Friends क्या आप जानते है की आपकी Website Loading Speed आपके Search Engine को प्रभावित करता है? Matt Cuts के अनुसार 200 से अधिक Signals हमारी Website को Rank करने का काम करते है |
Hello Friends क्या आप अपने Blog की Speed Increase करना चाहते है. यदि हाँ तो friends don’t worry आज में आपको Blog Speed Increase कैसे करें इस बारे में बताने जा रहा हूँ. Actually मुझे बहुत सी Request प्राप्त हुई जिसमे यह पुछा गया की कैसे हम अपनी Blog Speed Increase कर सकतें है.
सामान्यत: बेहतर User Experience और Good Results के लिए आपकी Website Loading Speed 3 Seconds से कम होनी चाहिए, So Friends आज हम AnyTechinfo.Com में कुछ Easy Tips and Tricks लेकर आयें है जो आपकी Website को 3 Seconds के अन्दर लोड करने में मदद करेंगी |
यदि आपका भी कोई Blog है और आप अपने Blog/ Website की Loading Speed को नजरअंदाज कर रहे हैं ,तो सतर्क हो जाइए यह आपके Traffic पाने के सपने को पूरी तरह खत्म कर देगा।
जी हां! स्वागत है आपका AnyTechinfo.Com साइट पर! आज का हमारा यह लेख उन Website Owners या Bloggers के लिए हैं जिनकी इंटरनेट पर Website उपलब्ध है ! दोस्तों यदि आपकी भी कोई Website है तो आपको इस लेख में website की Loading Speed से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी! जो कि आपकी Website के लिए बेहद जरूरी है।
दोस्तों अक्सर नए Blogger Website के लिए जरूरी सभी चीजों को ध्यान में रखकर अपनी Website Run करते हैं ! परंतु वे Website की Speed को नजरअंदाज कर देते हैं, जो Website को Maintain रखने में की जाने वाली बड़ी गलतियों में से एक है।
तो चलिए Website Loading की महत्वता को हम उदाहरण से समझते हैं! मान लीजिए आपने गूगल पर कोई Keyword search किया और उस Keyword पर रैंक होने वाली Website पर आप क्लिक करते हैं! तो यदि वह Website Loading समय अधिक लेती है तो आप उसको छोड़ कर किसी दूसरे Site पर चले जाते हैं! अब उस पहली Website पर न सिर्फ Traffic कम होगा साथ ही उसका Bounce रेट भी अधिक होगा।
तो दोस्तों यहां हम आपके साथ Website की Loading Speed बढ़ाने के कुछ कारगर तरीके शेयर करने जा रहे हैं! जो आपकी Loading Speed को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे तो आइए दोस्तों बिना देरी किए जानते हैं।
- How To Boost/Increase internet Speed On Laptop Computer
- WiFi Speed बढ़ाने का तरीका-How To increase Wifi Speed in Hindi
- Blogger से WordPress Best/बढ़िया क्यू है, 8 कारण
10 Ways to Speed Up Your Website – and Improve Search Engine Ranking or Increase Website speed WordPress plugin in Hindi
पर क्या आप बता सकतें है की एक अच्छे User Experience और Ranking के लिए आपकी Website 1 Second से कम समय में ही कैसे Load हो सकती है.
Don’t Worry इस Article में हम आपको अपने Page Load Time को कम करके 1 Seconds तक लाने के लिए कुछ Secrets बता रहें है और में पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूँ की आपको ये Page Loading Time Decreasing Tips and Tricks कोई भी नही बताएगा |
So Friends Just Follow Some Simple Steps About How to Make your Site Load In Less Than 1 Seconds or Less. or How to Make Your Website Faster For Best User Experience and Ranking.
