Hello friends आप सभी का most welcome है इस blog में मैं आप लोगो को आज फिर एक useful जानकारी देने वाला हूँ l आज मैं आप लोगों को new laptop buy करते time क्या – क्या ख्याल रखना चाहिए इसके बारे में जानकारी दूंगा l
friends अगर आप new laptop buy करने वाले हैं l और आप first time laptop buy करने वाले हैं तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत ही ही helpful होने वाला है l ये पोस्ट read करके आपके सभी question के answer मिलने वाले हैं l जो आप search कर रहे हैं l
friends कई लोगों को ये problem होती है की वो अगर laptop buy करे तो कौन सा करे l कैसा वाला करे क्या क्या feature laptop में होनी चाहिए l और ऐसे ही बहुत time निकल जाता है l और लोग सोचते ही रहते हैं l की क्या किया जाये l but आप अगर इस पोस्ट को read करेंगे तो आपको सबसे अच्छा हेल्प मिलने वाला है l
कई लोगों को मैंने देखा है वो कुछ भी जाने बिना अपने लिए laptop buy कर लेते हैं l और बाद में पछतावा करते हैं l की मैंने सोचा था की ये लैपटॉप या pc बढ़िया है l but ये तो बेकार निकला l but मैं इसमें आपकी ही गलती मानता हूँ क्योंकि आपको कोई भी चीज सोच समझ कर करनी चाहिये l
- Tips For Buying Second-Hand or Old Smartphone in Hindi
- Camera ख़रीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखे ? Camera Buying Tips
- Udemy Course Free में Buy कैसे करे ?
New Laptop Buy करने से पहले किन बातों का ध्यान दे |
1. क्यों buy करना है ? Why Buying Laptop In Hindi ? :: दोस्तों ये बहुत ही important point है अगर आपको पता है की आपको इस लैपटॉप में क्या work करना है तो आप अपने लिए एक बहुत ही अच्छ laptop buy कर सकते हैं l पहले ये जाने की आप किस work के लिए laptop buy करना चाहते हैं l अगर आप professional work जैसे office – your personal work , blogging , banking , etc. के लिए एक बढ़िया लैपटॉप choose करे l
और अगर आप अभी सीख रहे हैं तो आप अपने लिए एक simple सा laptop buy कीजिए उसमे ज्यादा money invest न करे l क्योंकि अगर आप सीख रहे हैं तो जायज सी बात है की आप सिर्फ बेसिक work ही करेंगे कोई ज्यादा hardwork नही करोगे तो उसके लिए सस्ती और simple laptop भी अच्छा होते है l और उनकी कीमत भी बहुत कम होते हैं l जिससे आपका कम पैसा invest होगा l
2. Budget देखेl :: दोस्तों अगर आपके पास laptop buy करने के लिए अच्छे पैसे हैं तो आप अपने लिए एक high क्वालिटी laptop buy कर सकते हैं l जैसे अगर आपके पास 40,000 रूपये सिर्फ laptop buy करने के लिए है तो आपको best quality का लैपटॉप मिल जायेगा l जिससे आपके हर काम हो जायेंगे l
और अगर आपका budget कम है तो आप अपने मन पसंद के लैपटॉप शायद ही buy कर सकते हैं l और वैसे भी आज के time में online अच्छे अच्छे computer बहत ही cheap price में मिल रहे हैं l तो आप अपने budget के अनुसार जितना अच्छा हो सके buy करने की कोशिश करे l
अगर आप offers के time कोई अपनी पसंद के laptop buy करना चाहते हैं तो आपको वो बहुत ही कम price में मिल जायेगा इसलिए आप किसी festival के time लेने का प्रयास करे ।
3. Processor Ram and memory :: दोस्तों आपके लैपटॉप को चलाने के लिए इनकी ही सबसे ज्यादा जरुरत होती है और अगर आपने laptop buy करते time इसके बारे में नही जाना तो आप बाद में जरुर पछतायेंगे l तो आप सबसे पहले इनके बारे में अच्छे से जान लिजिए अगर आप laptop buy कर रहे हैं तो मैं आपसे कहूँगा intel के processor वाला laptop buy करे l
क्योंकि ये बहुत ही popular और सबसे अच्छा processor है l आपको सबसे अच्छा experience देगा l और बात Ram की तो अगर आप सिर्फ अभी पढाई और per day कम time के लिए use होने वाला laptop buy कर रहे हैं तो 2 gb भी आपके लिए बहुत ही best है l और अगर आपको कोई office work के लिए laptop buy करना है तो आप 4gb से ऊपर ram वाला laptop buy करे l
