High Traffic के लिए Blog को Specific Country में Target करे |

8

Friends मैंने आपको अपनी Website पर पहले भी कई Plugins और Traffic Drive करने के तरीकों के बारें में बताया है और ऐसे कई तरीके है, जो Country Specific Traffic पाने में आपकी मदद कर सकतें है. जैसे की कोई Website Example : मान लीजिये Anytechinfo जिसकी India में Rank 28,000 है, जो की यह दिखाता है की यह India में कितना Popular है. 

Friends इसका बड़ा कारण यह है की यदि हम भारत में अपनी Website को Target करते है इसलिए हमें यहाँ से अच्छा Traffic प्राप्त होता है, इसका प्रमुख कारण Anytechinfo का Hindi Language में होना है. जो की प्रमुख तौर पर  Hindi पढने वाले लोगों के लिए है.

इसलिए अगर हम अपनी Website को Indian Audience के लिए Target करें तो हमारी वेबसाइट India में Targeted हो जायेगी. जिससे मुझे ज्यादा से ज्यादा Traffic India से ही प्राप्त होगा |

Specific Country Traget Tips in Hindi

How to Target Country Specific Website Traffic or Google webmaster tool in Hindi

यदि आप एक English Blog Writer है और यदि आपकी Website English Language में है तब भी आपको Indian Audience को ही Target करना बेहतर है क्योंकि यह कम Comptiton और बेहतर Supply : Demand ratio Provide करता है.

Friends आपमें से बहुत से लोग ऐसे है, जो Adsense Income के लिए Blogging करते है और अन्य देशों से Traffic पाना चाहतें है,So Friends Let’s Read About How To Target Country Specific Traffic For Better Targeted Search

1. Domain Name : Friends ज्यादातर .com और .org जैसे Top Level Domain Extension का Global Search Engines पर Rank काफी High होती है. ठीक बैसे ही .au Domain Extension का इस्तेमाल Autralian Bloggers द्वारा किया जाता है,

तो आपने Notice किया होगा की उनकी रैंक Autralian Google Search में काफी High होती है. इसी तरह भारत में आप अच्छे Search Results के लिए .in या .co.in को अपने Domain Extension के रूप में Target कर सकतें है,

ठीक इसी तरह यदि आप UK से अच्छे Traffic के लिए .co.uk Domain Extension का चुनाव कर सकतें है और इसका उदाहरण में खुद भी हूँ Friends जब मैंने पहले अपनी वेबसाइट में .asia Domain Extension का उपयोग किया था तब मेरी Website का Search Result उतना अच्छा नही था जितना आज है,

इसलिए यदि आप भारत में Google के द्वारा अच्छे Results चाहते है तब आप अपने Domain Extension के रूप में .in या .co.in Domain Extension का प्रयोग कर सकतें है.

साथ ही आप अपने Brand को Secure और Preserve करने के लिए दुसरे Domain Extensions जैसे की .com या .org भी खरीद सकतें है, लेकिन इस Idea का सबसे बड़ा Disadvantage यह है की इससे आपको दूसरे देशो से Specific Search Results नही मिल पायेगा,जिससे आपका Search Engine पर Rank पाना मुशिकल हो जाएगा.

इसलिए यदि आप अपनी Targetd Audience को जानते है तब Country-Specific Domain Extension आपके लिए सबसे अच्छा Option रहेगा |

2. Google Search Console GeoTargeting : Friends Google Search Console, Bloggers और WebMasters के लिए Google की और से एक मुफ्त Tool है, जो Country Specific Traffic और अच्छे Search Results को पाने की कोशिश करने वाले Blogger या Webmaster के लिए बहुत ही Helpful मददगार Tool है.

इस Tool से आप अपनी Website को किसी विशेष देश के लिए Target कर सकतें है और इस तरह से यह आपको Targetd Country से Traffic पाने में मदद करता है,इसके लिए आपको Google Search console पर जाना होगा फिर Wesite को Log In और Verify करें और Cofigurations > Settings के अन्दर आप अपनी Website को किसी विशेष देश से Traffic पाने के लिए Target कर सकतें है,कैसे क्या करना है इसके लिए निचे image देखे |

Country Target Webmaster

3. Web Hosting Server Loaction :Geo-Targeted Traffic को Drive करने का दूसरा तरीका यह है की आपकी Server की Loacation उसी Country में होनी चाहिए जहाँ आपने अपनी Website को Target किया है,

मान लीजिये यदि Traffic के लिए आपने अपनी वेबसाइट को UK में Target किया है तब आपको अपनी वेबसाइट को UK Based Server पर Host करना चाहिए या आप भारत में Traffic को Target करना चाहते है तब आपको अपनी वेबसाइट को भारत में ही स्थित Indian Based Servers पर Host करना चाहिए |

Blog को High Traffic के लिए Specific Country Target में target कैसे करे जाने हिंदी में पूरी जानकारी

4. Backilinks : Friends Google में समय बीतने के साथ बहुत सारे बदलाब आ गए है,लेकिन Backlinks की Importance अभी भी बनी हुई है, इसी वजह से Country-Specific Backlinks को Target करना एक अच्छा Idea होता है.

Example – यदि आपकी Targeted Audience UK में है तो ज्यादातर Backlinks UK Based Website से लेने की कोशिश करें. Targeted Country में Popular websites की List पाने के लिए आप Alexa का भी प्रयोग कर सकतें है. जब आप किसी Specific Country को Target करना चाहतें है तब Paricular Strategy सबसे ज्यादा Efficient साबित होती है,

आप Guest Post लिखकर या दूसरी Websites पर Comment करके भी Country Based Backlinks Drive कर सकतें है,

5. Content Level Targeting : Friends आपका Content बहुत महत्वपूर्ण होता है जिसे Google यह पता करने के लिए भी इस्तेमाल करता है की आप कौनसा देश Target कर रहें है. यदि आप UK को Target कर रहें है तब अपने Post के Meta Titles और Discrption में अपने देश का नाम जरूर जोड़ें. यह आपके Content को न केवल Keyword Targeted बनाएगा बल्कि इससे Google आपकी Targeted Country को आसानी से जान पायेगा |

6. अपनी Website को Local Search Engines और Directories में Submit करें | : Friends Country Based Traffic पाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट को Local Search Engines और Web Directories में Submit करना चाहिए. साथ ही यह आपको Country Specific Backlinks पाने के लिए एक बहुत ही उपयोगी Tool बन जाएगा जो आपकी Geo-location Traffic निर्धारित करने का एक अच्छा तरीका है.

7. Keyword Popularity देखने के लिए Google Trends का इस्तेमाल करें : Friends आपको अपनी वेबसाइट के Content में Targeted Country में Popular Keywords का उपयोग करना चाहिए | जैसे की भारत में यदि कोई Keyword Popular है लेकिन बाकी देशों में नही तो आपको अपनी वेबसाइट में इन Keywords का उपयोग करना चाहिए |

Friends ये कुछ Tips आपको अपने Blog / Website को किसी विशेष Country की Audience को Target करने में मदद करेगी जिससे आप किसी विशेष देश को Target कर अपनी वेबसाइट को उस देश में Popular बना सकतें है. SO Friends ऊपर हमने पढ़ा की Blog Traffic ko Increase Badhaaya kaise jaa sakta hai or Blog traffic ko increase karne ka tarika |

8 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.