दरअसल, इन नीचे दिए गए Steps को Follow करके मैंने अपनी Website Loading Time को 1 Second के पास तक ला लिया है, आशा है की ये Tips आपकी Website को तेजी से 1 Seconds से भी कम समय में Load करने में मदद करेंगी | { नोट – यहाँ Anytechinfo.Com ब्लॉग की बात नहीं हो रही,यह एक Guest post है | }
1. Use WP Rocket WordPress Plugin : Wp Rocket एक Premium WordPress Cache Plugin है यही मेरी Website की Fast Loading Speed का Secret है. लकिन यह Free नही है इसके लिए आपको भुगतान करना पड़ेगा | इसके अंतर्गत तीन अलग अलग Plans है – Personal, Business और Professional. Personal Plan के लिए हमें 1 साल के लिए $39 चुकाने पड़ते हैं |
Website Ke Speed Kaise Badhaaye Blog Ki Speed Increase Kare
आइये जानते है इसके कुछ महत्वपूर्ण Features के बारें में जो की आपको किसी अन्य Cache Plugins में प्राप्त नही होंगे |
- It Has Very Simple and Quick Setup
- It Supporting Page Caching
- It has Cache Preloading Feature
- GZIP Compression
- Automatic Browser Caching
- Google Fonts Optimization Feature
- It Lets You Lazyload your Blog’s Media
- Image Optimization
- Cloudfare Compatibility
- Minification / Concatenation
- Defer Js Loading
- Lets you Easily add CDN
- Mobile Detection
- Multisite Compatibility
- E-commerce Friendly
- Developer Friendly
- And Many More Features Included in it’s Package.
So Friends सच में यह अन्य cache plugin की तुलना में Features की एक बेहतरीन List है और में हमेशा से ही अपने WordPress Website के लिए नए नए Popular Cache Plugins Try करता रहती हूँ लेकिन यह Plugin उन सभी Plugins में से बेहतरीन Plugin है |
WP Rocket Plugin को अपनी WordPress Website में Activate करने के बाद अपनी Website Loading Speed Check करें | और मुझे पूरा विश्वास है की आप अपनी Website में हुए इस सुधार से बेहद खुश होंगे |
- How To Increase/Boost Jio Internet Speed In Hindi
- Blog Speed Badhane Aur Check Karne Ke Liye 10 Tools
Tips to Make Your Websites Load Faster in Hindi
2. Use A CDN Like MaxCDN or Cloudfare :: Friends हम सब जानते है की CDN Website Loading speed को बढाने में काफी मददगार होता है, लेकिन CDN का उपयोग करना WP Rocket Plugin से काफी अलग होगा क्योंकि यह अलग ही अनुभव प्रदान करता है. Really यह आपकी Website के Loading Time को काफी हद तक कम कर देता है.
मेरे अनुसार MaxCDN और Cloudfare दो बहरीन CDN Providers है. जिसे में आपको Recommend करती हूँ और अभी में अपने Website में CoudFare का ही उपयोग कर रही हूँ. अगर हम WP Rocket Plugin की बात करें तो इसमें CloudFare Settings Option दिया गया है बैसे CloudFare एक अन्य अच्छा Free Option है अपनी Website Speed को बढाने के लिए |
So My Friends आपको अपनी Website में WP Rocket Plugin के साथ साथ CloudFlare CDN का भी उपयोग करना चाहिए. जो की आपकी Website को काफी तेज Speed से Load करने में सक्षम है | जिससे आप अपनी Website के Loading Time को 1 Seconds से भी कम कर सकतें है |
कुछ अन्य Tips अपने Page Load Time को Decrease करने के लिए |
How to Improve Your Page Load Speed by 70.39% or Website Ke Speed Kaise Badhaaye Blog Ki Speed Increase Kare
Friends इन कुछ Tips के द्वारा आप अपनी Website के Loading Time को कम कर सकतें है |
- Use GZIP Compression to reduce file size.(WP Rocket has this feature)
- Minify Javascript and CSS
- Optimize the images you upload on your site
- Don’t confuse browser with too many redirects
- Choose good hosting provide (I recommend AGMWebhosting)
- Delete and stop spam comments
- Clean up your Database
- Display Only The Excerpt on the homepage
- Remove Post Drafts and revisions
Website loading Speed बढ़ाने के 8 प्रभावी तरीके!