इसके बाद आता है memory यही hard drive अगर आपको ज्यादा work नही करना होता सिर्फ पढाई और सीखना है तो आप 320 से 500 gb वाला laptop buy करे l और अगर कोई professional work है तो आप 1TB के ऊपर hard drive वाला laptop buy करे l
4. Graphics card and बैटरी :: दोस्तों अगर आपको simple work करना है तो आपको इसके बारे में ज्यादा tension लेने की जरुरत नही है क्योंकि लैपटॉप में पहले से ही simple works के लिए और simple games के लिए अच्छा graphics inbuilt होकर ही आता है l तो आपको इससे कोई problem नही होगी l
और अगर आपको high quality games खेलने का शौक है तो आप खुद ही अपने लैपटॉप में अच्छे से अच्छा वाला graphic buy करके लगा सकते हैं l जो आपको games खेलने में हेल्प करेंगे l
दोस्तों battery लैपटॉप का सबसे important हिस्सा होता है l आपका लैपटॉप बिना बैटरी के एक box के समान है l इसलिए अगर आप laptop buy करने के लिए जा रहे हैं तो आप 10 hours से भी ज्यादा का बैटरी backup देने वाले लैपटॉप को buy कीजिए क्योंकि वो सिर्फ ऐसे ही बता देते हैं l ज्यादा l
आपको बाद में उसकी जानकारी होगी की बैटरी कितना अच्छा है l दोस्तों अक्सर 10 घंटे वाले लैपटॉप कुछ time use करने के बाद 6-5 का बैटरी backup देते है l इसलिए इस point को आप अच्छे से समझकर laptop buy कीजिए l
- Top 5 Marvel Games for Android in Hindi 2020
- Memory/Sd Card कितने Type के होते है ? पूरी जानकारी
- What Is Encrypt Device And Encrypt SD Card In Hindi
5. Screen size and weight :: अगर आपको अपने लैपटॉप को साथ में ले जाना होता है l या कही भी ले जाना वाला काम आप करते हैं तो आप ऐसे में अपने लैपटॉप का screen और weight देखकर ले क्योंकि अगर आपको बाहर ले जाना पड़ता है और आपने ज्यादा भारी laptop buy किया तो problem आपको ही होगी l इसलिए आप 11 inch 13 के laptop buy करे l
और अगर आपको घर पर ही रहकर work करना है तो आपको मैं suggetion दूंगा की आप 14 से 15 के screen size वाला laptop buy करे l आपको ये भी याद रखना है की जितना ज्यादा बड़ा size लेने की सोच रहे हैं l उसका budget भी ज्यादा ही होगा l तो आप हर चीज को देखकर ले l और आप अपने लैपटॉप में LED screen वाला laptop buy करे l
- Protect The Eyes From The Phone And Computer Screen in Hindi
- How To Record Laptop or Computer Screen in Hindi
- Computer के लिए 5 Screen Record करने वाली Software
6. Port Ka Dhayan Rakhe :: एक लैपटॉप में Port कितने जरूरी है बहुत ही जरूरी है क्योंकि मतलब Port से ही आपको अपने पेन ड्राइव दूसरा मोबाइल या फिर other डिवाइस कनेक्ट कर सकते हो और आपके Laptop में जितने Port होंगे उतना फायदेमंद होगा क्योंकि सिंपल है जितने ज्यादा port हो गए इतने ज्यादा डिवाइस आप कनेक्ट कर सकते हो port में एक बात का और ध्यान रखना है, आपको नेक्स्ट जनरेशन में भी USB 3 चल रहा है जो पहले के USB से 10 गुना ज्यादा स्पीड से डाटा ट्रांसफर करती है हो सकता है
7. Music Shaukeen :: अगर आप मूवी के शौकीन है म्यूजिक के शौकीन है तो आप उसमें भी लैपटॉप बहुत बढ़िया Choose कर सकते हैं, अभी बहुत सारे डॉल्बी Sound के साथ लैपटॉप आ रहा है, जिसमें Sound क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है जैसे TV में से आवाज निकलता है वैसे ही लैपटॉप में से आवाज निकलता और ऐसे लैपटॉप खराब महंगा आता है अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो कोई बात नहीं आप सस्ते लैपटॉप ले लो उसके बाद साइड से Sound खरीद सकते हो मार्केट में बहुत सारे सस्ते में अच्छी आवाज वाले Sound मिल भी जाती है
दोस्तों अगर आप इन सभी tips को follow करके अपने लिए laptop buy करते हैं तो मुझे विश्वास है आप अपने लिए एक perfact laptop buy करेंगे l जो आपको आपके work के लिए अच्छा साथ देगा l और आपको कोई problem नही देगा l
Sahi baat hai jarurat ke hisab se liya gaya chiz perfect hota hai…
Thanks for guiding us…
Yes …. Welcome And Keep Visit
Bahut hi badhiya jaankari share ki sir Aapne..
thank you and keep visit
wow very useful knowledge thank you for sharing.
welcome and keep visit