 8 से 10 वर्ष
सूअर ( Pig ) – 8 वर्ष
बिल्ली ( Cat ) – 4 से 5 वर्ष
खरगोश ( Rabbit ) – 3 से 8 वर्ष
ऑक्टोपस ( Octopus ) – 3 से 5 वर्ष
चूहा ( Rat ) – 2 वर्ष
मधुमक्खी ( Honey Bee ) – 122 से 155 दिन
मादा मच्छर ( Female Mosquito ) – 42 से 56 दिन
फलमक्खी ( Fruitfly ) – 40 से 50 दिन
घरेलु मक्खी ( House Fly ) – 28 दिन
तितली ( Butterfly ) – 14 से 42 दिन
नर मच्छर ( Male Mosquito ) – 10 दिन
कोकरोंच या तिलचट्टा ( Cockroach ) – 7 से 15 दिन
स्लॉथ ( Sloth ) – 20 वर्ष
Party Decorations ख़रीदे सस्ता में amazon.in पर ।
Banners, Stickers & Confetti Buy Now
- internet से पैसा कमाने के आसान तरीके या गूगल के माध्यम से पैसा कैसे कमाए ? – How To Earn Money From internet in Hindi
- How To Make Money Truelancer in Hindi , Truelancer क्या है इससे पैसे कमाने का तरीक़ा जाने कैसे Freelancer बनकर पैसे कमा सकते है ।
- Online Part Time Jobs कैसे पाए ? कैसे जाने Online Part Time Jobs कहाँ मिल रहा ऐसे jobs के बारे में जानकारी कहाँ मिलेगी ?