3. Image Optimization – दोस्तों किसी भी ब्लॉग पोस्ट में image का इस्तेमाल करने से वह पोस्ट User Friendly मानी जाती है! तथा Seo के नजीरए से भी ब्लॉग पोस्ट में कुछ Images जरूर होनी चाहिए! तथा आप भी अक्सर अपने ब्लॉग पोस्ट में 1, दो या 4-5 Images (Screenshot) add करते ही होंगे।
परन्तु होता क्या है? अक्सर जब हम Blog पोस्ट में images को कहीं से डाउनलोड/ स्क्रीनशॉट Add करते हैं! तो High Quality होने की वजह से उस Image का साइज कभी-कभी Mb में पहुँच जाता है! जिससे उस web पेज को load होने में काफी समय लगता है।
अतः यदि आप भी अभी तक यही करते थे! तो आज से ऐसा करना बंद कर दीजिये! क्योंकि अधिक File साइज की Image का उपयोग करने के वह साइट की Loading Speed को धीमा कर देता है।
अतः अब आप यह सोच रहे हैं की यदि मैं compressed अर्थात low क्वालिटी की pic ब्लॉग पोस्ट में add करूँगा तो वह यूज़र्स के लिए सही नही होगी! बिल्कुल मैं आपकी बात से सहमत हूँ! परन्तु आज Market में कई ऐसे apps or software and web page हैं जिनकी मदद से आप अपने इमेज की क्वालिटी को loose किये बगैर अपने फ़ोटो के कुल साइज का लगभग 70% तक साइज कम कर सकते हैं।
जी हाँ एक ऐसा ही image Optimization tool “RIot” है! जिसके उपयोग से आप अपनी images को high Quality में Compress कर सकते हैं ! जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- Jio Exposed in Hindi, जिओ की सच्चाई – Jio Ka Exposed
- Quora क्या है इस्तेमाल कैसे करे और काम कैसे करता है ?
- CDN क्या है और क्यू Use करना चाहिए इसका फ़ायदा
WordPress Blog का Loading Time कम कैसे करे ?
4. Choose Right Hostingg For Your Blog – ज्यादातर Bloggers अपनी Website के लिए Shared Hosting का इस्तेमाल करते हैं, परंतु जैसे-जैसे आपकी site में ट्रैफिक बढ़ने लगता है। ब्लॉगर को VPS होस्टिंग की जरूरत पड़ती है।
परंतु कई सारे Bloggers Shared होस्टिंग का सस्ते होने की वजह से इस्तेमाल करते हैं! परन्तु उसमें लिमिटेड Resources होते हैं,जिस वजह से उनकी साइट में लोडिंग टाइम अधिक होता है।
अतः इससे बचने के लिए जैसे ही आपको लगे कि आपका Traffic दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, तो आपको एक सही Hosting का चुनाव उसी वक्त कर लेना चाहिए।
5. Fast Loading theme – दोस्तों अपनी ब्लॉग Website के लिए एक सही Theme का होना बेहद आवश्यक है! अर्थात Theme Seo Friendly, User फ्रेंडली, मोबाइल Responsive होनी चाहिए! इसके साथ ही वह Fast loading होनी चाहिए।
अपने ब्लॉग पर सही Theme Setup करने के लिए इंटरनेट पर कई सारी Website जहां से आप free या Paid Theme का उपयोग कर सकते हैं।
6. limited Plugins – यदि आपकी Website WordPress प्लेटफार्म पर है, तो आप जानते ही होंगे WordPress पर हजारों Plugins है जो आपकी Website को Attractive एवं Vistor Friendly बना सकते हैं! परंतु क्या आप जानते हैं कि अपनी साइट पर अधिक Plugin का इस्तेमाल आपकी Website की Loading Speed को धीमा कर देता है।
इसलिए अपनी Loading Speed को Fast& improve रखने के लिए कम से कम plugin’s का इस्तेमाल करें! अर्थात अपनी site में केवल जरूरी Plugin को इंस्टॉल करें।
- Online Slideshow कैसे बनाये ? How To Make Slideshow Online in Hindi ?
