Facebook Messages – Facebook app USe करना तो बहुत आसान है आज लगभग World की आबादी का एक बहुत बड़ा भाग facebook का USe रोज़ाना करता है और online रह कर अपना मनोरंजन करता है| FB app लोगो के बीच बहुत अधिक प्रसिद्ध होने के कारण इसमें रोज़ ही new fb features add होते रहते है जिससे इसका updation होता रहता है तथा इसको out dated होने से बचाता है|
Facebook features में story और smiley reaction के साथ अब आप अपने products को भी इसमें sell out कर सकते है| ये सब ही features USe करना बहुत ही सरल है जिसे सभी लोग USe करते है वोह भी अपने एक ही click पर जब बात आती है आये हुए या भेजे गए ढेर सारे Facebook Messages को एक click पर delete करना तो यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है|
तो दोस्तों यही हमारे post का आज का topic है कि कैसे Facebook Messages को ek click पर delete किया जाए| कभी कभी कुछ ऐसी emergency आ पड़ती है कि हमे अपने fb के messages delete karne पड़ते है और अगर messages ज्यादा है तो उनको एक एक कर के delete करने में तो बहुत समय लग जाता है,
तो यहाँ हम बताने जा रहे है कि कैसे एक क्लिक पर fb के सभी messages को delete किया जाए| यहाँ हम trick बता रहे है PC के द्वारा आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसे USe में ला सकते है|
- Facebook account Delete or deactivate kaise kare ?
- Facebook Tag Se Kaise Bache ?
- What is Captcha Code & Type Of Captcha Code in Hindi
एक साथ सभी Facebook Messages Delete कैसे करे ? ,How to delete all facebook messages in Hindi
Trick 1 :: PC/Laptop से Facebook Messages Delete कैसे करे ?
- Step 1: अगर आपके PC में google chrome browser install है तो अच्छी बात है और अगर नहीं है तो आप इस browser को सबसे पहले install कर ले क्युकि इसी से आपका सारा आगे का work होना है|
- Step 2: अब आपको करना यह है कि नीचे दी गयी link पर जाकर google chrome के इस extension जिसका नाम facebook- delete all messages है वहाँ पर जा कर आपको इस extension को chrome browser में Add to chrome पर क्लिक कर के add कर लेना है|
- Step 4: अब आप अपना facebook account open कर login कर लीजिए|
- Step 5: आप जैसे कि extension पर click किये होंगे तो आपके पास एक confirmation messages पहुँचेगा जिसमे ये पूछेगा कि क्या आप सच में सारे fb messages delete करना चाहते है? यहाँ पर direct yes पर click कर दे तथा आगे बढे|
- Step 6: अब आपके सारे messages एक click पर delete हो जाएँगे जिसको आपको delete करने में काफी समय लगता|
Facebook Messages Delete करने का तरीका ?
TRicks ::2
- सबसे पहले आप अपने फेसबुक profile को visit कीजिये
- अब आप messages option पर click करे
- अब आप देख रहे है आपके सामने वो सरे चैट दिख रहे है जिससे आप बात किये होंगे ,अब आप वहा settings icon पर click कर दीजिये
- अब देखिये वहा आपको open in chat,mark as unread etc dikh रहा होगा उसी लिस्ट में आप देखे delete message का भी option होगा आप वहा क्लिक करिए
- अब आप जिस भी चैट को delete करना चाहते है,उससे select करिए और delete button पर क्लिक कर दीजिये
तो दोस्तों इस तरह आप अपने facebook पर आये सभी chats को एक साथ delete कर सकते है और इस तरीको को अपनाने में केवल कुछ minutes लगते है और चाहे कितने भी messages हो वो सभी एक ही click में delete हो जाएँगे| Fb के सभी messages को एक साथ एक click delete करने का तरीका आपको कैसा लगा|
आपकी Website बहुत अच्छी है। में ने आपकी Website को bookmark करके रखा है। आपके article भी काफी Useful है। Thanks for sharing very useful knowledge
Oho thank you aap jaise ke pyar se hi ham jinda hai
तरीका सही है,,, मतलब बहुत हार्ड बहुत हार्ड😎😎😎
Oooo thank you