- PenDrive,Hard Disk और SD Card की पहचान कैसे करे ?
increase Website Loading Speed in Hindi
7. Remove Background Image – दोस्तों आपने कई Website में देखा होगा! Website के Homepage या Blog पोस्ट पर आपको बैकग्राउंड में Image दिखाई देती होंगी। लेकिन यह आपकी साइट को Visitors के लिए Attractive तो बनाता है परंतु इससे Bandwidth पर अधिक Load पड़ता है, और आपकी Site की स्पीड धीमी हो जाती है!
अतः यदि आप भी बैकग्राउंड इमेज का इस्तेमाल अपने ब्लॉग को सुंदर बनाने के लिए करते हैं! तो आज ही बैकग्राउंड इमेज को Remove कीजिए जो आपकी साइड की स्पीड बढ़ाने में मदद करेगा।
8. Update WordPress site – दोस्तों जिस तरह से आप अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम या App को अपडेट करते हैं, ताकि आपका सिस्टम बेहतर तरीके से कार्य कर सकें! ठीक उसी प्रकार समय-समय पर WordPress आपके site की Securitu एवं Performance को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है।
अतः समय अनुसार अपनी website को अपडेट रखना जरूरी है! इसके साथ ही हमेशा WordPress के नए Version को अपनी साइट पर इंस्टॉल करें।
9. Less Data On Homepage – दोस्तों यदि आप अपने Site के होम पेज पर कई सारे Contents एवं इमेज को बिना ऑप्टिमाइज किए बगैर set करते हैं तो आपकी Loading स्पीड धीमी हो सकती है! और सम्भव है कि Slow इंटरनेट कनेक्शन के दौरान आपकी साइट पूरी तरह से लोड भी ना हो!
इससे बचने के लिए आप Homepage पर डिस्प्ले होने वाली पोस्ट को सीमित कर सकते हैं! साथ ही इसका एक फायदा यह होता कि यूज़र आपकी साइट में जो जानकारी पाना चाहता है उसे Cateogries के माध्यम से ढूंढ सकता है।
10. Place Ads on Right Side – दोस्तों Website से होने वाली कमाई में Ads की बहुत बड़ी भूमिका होती है और यदि आप भी अपनी साइट पर Adsense या कोई अन्य Ad नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, तो site की लोडिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको एक चीज यह समझनी होगी!
की आप अपनी साइट पर Ads को अधिक मात्रा में ना लगाएं! और साथ ही सही जगह पर Ads को Setup कीजिए! जिस से होगा यह की आपका User Experience बेहतर होगा साथ ही आपकी साइट की लोडिंग स्पीड भी सही रहेगी। क्योंकि बहुत सारे Ads आपकी Site के लोडिंग स्पीड को खराब कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थे कुछ सिंपल Tips जिनका पालन कर आप अपनी साइड की लोडिंग स्पीड को Improve कर सकते हैं, इसके अलावा भी कहीं तकनीकी फैक्टर है, जो आपकी Website के Loading स्पीड को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। उम्मीद है आज के इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी! यदि आपका किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।
Great I’m Using Cloudfare in My Website With WP cache Plugin But i Know WP Rocket Is Best….Anyway Thanks for Share…
Thanks For Comment Mr Shantanu Keep Visiting Our Website
Thanks For Comment Mr Shantanu Keep Visiting Our Website
Great Post Sir….
Thanks For Comment Mr Ankit Keep Visiting Our Website
bro apne ye wordpress ke liye bataya nice.. but blogger ke liye b agar kuch ho to plz bataiye?
Mr Dev मेरे हिसाब से आप WordPress का उपयोग करें….क्योंकि इसमें Woocommerce और अन्य तरह की बेहतरीन Themes उपलब्ध है साथ ही WordPress में आपको Full Control भी प्राप्त होगा जिसके द्वारा आप आसानी से अपने Product Coupon Website को Customize और Manage कर पायेंगे इसके बारें में अधिक जानने के लिए इन कुछ Articles पर जरूर ध्यान दें